शनिवार, 2 जनवरी 2016

बाडमेर। पैदल यात्रा संघ का कुशल वाटिका में हुआ भव्य स्वागत

बाडमेर। पैदल यात्रा संघ का कुशल वाटिका में हुआ भव्य स्वागत


रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 


बाडमेर । श्री जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन से कुशल वाटिका पैदल यात्रा संघ का कुश वाटिका पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।कुशल वाटिका ट्रस्ट के मंत्री सम्पतराज बोथरा व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी. बोथरा ने बताया कि कुश वाटिका ट्रस्ट की विनती स्वीकार कर प.पू. संघरत्ना ,सज्जनमणि साध्वी षषिप्रभा श्री जी म.सा. आदि ठाणा 10 की निश्रा में मंगलाचरण कर जिनषासन विवहार सेवा गु्रप के तत्वाधान में प्रातः 7.30 बजे आराधना भवन से गाजे-बाजे,बैण्ड,ढोल-नगाडों के साथ हजारों श्रद्वालुओं सहित पैदल यात्रा संघ रवाना हुआ।
IMG 01.jpg दिखाया जा रहा है


पैदल यात्रा संघ में सबसे आगे घुडसवार जैन ध्वज लिए चल रहे थे।उसके बाद परमात्मा का रथ,बैण्ड,श्रावक वर्ग,ढोल वादक,साध्वी मण्डल व हजारों महिलाएं व पुरूष क्रमबद चल रहे थे।पैदल यात्रा संघ का जगह-जगह पर चावलों की रंगोली के साथ स्वागत किया गया।पैदल यात्रा संघ में बैएड की धुन पर व ढोल-नगाडों के साथ हजारों भक्त नाचते-गाते हुए जयकारो के साथ चल रहे थे।

कुश वाटिका ट्रस्ट के प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि पैदल यात्रा संघ आराधना भवन से रवाना होकर प्रताप जी की पोल,करमु जी की गली, महाबार रोड,रेन बसेरा,चोहटन चैराहा होते हुए कुषल बाटिका पहुंचा। कुषल बाटिका पहुंचने पर मुख्य द्वार पर कुषल वाटिका ट्रस्ट मण्डल व कुषल वाटिका महिला परिषद ,कुषल वाटिका युवा परिषद द्वारा सामैया व चावलों से वधाकर धूम-धाम व गर्मजोषी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

प्रथम बार कुषल वाटिका पहुंचने पर गुरूवर्या श्री द्वारा मुनिसुव्रत स्वामी आदि जिन मन्दिरों में दर्षन-वंदन कर मांगलिक श्रवण करवाया गया।कुषल वाटिका में पैदल यात्रा संध के नवकारसी (नाष्ते) की व्यवस्था ट्रस्ट मण्डल द्वारा की गई। पैदल यात्रा संघ में जिनषासन विहार सेवा ग्रुप व कुषल वाटिका मित्र मण्डल के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

पैदल यात्रा संघ कुषल वाटिका पहुंचने के दौरान कुषल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी,मंत्री सम्पतराज बोथरा,कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी.बोथरा,प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड,ट्रस्टी सम्पतराज बोथरा,षान्तिलाल छाजेड,बन्षीधर बोथरा,चम्पालाल छाजेड,रमेष सर्राफ,उदयराज गांधी,खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा,ट्रस्टी बाबूलाल संखलेचा,पवन छाजेड,रमेष धारीवाल,कैलाष हालावाला,जैन श्री संघ के ट्रस्टी राणामल संखलेचा,सम्पतराज लूणिया, एवं रमेष कानासर,पवन संखलेचा,राजू वडेरा,सुनिल छाजेड,कपिल मालू आदि गणमान्य श्रावक उपस्थित थे।

फोटो कैपसन- साध्वी मण्डल को कुषल बाटिका में सामैया कराती हुई कुषल वाटिका महिला परिषद की महिलाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें