जैसलमेर। आॅपरेशन स्माईल के तहत 02 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया
जैसलमेर। श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार चलाये जा रहे आॅपरेशन स्माईल पार्ट 02 के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के निर्देशन में मानव तस्करी यूनिट प्रभारी रतनलाल उप अधीक्षक पुलिस, मय सउनि केवलदास, कानि. शैलेन्द्रसिंह, पठाणाराम, व धर्मदास मय सरकारी वाहन ड्रा. सुशील कुमार द्वारा मलका प्रोल के पास धोबी घाट में कार्य कर रहे बच्चों को मुक्त करवाकर बाल कल्याण जैसलमेर को सुपूर्द किया जाकर बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले मालिकों मुन्ना पुत्र किशन धोबी निवासी सेखुई बाजार पुलिस थाना निम्बुआ नोरंगिया जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश व संतोष कुमार पुत्र श्री किशन धोबी निवासी सेखुई बाजार पुलिस थाना निम्बुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर पुुलिस थाना निम्बुआ नोरंगिया जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश को गिरफतार कर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में प्रकरण दर्ज करवाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें