शनिवार, 2 जनवरी 2016

बाडमेर। युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार आज

बाडमेर। युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार आज

-




विशेषज्ञ देंगे युवाओ को पर्सनलिटी डवलपमेंट के साथ केरियर संबंधित जानकारी।

बाडमेर। बाड़मेर के युवाओ को पर्सनलिटी डवलपमेंट एवं केरियर संबंधित जानकारी देने के लिए ग्रुप  फोर पीपुल्स की ओर से जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल में रविवार को दोपहर 2 बजे युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार का आयोजन होगा।

ग्रुप फोर पीपुल्स के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में युवा सशक्तिकरण,लोकल गवर्नेस केरियर काउंसलिंग, जेंडर स्टटडीज लाइफ स्किल एज्यूकेशन विषयक एक दिवसीय सेमीमार में युवाओ के सर्वागीण विकास एवं केरियर से जुड़े विविध पहलूओ पर मंथन होगा। इस दौरान विशेषज्ञो के बतौर पुलिस उप महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह चौधरी , जालोर के जिला कलक्टर डा.जीतेन्द्र कुमार सोनी, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डा.राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, डा.विकास चैधरी, अयोध्या प्रसाद गौड़, विनोद विटठल, जोगेन्द्रसिंह चौहान , ललित किरी, धनसिंह मौसेरी, आईएएस में  चयनित भगवानाराम, आरएस में चयनित अनिल जैन समेत कई वक्ता शिरकत करेंगे। इधर, शनिवार को अखेदान बारहठ, बाबू भाई शेख, भगवान आकोड़ा, रमेशसिंह इंदा, हितेश मुंदड़ा , ललित छाजेड़, दिग्विजयसिंह , मदनसिंह सिसोदिया, छगनसिंह, धीरज गोटी, दुर्जनसिंह गुडीसर समेत कई युवाओ ने शहर में विभिन्न स्थानो पर सेमीनार के संबंध में जानकारी देते हुए युवाओ को अधिकाधिक तादाद में भागीदारी निभाने की अपील की।
  

छात्राओ ने किया संपर्कः युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार को लेकर उत्साहित महिला महाविद्यालय की छात्राओ के दल ने विभिन्न शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्राओ से संपर्क कर सेमीनार में आमंत्रित किया।छात्राओ के दल में शामिल छात्र संघ पदाधिकारी उषा एवं उमा, करिश्मा भाटी, दिप्ति चैधरी के नेतृत्व में घर-घर संपर्क किया।


युथ आयडियल पुरस्कार रतन भवानी कोः गु्रप फोर पीपुल्स की ओर आयोजित हो रहे सेमीनार के दौरान गत वर्ष बाड़मेर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत युथ आयडियल का पुरस्कार रतन भवानी को 99 बार रक्तदान करने पर दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस विभाग के जाबांज अधिकारीद पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल एवं जवान कंवराराम तथा पूनमचंद, जैसलमेर पुलिस के जवान नारायणसिंह पाउ को भी सम्मानित किया जाएगा।


सरकारी योजनाओ संबंधित साहित्य भी वितरित होगाः सेमीनार में शामिल होने वाले युवाओ को राज्य सरकार की योजनाओ संबंधित सामग्री भी वितरित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें