शनिवार, 2 जनवरी 2016

नागौर युवती को भगाने का मामला दर्ज



नागौर युवती को भगाने का मामला दर्ज


जिले के पीलवा थाने में शनिवार को एक व्यक्ति ने दो जनों के खिलाफ उसकी पुत्री को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है।

एएसआई हरीराम ने बताया कि ग्राम कालेटड़ा निवासी पीडि़त ने मामला दर्ज कराया कि ग्राम भड़सिया निवासी कैलाश व किशनाराम रैगर 20 दिसंबर को उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

,जालोर श्रमदान में भाग लेने वाले संगठन बेनर लेकर अवश्य ही आयें

 

,जालोर श्रमदान में भाग लेने वाले संगठन बेनर लेकर अवश्य ही आयें
जालोर 2 जनवरी - जालोर के प्रसिद्व सुन्देलाव तालाब के लिए रविवार को प्रातः आयोजित होने वाले श्रमदान में भाग लेने वाली सामाजिक संस्थायें एवं स्वयंसेवी संगठन यथा कोशिश कर अपने-अपने बेनर सहित अधिकाधिक संख्या में भाग लेवें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि जालोर का सुन्देलाव तालाब ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक है तथा इसकी स्वच्छता एवं सुन्दरता को बनाये रखने का कार्य सम्पूर्ण नगरवासियों का है इसलिए इस श्रमदान कार्य में न केवल मात्रा प्रशासन ही अग्रणी रहे अपितु प्रत्येक नगरवासी इस सार्वजनिक श्रमदान के कार्य में अपनी अह्म भूमिका निभायें।

उन्होनें नगर की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे रविवार के प्रातः 9.00 बजे से प्रारभ्भ होने वाले श्रमदान कार्य में यथा कोशिश कर अपने संगठन का बेनर अवश्य ही लेकर निर्धारित समय के पूर्व पहुचना सुनिश्चित करें ताकि योजना अनुसार श्रमदान का कार्य श्रैष्ठ ढंग से सम्पन्न हो सकें। उन्होंने नगर के प्रबुद्वलोगों से भी आग्रह किया है वे श्रमदान के इस महापावन कार्य में अपनी-अपनी यथाशक्ति के अनुसार योगदान देने के लिए अवश्य ही पहुचकर श्रमदान करने वालों का उत्साहवर्धन करें।

-----000----

बाड़मेर। कलियुग में सत्संग कना ही सबसे उतम है - संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री

बाड़मेर। कलियुग में सत्संग कना ही सबसे उतम है - संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री 



बाड़मेर। रामस्नेही प्रांगण मंे चल रही श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन शनिवार को रामस्नेही संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री ने कहा कि वर्तमान के भौतिकवादी कलियुग समय में अपने भव को सुधारने के लिए सतसंग ही सबसे उतम साधन है। क्योंकि सत्संग में भाव की जागृति होती है, सत्संग समस्त साधनों का द्वार है इससे अपना जीवन सफल बना सकते है। 

news के लिए चित्र परिणाम

रामस्नेही भक्त राजाराम सर्राफ ने बताया कि कथा के अंतिम दिन कथा व्यास संत डॅा. रामस्वरूप शास्त्री ने कृष्ण वासुदेव उपदेश का प्रसंग बताया। इस पर भजन गायक ने ‘‘मन लागों मेरे राम फकीरेी में ..........’’का भजन गाकर भक्तों को भक्ति रस से सरोकार कर दिया। संत डाॅ. शास्त्री ने कहा कि अंहकारी व्यक्ति कभी भी भक्ति नहीं कर सते है और भक्ति व अंहकार का कई मेल नहीं है। व्यक्ति को हमेशा निर्मल मन रखना चाहिए। तो भगवान भी आपके साथ रहेगें। इस पर संत श्री ने कहा कि निर्मल मन जन सोई जन पावा निम्रल मन भगवान भक्ति के लिए प्रेरित करता रहता है। कथा में 24 गुरूओं का वृतान्त सुनाया और कहा कि परमात्मा की माया सर्वत्र व्याप्त है। परमात्मा की भक्ति करने से मुक्ति संभव है। अन्यथा भक्ति मोह माया में फंसा रहता है। संत ने कहा कि भक्ति को समय न अन्न का अपना नहंी करना चाहिए। इनका सम्मान करना व्यक्ति के उत्थान का प्रतीत है।

संत श्री ने कहा कि ज्ञान विज्ञान और समस्त वेदों का सार आपके सामने सात दिनों से श्रीमद भागवत कथा के माध्यम से आपके समक्ष श्रज्ञवण करवा दिया है। आप सभी प्रभु का स्मरण करते रहे। सर्राफ ने बताया कि कथा के अंत में संत सुखराम महाराज द्वारा किर्तन व भण्डार के संत रमताराम द्वारा आर्शीवचन कहे गए। मनोहरलाल ओम प्रकाश मुथा परिवार द्वारा व्यास पीठ संत डाॅ. रामस्वरूप शास्त्री मण्डार के संत रमताराम, बालोतरा के संत सुखराम केलवा के संत रामशरण, बाडत्रमेर के संत विजयराम, बीकानेर के संत मनमोहनराम का बहुमान किया गया। रामस्नेही रामद्वारा सत्संग मंडल की ओर से मुख्य यजमान ओमप्रकाश मुािा व उनकी पत्नी व पुत्र निखिल मुथा का साफा पहना माल्यार्पण व साल ओढाकर किया गया। बालोतरा के भक्तों द्वारा यजमानेां के राधे कृष्ण की तस्वीर भेंट की गई। तत्पश्चात भागवत जी को सिर पर उठाकर जयकारों के साथ यथा स्थान पहुंचाया गया।

बाड़मेर।सगुन संस्थान की ओर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 7 को,आयोजन को लेकर आयोजित हुई बैठक

बाड़मेर।सगुन संस्थान की ओर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 7 को,आयोजन को लेकर आयोजित हुई बैठक


बाड़मेर।सगुन संस्थान बाड़मेर की बैठक संस्थान कार्यालय में संस्था अध्यक्ष गोविन्द जाटोलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संस्था सचिव अशोक मुण्डोतिया ने बताया कि संस्था की छठी वर्षगांठ पर 7 जनवरी को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय हनुमान मदिर जटिया समाज बाड़मेर के प्रागंण में किया जायेगा। बैठक में प्रतियोगिता आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें चन्दन जाटोल, सुरेश जाटोल, हीराराम खोरवाल, भंवरलाल खोरवाल, किशनलाल गौंसाई, दिलीप खोरवाल, राकेश कुलदीप, हेमराज खोरवाल को मनोनित किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियांे मंे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर तथा शेष विद्यार्थियांे को प्रशंसा पत्र संस्थान कि ओर से दिया जायेगा, फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी है। इस बैठक में उपाध्यक्ष पार्वती जाटोलिया, सचिव अशोक मुण्डोतिया, कोषाध्यक्ष कमोदर प्रसाद मौर्य, संगठन मंत्री गोपालदास बडारिया, प्रचार मंत्री दुर्गाराम गौंसाई, सदस्य जगदीश जाटोलिया, नानकराम मौर्य, चन्दन जाटोल, राकेश कुलदीप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


news के लिए चित्र परिणाम

बाडमेर। पैदल यात्रा संघ का कुशल वाटिका में हुआ भव्य स्वागत

बाडमेर। पैदल यात्रा संघ का कुशल वाटिका में हुआ भव्य स्वागत


रिपोर्ट :- कपिल मालू / बाड़मेर 


बाडमेर । श्री जिन कान्तिसागर सूरि आराधना भवन से कुशल वाटिका पैदल यात्रा संघ का कुश वाटिका पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।कुशल वाटिका ट्रस्ट के मंत्री सम्पतराज बोथरा व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी. बोथरा ने बताया कि कुश वाटिका ट्रस्ट की विनती स्वीकार कर प.पू. संघरत्ना ,सज्जनमणि साध्वी षषिप्रभा श्री जी म.सा. आदि ठाणा 10 की निश्रा में मंगलाचरण कर जिनषासन विवहार सेवा गु्रप के तत्वाधान में प्रातः 7.30 बजे आराधना भवन से गाजे-बाजे,बैण्ड,ढोल-नगाडों के साथ हजारों श्रद्वालुओं सहित पैदल यात्रा संघ रवाना हुआ।
IMG 01.jpg दिखाया जा रहा है


पैदल यात्रा संघ में सबसे आगे घुडसवार जैन ध्वज लिए चल रहे थे।उसके बाद परमात्मा का रथ,बैण्ड,श्रावक वर्ग,ढोल वादक,साध्वी मण्डल व हजारों महिलाएं व पुरूष क्रमबद चल रहे थे।पैदल यात्रा संघ का जगह-जगह पर चावलों की रंगोली के साथ स्वागत किया गया।पैदल यात्रा संघ में बैएड की धुन पर व ढोल-नगाडों के साथ हजारों भक्त नाचते-गाते हुए जयकारो के साथ चल रहे थे।

कुश वाटिका ट्रस्ट के प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि पैदल यात्रा संघ आराधना भवन से रवाना होकर प्रताप जी की पोल,करमु जी की गली, महाबार रोड,रेन बसेरा,चोहटन चैराहा होते हुए कुषल बाटिका पहुंचा। कुषल बाटिका पहुंचने पर मुख्य द्वार पर कुषल वाटिका ट्रस्ट मण्डल व कुषल वाटिका महिला परिषद ,कुषल वाटिका युवा परिषद द्वारा सामैया व चावलों से वधाकर धूम-धाम व गर्मजोषी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

प्रथम बार कुषल वाटिका पहुंचने पर गुरूवर्या श्री द्वारा मुनिसुव्रत स्वामी आदि जिन मन्दिरों में दर्षन-वंदन कर मांगलिक श्रवण करवाया गया।कुषल वाटिका में पैदल यात्रा संध के नवकारसी (नाष्ते) की व्यवस्था ट्रस्ट मण्डल द्वारा की गई। पैदल यात्रा संघ में जिनषासन विहार सेवा ग्रुप व कुषल वाटिका मित्र मण्डल के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

पैदल यात्रा संघ कुषल वाटिका पहुंचने के दौरान कुषल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी,मंत्री सम्पतराज बोथरा,कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी.बोथरा,प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड,ट्रस्टी सम्पतराज बोथरा,षान्तिलाल छाजेड,बन्षीधर बोथरा,चम्पालाल छाजेड,रमेष सर्राफ,उदयराज गांधी,खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा,ट्रस्टी बाबूलाल संखलेचा,पवन छाजेड,रमेष धारीवाल,कैलाष हालावाला,जैन श्री संघ के ट्रस्टी राणामल संखलेचा,सम्पतराज लूणिया, एवं रमेष कानासर,पवन संखलेचा,राजू वडेरा,सुनिल छाजेड,कपिल मालू आदि गणमान्य श्रावक उपस्थित थे।

फोटो कैपसन- साध्वी मण्डल को कुषल बाटिका में सामैया कराती हुई कुषल वाटिका महिला परिषद की महिलाए।

बाड़मेर। विप्र धैनु सुर संत हित, प्रभु अवतार धरते है - लक्ष्मणदास महाराज

बाड़मेर। विप्र धैनु सुर संत हित, प्रभु अवतार धरते है -  लक्ष्मणदास महाराज

बाड़मेर। गोलेच्छा ग्राउण्ड में चल रही शिवकथा में सातवें दिन महाराज लक्ष्मणदास जी ने कहा जो शिवदे्राही है । वह राम को नहीं पा सकते है। भगवान शिवभक्तों पर कृपा हेतु ही लिंग रूप में व्याप्त हुऐ इसी प्रसंग में बारह ज्योति लिंगों की विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया और कहा जब भी किसी भक्त ने भगवान की आराधन कर याद किया। तब षिव प्रकट हुए व भक्तों की प्रसन्नता व जन कल्याण हेतु वहीं स्थित हो गए। प्रभू हमेषा व्रिप, धेनु सुर, नंत के हित ही अवतार धारण करते है। ज्योतिलिंग में महाकाल सोमानाथ, रामेष्वर, मल्लिकार्जुन आदि षिवलिंगों की उत्पति का कारण बताया। रामेष्वर जो राम के इष्ट है वही रामेष्वर है। काषी विष्वनाथ में जो प्राणी अपना देह व्यागता है व प्राणी षिव धाम को प्राप्त हो जाता है। शनिवार को कथा पाण्डाल में भजन गायक सवाई माली द्वारा मधूर भजनों की प्रस्तुती दी गई। गुरू महिमा, मीरा बाई भजनों की प्रस्तुती दी। भजनों पर श्रोता झूम कर नाचने लगें। 



कथा संयोजक दुर्गाषंकर व बाबुलाल ने बताया मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर व श्याम माली, दिपक परमार द्वारा आरती की गई। प्रसादी का लाभ नरेष माली फल वाला ने लिया व गायत्री चैक महिला मण्डल ने उत्साह पूर्व आरती में भाग लिया पाण्डाल संचालन महेष एडवोकेट ने किया। व मंच संचालन उतम शर्मा ने अपना अपना सहयोग दियां षिव पुराण के बाद चार दिवस भक्त चरित्र नाना बाई का माहेरा का पावन प्रसंग झांकी सहित होगा।

बाडमेर। युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार आज

बाडमेर। युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार आज

-




विशेषज्ञ देंगे युवाओ को पर्सनलिटी डवलपमेंट के साथ केरियर संबंधित जानकारी।

बाडमेर। बाड़मेर के युवाओ को पर्सनलिटी डवलपमेंट एवं केरियर संबंधित जानकारी देने के लिए ग्रुप  फोर पीपुल्स की ओर से जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल में रविवार को दोपहर 2 बजे युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार का आयोजन होगा।

ग्रुप फोर पीपुल्स के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में युवा सशक्तिकरण,लोकल गवर्नेस केरियर काउंसलिंग, जेंडर स्टटडीज लाइफ स्किल एज्यूकेशन विषयक एक दिवसीय सेमीमार में युवाओ के सर्वागीण विकास एवं केरियर से जुड़े विविध पहलूओ पर मंथन होगा। इस दौरान विशेषज्ञो के बतौर पुलिस उप महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह चौधरी , जालोर के जिला कलक्टर डा.जीतेन्द्र कुमार सोनी, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डा.राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल, रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, डा.विकास चैधरी, अयोध्या प्रसाद गौड़, विनोद विटठल, जोगेन्द्रसिंह चौहान , ललित किरी, धनसिंह मौसेरी, आईएएस में  चयनित भगवानाराम, आरएस में चयनित अनिल जैन समेत कई वक्ता शिरकत करेंगे। इधर, शनिवार को अखेदान बारहठ, बाबू भाई शेख, भगवान आकोड़ा, रमेशसिंह इंदा, हितेश मुंदड़ा , ललित छाजेड़, दिग्विजयसिंह , मदनसिंह सिसोदिया, छगनसिंह, धीरज गोटी, दुर्जनसिंह गुडीसर समेत कई युवाओ ने शहर में विभिन्न स्थानो पर सेमीनार के संबंध में जानकारी देते हुए युवाओ को अधिकाधिक तादाद में भागीदारी निभाने की अपील की।
  

छात्राओ ने किया संपर्कः युवा राष्ट्रीय धरोहर सेमीनार को लेकर उत्साहित महिला महाविद्यालय की छात्राओ के दल ने विभिन्न शिक्षण संस्थानो में अध्ययनरत छात्राओ से संपर्क कर सेमीनार में आमंत्रित किया।छात्राओ के दल में शामिल छात्र संघ पदाधिकारी उषा एवं उमा, करिश्मा भाटी, दिप्ति चैधरी के नेतृत्व में घर-घर संपर्क किया।


युथ आयडियल पुरस्कार रतन भवानी कोः गु्रप फोर पीपुल्स की ओर आयोजित हो रहे सेमीनार के दौरान गत वर्ष बाड़मेर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत युथ आयडियल का पुरस्कार रतन भवानी को 99 बार रक्तदान करने पर दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस विभाग के जाबांज अधिकारीद पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल एवं जवान कंवराराम तथा पूनमचंद, जैसलमेर पुलिस के जवान नारायणसिंह पाउ को भी सम्मानित किया जाएगा।


सरकारी योजनाओ संबंधित साहित्य भी वितरित होगाः सेमीनार में शामिल होने वाले युवाओ को राज्य सरकार की योजनाओ संबंधित सामग्री भी वितरित की जाएगी।

जैसलमेर। ख्यातनाम फोटोग्राफर स्व. श्री अमृत लाल व्यास की स्मृती दिवस पर श्रद्धांजली दी






जैसलमेर। ख्यातनाम फोटोग्राफर स्व. श्री अमृत लाल व्यास की स्मृती दिवस पर श्रद्धांजली दी


जैसलमेर के ख्यातनाम फोटोग्राफर स्व. श्री अमृतलाल व्यास की पुण्यतिथी के अवसर पर जैसलमेर के जवाहर चिकीत्साल्य में जैसलमेर फोटोग्राफर सोसायटी एवं स्व श्री अमृतलाल स्मृती संस्थान द्वारा बिस्कीट वितरण किये गये। संस्थान के सदस्यो द्वरा चिकीत्साल्य में भर्ती मरीजो व आउटडोर में आये मरिजो को बिस्कीट वितरण किये।

12 ने किया रक्तदान
स्व अमृत लाल व्यास की स्मृती में फोटोग्राफर सोसायटी के सदस्यो द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान की शुरुवात सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास ने रक्तदान करके की। स्व व्सास के परिवार जनो के साथ ही चिकीत्साल्य के डाॅ दामोदर खत्री, कैलास छंगाणी, सहीत पुरे मेडिकल स्टाफ ने सहयोग किया। जैसलमेर राजस्थान पत्रिका के जिला प्रभारी दिपक व्यास , दिलीप चुरा, दामोदर खत्री, आन्नद व्यास, निरज दलाल, चर्चिल व्यास, नदीम अख्तर, राजेन्द्र सिंह, अषोक माली ने रक्तदान किया। इस दोरान सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष शुरेष जोषी, षिवकुमार व्यास, भंवरलाल जोषी, राजन जोषी, अनिल भाग्र्रव, शेतान सिंह, अषोक विषनोई, भोमसिंह, चंद्रप्रकाष, सहित सभी सदस्य उपस्थीत थें।




दी भावभीनी श्रद्धांजली -
जैसलमेर में फोटोग्राफी के शोकिन व विख्यात फोटोग्राफर स्व. अमृतलाल व्यास की स्मृती में स्मृती संस्थान द्वारा सोनार दुर्ग स्थीत विद्यालय में श्रद्धांजली व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैसलमेर पंचायत समिती के प्रधान अमरदीन फकीर क्रार्यक्रम में मुख्य अतिथी, नगर परिष्द सभापती श्रीमती कविता कैलास खत्री ने क्रार्यक्रम की अध्यक्षता की, विषिष्ट अतिथी के रुप में समाज सेवी दिनेष पाल सिंह थे। स्र्वप्रथम सभी दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली दी जिसके बाद सभी ने स्व. अमृतलाल व्यास के चित्र के पर पुष्प माला चढाई, दीप प्रजवलन किया।



सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास ने अमृत लाल व्यास के साथ बिताये समय के अपने अनुभव सांझा किये। वही नगर परिष्द सभापती ने व्यास को एक प्रेरणा का पुंज बताया उन्होने आज के युवाओ को उनसे सिखने को कहा। समाजसेवी दिनेषपाल सिंह ने कहाॅ की स्वर्गीय अमृत लाल जी एक सच्चे व कुषल फोटोग्राफर थे वै किसी का भी फोटो अपनी इच्छा से खेंचते थे जब भी उन्हे कोई फोटो जीनक चेहरा नजर आता तो उसके फोटो खेंचलेते थे, उनके जैसी कट लाईट व बैक लाईट में फोटोग्राफी करने वाला आज तक कोई नही मिला। पंचायत समिती के प्रधान अमरदीन फकीर ने स्व. अमृतलाल व्यास के साथ बिताये समय को बांटा फकीर ने कहाॅ की व्यास जी उनके गुरु रहै है कई बार जब समय मिलता और बात चलती तौ उन्होने ने उन्हे जीवन में दुसरो के काम आने के साथ ही समाज के हर उस आखरी व्यक्ति की सहायता करना बताया। साथ अमरदीन ने बताया की स्व. व्यास एक मात्र व्यक्ति थे जिन्हे उन्हे राजनिती मंे न आकर मुम्बई जा कर फिल्म लाईन में भाग्य आजमाने को कहाॅ।

श्रद्धांजली क्रार्यक्रम में शांतीलाल शर्मा ने अपने अजिज मित्र के साथ बिताये जिवन के प्रसंग सुनाये साथ ही उनके आखरी वक्त तक उनके साथ रहने बारे में बताया। वही अपने साथ फोटोग्राफी के पलो को बताते हुवे जैसलमेर के वरिष्ठ छायाकार जयनारायण भाटिया अपने आप को रोक नही पाये व रौ पडे। क्रार्यक्रम में मुरलीधर खत्री, कैलास जोषी ने अपने अनुभव बाॅंटे। क्रार्यक्रम में राधेष्याम कल्ला, राजेष गोपा, शुभाष व्यास, अषोक व्यास, चर्चिल व्यास, सागर व्यास, यादव पुरोहित, शोरभ व्यास, श्रीमती पदमा व्यास, ज्योतसना कल्ला, नीलम व्यास, सुमन व्यास, कृष्णमय व्यास, सहीत समाज के कई मोजीज लोग व परिवार जन मोजूद थे।

फोटोग्राफी प्रतीयोगिता -
स्व.अमृतलाल व्यास संस्थान द्वारा शोकिया फोटोग्राफर्स के लिये जैसलमेर पर्यटन व संस्कृती विष्य पर एक फोटो प्रतीयोगिता आयोजित की गई थी जिसमें 13 शोकिया फोटोग्राफर ने भाग लिया। जिनमें प्रथम स्थान पर शोरभ गोस्वामी, द्वितीय स्थान पर हिमांषुु भाटिया राज भाटी रहै वही तृतीय स्थान पर श्रीकान्त व्यास रहै। सभी को अतिथीयो द्वारा प्रषंसा पत्र दिये गये। क्रार्यक्रम का संचालन भरत व्यास ने किया व महेष शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

जैसलमेर। आॅपरेशन स्माईल के तहत 02 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

जैसलमेर। आॅपरेशन स्माईल के तहत 02 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया


जैसलमेर। श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार चलाये जा रहे आॅपरेशन स्माईल पार्ट 02 के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के निर्देशन में मानव तस्करी यूनिट प्रभारी रतनलाल उप अधीक्षक पुलिस, मय सउनि केवलदास, कानि. शैलेन्द्रसिंह, पठाणाराम, व धर्मदास मय सरकारी वाहन ड्रा. सुशील कुमार द्वारा मलका प्रोल के पास धोबी घाट में कार्य कर रहे बच्चों को मुक्त करवाकर बाल कल्याण जैसलमेर को सुपूर्द किया जाकर बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले मालिकों मुन्ना पुत्र किशन धोबी निवासी सेखुई बाजार पुलिस थाना निम्बुआ नोरंगिया जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश व संतोष कुमार पुत्र श्री किशन धोबी निवासी सेखुई बाजार पुलिस थाना निम्बुआ नौरंगिया जिला कुशीनगर पुुलिस थाना निम्बुआ नोरंगिया जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश को गिरफतार कर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में प्रकरण दर्ज करवाये।

बाड़मेर। राज्य स्तरीय ग्रामीण पंचायतीराज जूडो खेलकूद प्रतियोगिता (पायका) में बाड़मेर चैम्पियन

बाड़मेर। राज्य स्तरीय ग्रामीण पंचायतीराज जूडो खेलकूद प्रतियोगिता (पायका) में बाड़मेर चैम्पियन




बाड़मेर जुडो के हर पायदान पर चैम्पियन बन रहा है। बाड़मेर के खिलाडि़यों ने राज्य स्तरीय ग्रामीण पंचायतीराज खेलकूद प्रतियोगिता में आठ पदक प्राप्त कर शीर्ष पर रहा। बाड़मेर जूडो खेल के वरिष्ठ कोच भगराज मायला ने बताया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के इंडोर स्टेडियम में 1 से 2 जनवरी 2016 को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में बाड़मेर ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए 4 स्वर्ण, 2 चिल्वर, 2 कास्य पदक प्राप्त कर अपने शीर्ष स्थान को बरकरार रखा। बाड़मेर के लिए 40 किलो भारवर्ग में जमना, 44 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिभा, 65 किलो भारवर्ग में लक्ष्मणसिंह, 70 किलो भारवर्ग में धनसिह ने स्वर्ण, तथा 48 किलो भारवर्ग में नोजी, 42 किलो भारवर्ग में देवेन्द कुमार ने सिल्वर, तथा 57 किलो भारवर्ग में भंवरी व 50 किलो भारवर्ग में मुकेष कुमार ने कास्य पदक प्राप्त किये। खेल प्रषिक्षकों के रूप में खींयाराम कुकणा, पूर्व नेषनल प्लेयर माधव चैधरी ने साथ रहकर इन्हें प्रषिक्षण दिया। स्कूल गेम्स में भी राष्ट स्तर पर चल रही प्रतियोगिता में बाड़मेर के 10 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। यह जानकारी पूर्व जूडो खिलाड़ी तेजाराम हुड्डा ने दी।



स्कूल गेम्स की तरह ही राज्य स्तरीय पायका प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्षन करते हुए 8 पदक प्राप्त कर चैम्पियन बना है। बाड़मेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं इन्हें केवल प्रषिक्षण व संसाधनों की आवष्यकता है। यह दुर्भाग्य की बात है यहा पर राष्टीय प्रतिभाएं होने के बावजूद भी खेल संसाधन उपलब्ध न होना।

भगराज मायला वरिष्ठा जुडो कोच

बाड़मेर में सुथारों का तला व आस पास गांवों में इस खेल के लगाव के देखते हुए यहां पर खेल की सम्पूर्ण संसाधन व खेल सामग्री मुहैया करवाई जानी चाहिए ताकि ये प्रतिभाएं अपना असली प्रदर्षन कर जिले, राज्य व देष का नाम रोषन कर सकें।

अचलाराम चैधरी अध्यक्ष बाड़मेर जुडो संघ

जैसलमेर। 3 से 5 जनवरी को सांसद सुनेंगे ग्रामीणों की जनसमस्याएं

जैसलमेर। 3 से 5 जनवरी को सांसद सुनेंगे ग्रामीणों की जनसमस्याएं


जैसलमेर। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी 3 से 5 जनवरी को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सांसद के निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया कि सांसद 3 जनवरी को जैसलमेर पहुंचने के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। ग्रामीण अंचलों के दौरे में 4 जनवरी को भू, भोपा, नरसिंगो की ढ़ाणी, चेलक, नगराजा, देवड़ा, जोगीदास का गांव, तेजमालता, मोढ़ा, झिनझिनयाली, गुहड़ा, बईया, सिंहड़ार, कौरवा, शोभ तथा 5 जनवरी को लाणेला, भादासर, मोकला, सोनू, रामगढ़, राघवा, सेउवा, रायमला, साधना, नगों की ढ़ाणी, काकाब, नगा, तेजपाला, सुल्ताना, जवाहर नगर, भूरा बाबा मंदिर में ग्रामीणों की जनसमस्याओं से रूबरू होने के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगे ताकि ग्रामीण योजनाओं से लाभंावित हो सके।


news के लिए चित्र परिणाम
निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया कि सांसद के साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरुपसिंह हमीरा, सम मंडल अध्यक्ष शंभूदान भैलाणी व जैसलमेर मंडल अध्यक्ष गैमरसिंह सहित सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भी साथ होंगे। दौरे में सांसद के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित होंगे। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सकेगा।

बाड़मेर। सेतराऊ में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं - इन्टेक बाड़मेर

बाड़मेर। सेतराऊ में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं - इन्टेक बाड़मेर



बाड़मेर। इन्टेक बाड़मेर चेप्टर के संयोजक यशोवर्धन शर्मा, प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह सेतराऊ व अन्य सदस्यों ने सेतराऊ की पहाड़ी पर निर्मित 400 से 500 साल पुराने प्राचीन गढ़ का अवलोकन किया, जिसके निर्माण में किसी भी मसाले का उपयोग नहीं किया गया है। गढ़ से दिखने वाला विहंगम दृश्य अपने आप में अनोखा है। जहां से रामसर, केराड़ू, जूना, जूना पतरासर, जसाई, नीम्बड़ी, चैहटन और वीरातरा की सभी पहाडि़यों को देखा जा सकता है। कई आक्रमणों को झेल चुका यह प्राचीन गढ़ विशाल सेतराऊ जागीर के 70 गांवों का मूल केन्द्र था। गढ़ के नीचे तलहटी में प्राचीन सेतराऊ ग्राम के बसावट के अवशेष मौजूद हैं। प्राचीन लोरटियां, शिलालेख, तलाई, अमर बेल के साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध बजने वाला रेत का धोरा भी सेतराऊ में स्थित है। जो एक अजूबा है। संसार में ऐसा स्थान और कहीं नहीं है। सेतराऊ में डेजर्ट एक्सपेडिशन, डेजर्ट ट्रेकिंग, डेजर्ट स्पोर्ट्स, राॅक क्लाइम्बिंग, डबल ट्रेप शूटिंग आदि व सन राइज व सन सेट का शानदार दृश्य भी देखा जा सकता है। ऐतिहासिक स्थल केराड़ू, धार्मिक स्थल वीरातरा, अन्तर्राष्ट्रीय बोर्डर मुनाबाव व रेडाणा के रण के बीचो-बीच बसा सेतराऊ (रामसर) ट्युरिज्म पैकेज का केन्द्रबिन्दु बन सकता है। स्थानीय स्तर पर पूर्व जागीरदार श्री कल्याणसिंह जी राठौड़ इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं और एक नये गढ़नुमा विशाल भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया है साथ ही सेतराऊ गांव के सौन्दर्यकरण का कार्य भी कर रहे हैं। इन्टेक परिवार के सदस्यों ने पूरा सेतराऊ क्षेत्र का भ्रमण कर इन पर्यटन संभावनाओं को खोजा है और जल्द ही इन्टेक परिवार स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व पर्यटन से जुड़े लोगों को सेतराऊ में आमंत्रित कर इन धरोहरों व पर्यटन संभावनाओं से से रूबरू करवायेगा।


news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। मेजर दलपत शक्ति संगठन धणाऊ मण्डल की कार्यकारिणी गठित

बाड़मेर। मेजर दलपत शक्ति संगठन धणाऊ मण्डल की कार्यकारिणी गठित


बाड़मेर। श्री मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला महामंत्री भवानींसिंह  लाखाणी ने बताया कि जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार के निर्देषानुसार धणाऊ मण्डल की कार्यकारिणी गठित की गई। अध्यक्ष शक्तिसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष जालमसिंह तवंर, अर्जुनसिंह राठौड़, प्रेमसिंह वाघेला, मोहबतसिंह राठौड़, ठाकुरसिंह सोलंकी, महामंत्री हाकमंिसह सोढा, जसवन्तसिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष राणसिंह राठौड़, मंत्री देवीसिंह सौलंकी गिरधरसिंह गोहड़ का तला, मोहनसिंह राठौड़, लागसिंह भाटी, संगठन मंत्री पपुसिंह राठौड़, प्रवक्ता मेघसिंह राठौड़, सहप्रवक्ता विक्रमसिंह धणाउ, प्रचार मंत्री हेमंिसह गोहड़ का तला, प्रचार मंत्री रणवीरसिंह सोलंकी, कार्यलय मंत्री जयसिंह भाटी, सहकार्यालय मंत्री राजूसिंह राठौड़ कार्यकारिणी सदस्य शंकरसिंह सोढा, भोमसिंह गोहड़ का तला, नारायणसिंह राठौड, बाबुंिसह भाटी, श्रवणसिंह धणाउ, घेवरसिह सोलंकी, घेवरंिसह सोढा, रूघंिसह राठौड़, महेन्द्रसिंह सोलंकी, शंकरसिंह वाघेला, प्रतापसिंह सोलंकी को मनोनित किया गया।

news के लिए चित्र परिणाम

जोधपुर। जय भीम युवा दल की अनोखी पहल

जोधपुर। जय भीम युवा दल की अनोखी पहल 


रिपोर्ट :- सुनील दवे 

जोधपुर। नया साल तो हम हर बार मौजमस्ती और आतिसबाजी करके मनाते है।लेकिन इस बार जय भीम युवा दल ने कुछ अलग तरीके से नया साल मनाया।संजय मौसलपुरिया और दिनेश सुखाड़िया ने कुछ नया करने कोशिस की। क्यों न किसी गरीब की भूख मिटा के, उनको सर्दी से बचाने और अनाथआलय में दान करके अपना नया साल मनाया जाये।जय भीम युवा दल के सदस्य दिनेश, संजय, मुकेश, अभिषेक, चन्द्रप्रकाश , सुभास , मुकेश, कपिल, लोकेश इत्यादि ने साथ मिलकर पैसे इक्कठे करके जोधपुर में गरीब लोगो को दान दिया।गरीब लोग जरूरत की वस्तुए पाकर काफी खुश हुए। उनकी ख़ुशी का ठिकाना भी नहीं रहा। अनाथालय जाकर कुछ राशि दान की। इनका कहना हे की अगर हम किसी मदद करते है उससे जो ख़ुशी मिलती है उससे बड़ा कोई अहसास नहीं है।आज की नयी पीढ़ी का मानना है की उच्च-नीच,गरीब-अमिर सब समान है।
IMG-20160102-WA0004.jpg दिखाया जा रहा है

बांसवाड़ा।कपड़ों में छिपा रखे थे 117 "कारतूस"

बांसवाड़ा।कपड़ों में छिपा रखे थे 117 "कारतूस"

सर हम परीक्षा देने आए हैं। कहां है परीक्षा कक्ष? किसी ने राह बताई तो सीधे परीक्षा कक्ष में पहुंच गए और यकायक परीक्षार्थियों की पड़ताल शुरू। कुछ ऎसे ही अंदाज में वर्घमान महावीर कोटा खुला विश्व विद्यालय के दो सदस्यीय जांच दल ने शुक्रवार को गोविन्द गुरू राजकीय महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।
विवि के सहायक आचार्य प्राणाी शास्त्री संदीप हुड्डा एवं सुशील राजपुरोहित सुबह करीब 10:15 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे। कॉलेज प्राचार्य व व्याख्याताओं से नहीं मिलकर दल सदस्यों ने स्वयं को परीक्षार्थी बताया और परीक्षा कक्ष तक पहुंच गए।
वहां उन्होंने बाहर खड़े होकर कुछ देर व्यवस्थाएं देखीं और फिर कक्ष के अंदर एक-एक परीक्षार्थी की जांच की। इस दौरान एक पुरूष्ा परीक्षार्थी के पास एक दो नहीं पूरे 117 पेज निकले, जो उसने वस्त्र में छिपा रखे थे। गौरतलब है कि 20 दिसम्बर से शुरू हुई परीक्षा में अब तक 15 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया है।