जोधपुर। जय भीम युवा दल की अनोखी पहल
जोधपुर। नया साल तो हम हर बार मौजमस्ती और आतिसबाजी करके मनाते है।लेकिन इस बार जय भीम युवा दल ने कुछ अलग तरीके से नया साल मनाया।संजय मौसलपुरिया और दिनेश सुखाड़िया ने कुछ नया करने कोशिस की। क्यों न किसी गरीब की भूख मिटा के, उनको सर्दी से बचाने और अनाथआलय में दान करके अपना नया साल मनाया जाये।जय भीम युवा दल के सदस्य दिनेश, संजय, मुकेश, अभिषेक, चन्द्रप्रकाश , सुभास , मुकेश, कपिल, लोकेश इत्यादि ने साथ मिलकर पैसे इक्कठे करके जोधपुर में गरीब लोगो को दान दिया।गरीब लोग जरूरत की वस्तुए पाकर काफी खुश हुए। उनकी ख़ुशी का ठिकाना भी नहीं रहा। अनाथालय जाकर कुछ राशि दान की। इनका कहना हे की अगर हम किसी मदद करते है उससे जो ख़ुशी मिलती है उससे बड़ा कोई अहसास नहीं है।आज की नयी पीढ़ी का मानना है की उच्च-नीच,गरीब-अमिर सब समान है।
रिपोर्ट :- सुनील दवे
जोधपुर। नया साल तो हम हर बार मौजमस्ती और आतिसबाजी करके मनाते है।लेकिन इस बार जय भीम युवा दल ने कुछ अलग तरीके से नया साल मनाया।संजय मौसलपुरिया और दिनेश सुखाड़िया ने कुछ नया करने कोशिस की। क्यों न किसी गरीब की भूख मिटा के, उनको सर्दी से बचाने और अनाथआलय में दान करके अपना नया साल मनाया जाये।जय भीम युवा दल के सदस्य दिनेश, संजय, मुकेश, अभिषेक, चन्द्रप्रकाश , सुभास , मुकेश, कपिल, लोकेश इत्यादि ने साथ मिलकर पैसे इक्कठे करके जोधपुर में गरीब लोगो को दान दिया।गरीब लोग जरूरत की वस्तुए पाकर काफी खुश हुए। उनकी ख़ुशी का ठिकाना भी नहीं रहा। अनाथालय जाकर कुछ राशि दान की। इनका कहना हे की अगर हम किसी मदद करते है उससे जो ख़ुशी मिलती है उससे बड़ा कोई अहसास नहीं है।आज की नयी पीढ़ी का मानना है की उच्च-नीच,गरीब-अमिर सब समान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें