बांसवाड़ा।कपड़ों में छिपा रखे थे 117 "कारतूस"
सर हम परीक्षा देने आए हैं। कहां है परीक्षा कक्ष? किसी ने राह बताई तो सीधे परीक्षा कक्ष में पहुंच गए और यकायक परीक्षार्थियों की पड़ताल शुरू। कुछ ऎसे ही अंदाज में वर्घमान महावीर कोटा खुला विश्व विद्यालय के दो सदस्यीय जांच दल ने शुक्रवार को गोविन्द गुरू राजकीय महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।
विवि के सहायक आचार्य प्राणाी शास्त्री संदीप हुड्डा एवं सुशील राजपुरोहित सुबह करीब 10:15 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे। कॉलेज प्राचार्य व व्याख्याताओं से नहीं मिलकर दल सदस्यों ने स्वयं को परीक्षार्थी बताया और परीक्षा कक्ष तक पहुंच गए।
वहां उन्होंने बाहर खड़े होकर कुछ देर व्यवस्थाएं देखीं और फिर कक्ष के अंदर एक-एक परीक्षार्थी की जांच की। इस दौरान एक पुरूष्ा परीक्षार्थी के पास एक दो नहीं पूरे 117 पेज निकले, जो उसने वस्त्र में छिपा रखे थे। गौरतलब है कि 20 दिसम्बर से शुरू हुई परीक्षा में अब तक 15 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया है।
सर हम परीक्षा देने आए हैं। कहां है परीक्षा कक्ष? किसी ने राह बताई तो सीधे परीक्षा कक्ष में पहुंच गए और यकायक परीक्षार्थियों की पड़ताल शुरू। कुछ ऎसे ही अंदाज में वर्घमान महावीर कोटा खुला विश्व विद्यालय के दो सदस्यीय जांच दल ने शुक्रवार को गोविन्द गुरू राजकीय महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।
विवि के सहायक आचार्य प्राणाी शास्त्री संदीप हुड्डा एवं सुशील राजपुरोहित सुबह करीब 10:15 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे। कॉलेज प्राचार्य व व्याख्याताओं से नहीं मिलकर दल सदस्यों ने स्वयं को परीक्षार्थी बताया और परीक्षा कक्ष तक पहुंच गए।
वहां उन्होंने बाहर खड़े होकर कुछ देर व्यवस्थाएं देखीं और फिर कक्ष के अंदर एक-एक परीक्षार्थी की जांच की। इस दौरान एक पुरूष्ा परीक्षार्थी के पास एक दो नहीं पूरे 117 पेज निकले, जो उसने वस्त्र में छिपा रखे थे। गौरतलब है कि 20 दिसम्बर से शुरू हुई परीक्षा में अब तक 15 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें