जैसलमेर। 3 से 5 जनवरी को सांसद सुनेंगे ग्रामीणों की जनसमस्याएं
जैसलमेर। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी 3 से 5 जनवरी को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सांसद के निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया कि सांसद 3 जनवरी को जैसलमेर पहुंचने के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। ग्रामीण अंचलों के दौरे में 4 जनवरी को भू, भोपा, नरसिंगो की ढ़ाणी, चेलक, नगराजा, देवड़ा, जोगीदास का गांव, तेजमालता, मोढ़ा, झिनझिनयाली, गुहड़ा, बईया, सिंहड़ार, कौरवा, शोभ तथा 5 जनवरी को लाणेला, भादासर, मोकला, सोनू, रामगढ़, राघवा, सेउवा, रायमला, साधना, नगों की ढ़ाणी, काकाब, नगा, तेजपाला, सुल्ताना, जवाहर नगर, भूरा बाबा मंदिर में ग्रामीणों की जनसमस्याओं से रूबरू होने के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगे ताकि ग्रामीण योजनाओं से लाभंावित हो सके।
निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया कि सांसद के साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरुपसिंह हमीरा, सम मंडल अध्यक्ष शंभूदान भैलाणी व जैसलमेर मंडल अध्यक्ष गैमरसिंह सहित सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भी साथ होंगे। दौरे में सांसद के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित होंगे। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सकेगा।
जैसलमेर। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी 3 से 5 जनवरी को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सांसद के निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया कि सांसद 3 जनवरी को जैसलमेर पहुंचने के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। ग्रामीण अंचलों के दौरे में 4 जनवरी को भू, भोपा, नरसिंगो की ढ़ाणी, चेलक, नगराजा, देवड़ा, जोगीदास का गांव, तेजमालता, मोढ़ा, झिनझिनयाली, गुहड़ा, बईया, सिंहड़ार, कौरवा, शोभ तथा 5 जनवरी को लाणेला, भादासर, मोकला, सोनू, रामगढ़, राघवा, सेउवा, रायमला, साधना, नगों की ढ़ाणी, काकाब, नगा, तेजपाला, सुल्ताना, जवाहर नगर, भूरा बाबा मंदिर में ग्रामीणों की जनसमस्याओं से रूबरू होने के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगे ताकि ग्रामीण योजनाओं से लाभंावित हो सके।
निजी प्रवक्ता अरुण पुरोहित ने बताया कि सांसद के साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरुपसिंह हमीरा, सम मंडल अध्यक्ष शंभूदान भैलाणी व जैसलमेर मंडल अध्यक्ष गैमरसिंह सहित सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भी साथ होंगे। दौरे में सांसद के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित होंगे। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें