रविवार, 13 दिसंबर 2015

जोधपुर लाखों के जेवर उड़ा रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन



जोधपुर लाखों के जेवर उड़ा रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन


रुपए लेकर शादी करने के बाद दुल्हन के आभूषण, रुपए तथा अन्य सामान लेकर भागने का एक और मामला सामने आया है। माता का थान मंदिर वाला बेरा क्षेत्र में एेसी ही एक दुल्हन शादी के नौ महीने बाद पीहर वालों की तबीयत खराब होने के बहाने ढाई लाख रुपए, दस तोला सोना व चांदी के आभूषण उड़ा रफूचक्कर हो गई और बन गई जोधपुर की लुटेरी दुल्हन। पीडि़त पति ने अदालत का द्वार खटखटाकर ठगी व चोरी का मामला दर्ज कराया।

पुलिस के अनुसार मंदिर वाला बेरा निवासी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह माली ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के जरिए इंदौर की कला जाम्बेकर पुत्री शोभाराम, शोभाराम, मां कावेरी, उदयपुर में गोगुंदा निवासी तोलसिंह राजपुरोहित, उसकी पत्नी राधा, सोमेसर निवासी विजय सिंह व श्रवण सिंह अन्य के खिलाफ सोची समझी के तहत धोखाधड़ी तथा चोरी करके आभूषण और नगदी ले जाने का मामला दर्ज कराया है। एएसआई प्रभुदयाल को जांच सौंपी गई है।

आरोप है कि शादी से पहले वह पाली जिले की राणी तहसील में सोमेसर सेपटावास में ट्रैक्टर चलाता था। उसकी पहचान सोमेसर निवासी विजयसिंह व श्रवण सिंह से हुई थी। दोनों ने इंदौर की एक निर्धन परिवार की युवती से पहचान होने तथा शादी करवाने का विश्वास दिलाया। तब दोनों युवती के माता-पिता को लेकर जोधपुर स्थित युवक के घर आए और शादी की बात तय की।

दोनों में रिश्ता मंजूर कर लिया। युवती के पिता ने कहा कि गांव में कुछ लोगों से उसने दो लाख रुपए उधार ले रखे हैं। यह राशि चुकाए बिना वे लोग शादी होने नहीं देंगे। दो लाख रुपए देने पर जल्द शादी करा देंगे। बातों में आकर धर्मेन्द्र के पिता ने श्रवण व विजय को दो लाख रुपए दे दिए।

11 मार्च को धर्मेन्द्र की शादी कला जाम्बेकर से उम्मेद चौक गोल नाडी स्थित आर्य समाज मंदिर में करवा दी गई। वह यहां आकर रहने लगी। शादी के एक-दो दिन बाद ही उसने माता-पिता की आर्थिक हालत खराब बताते हुए 51 हजार रुपए की आवश्यकता जताई। पहले तो पति ने देने से इनकार कर दिया, लेकिन जिद करने पर 38 हजार रुपए की व्यवस्था की।

पत्नी के झांसे में आकर उसने यह राशि कथित भांजे विकास चौहान के बैंक खाते में जमा करवा दी। इसके बाद भी वह समय-समय पर रुपए मांगने लगी।

आखिरकार गत दिनों वह 13 हजार रुपए, दस तोला सोना व चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो गई। पता लगाने पर सामने आया कि उसने पहले से जयपुर में एक शादी कर रखी है और एक पुत्री भी है।

शिवपुरी।6 साल की मासूम बेटी से पिता ने किया RAPE, चिल्लाने पर मां ने छुड़ाया



शिवपुरी।6 साल की मासूम बेटी से पिता ने किया RAPE, चिल्लाने पर मां ने छुड़ाया


मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के अनुविभागीय मुख्यालय करैरा में शनिवार रात एक सौतेले पिता द्वारा अपनी मासूम पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बीच बच्ची के चिल्लाने पर उसकी मां जग गई और उसने बच्ची को छुड़ाया। इस बीच आरोपी सौतेला पिता मौके से भाग गया।

पीड़िता की मां ने रविवार को थाने पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मां-बेटी एक कमरे में सो रही थी और आरोपी पिता साबिर खान अलग कमरे में था। मध्यरात्रि सौतेले पिता ने 6 वर्षीय बच्ची को सोते से उठाया और अपने कमरे मे ले जाकर दुष्कर्म किया।

इस दौरान बच्ची के चिल्लाने पर मां जग गई और उसने मासूम बच्ची को छुड़ाया। पुलिस इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सौतेले पिता की तलाश कर रही है।

जैसलमेर,ग्राम पंचायत काणौद मेें हुआ रात्रि चैपाल का आयोजन



जैसलमेर,ग्राम पंचायत काणौद मेें हुआ रात्रि चैपाल का आयोजन

जिला कलक्टर षर्मा हुए ग्रामीणजनों से रूबरू

ग्राम पंचायत को शीघ्र शतप्रतिषत शौचमुक्त करने के दिए निर्देष




जैसलमेर, 13 दिसम्बर/मरुस्थलीय जैसलमेंर जिलें की ग्राम पंचायत काणौद में शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने ग्रामीणजनों की समस्याएॅं सुनी एवं मौके पर ही मौझूद विभिन्न विभागों के अधिकारीगण को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान कियें गये। ग्राम्य लोगों ने अपनी -अपनी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर चैपाल में कुल 15 प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर को पेष किए तो इस पर जिला कलक्टर ने एक-एक प्रार्थना-पत्र पर व्यक्तिषः कार्यवाही करते हुए संबंधित विभागें अधिकारीगण को इसका तत्काल निस्तारण करवाने के निर्देष प्रदान किए। जिला कलक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को इस संबंध में बताया कि परिवादियों द्वारा प्रस्तुत की गई इन परिवेदनाओं का मुख्यालय स्तर पर सुगम पोर्टल पर दर्ज करवाया जाकर इस हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने का प्रावधान किया गया हैं।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस विभाग से संबंधित यदि कोई परिवेदना हो तो मुझे अथवा संबंधित ग्राम पंचायत के निकटतक थाना में दर्ज करवाने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों से रात्री कालीन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही पुलिस गष्त के बारे में जानकारी ली।

काणौद ग्राम में रात्रि चैपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार , तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गुर्जर, उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ़ बनवारीलाल जाखड़ , विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थें।

रात्रि चैपाल के अवसर पर जिला कलक्टर श्री षर्मा ने उपस्थित ग्रामीणजनों को राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आव्हन किया तथा स्व्च्छता अभियान की महता के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए काणौद ग्राम में 1200 परिवारों में से अब तक 430 घरों में ही शौचालय बन पाए हैं इसे गंभीरता से लेते हुए विकास अधिकारी को निर्देष दिए कि वे खुले में षौच न कर ग्राम पंचायत काणौद जल्द शौचमुक्त किए जाने की दृष्टि से यहां के वांसिदो को अपने अपने घरो मे समय रहते शत-प्रतिषत षौचालय बनाने पर विषेष जोर दिया।

चैपाल के अवसर पर काणौद ग्रामीणजनों नेे पेयजल समस्या , ढीले बिजली के तारों को सुचारु कराने तथा आबादी भूमि क्षेत्र का विस्तार करने की जिला कलक्टर श्री शर्मा के समक्ष मांग रखी तो जिला कलक्टर ने उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही करने को कहा।

आबादी भूमि क्षेत्र को बढ़ाए जाने बाबत में उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने बताया कि राज्य सरकार के नोम्र्स के अनुसार आबादी भूमि बढ़ाए जाने का प्रावधान हैं।

इस अवसर पर सहायक निदेषक डाॅ. बृजलाल मीणा ने उपस्थित ग्रामीणजनों से अनुरोध किया कि प्रत्येक व्यक्ति का आधार का नामांकन करवाना नितांत आवष्यक हैं। उन्होंने भामाषाह एवं आधार का नामांकन करवाने पर विषेष जोर देते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपना आधार का नामांकन करवा लिया हैं वे भामाषाह प्लेटफार्म पर सीडिंग कार्य भी शीघ्र करवाए ताकि राज्य सरकार द्वारा जो लाभार्थियों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं वह उन्हें सहजता से प्राप्त हो सकें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने पालनहार योजना के बारे में तथा रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली , जिला षिक्षा अधिकारी ने जिले की ष्षैक्षणिक गतिविधियां तथा श्रम कल्याण एवं रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप सिंह चारण ने विभिन्न श्रम एवं रोजगार कल्याणकारी योजनओे के बारे मे ग्रामीण जनो को अवगत कराया। रात्रि चैपाल का सफल संचालन डाॅ बृजलाल मीणा ने किया। चैपाल के दौरान काणोद के अच्छी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।

---000---

मुख्यमंत्री संभावित यात्रा के लिए दो प्रकोष्ठ गठित

जैसलमेर, 13 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की संभावित जैसलमेर यात्रा के मध्यनजर यात्राओं व समस्त व्यवस्थाओं के साथ ही विभिन्न व्यक्तियों अथवा संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन व प्रार्थना पत्र आदि की सूचनाओं के संकलन के लिए प्रकोष्ठ का गठन किया है।

आदेषानुसार यात्राओ व समस्त व्यवस्थाओं के लिए गठित प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उपनिवेषन उपायुक्त रामचंद्र मीना प्रभारी अधिकारी लक्ष्मणसिंह, जिला आबकारी अधिकारी मुकेष देवपरा, विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादूराम विष्नोई भी जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम सदस्य होंगे। आदेष के तदत ही ज्ञापन प्रकोष्ठ मे सहायक निदेषन सांख्यिकी डाॅ बृजलाल मीणा नोडल अधिकारी होंगे। इसमें जिला के सूचना अधिकारी नवीन माथुर, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी हरीषंकर अग्रवाल भी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोग्रामर जय श्री सदस्य रहेगी।

---000---

वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर

प्रर्दषनी का अयोजन गुरुवार 17 दिसंबर को

जैसलमेर, 13 दिसम्बर/वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे जिला प्रषासन एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के तत्वाधान मे 17 दिसंबर गुरुवार को प्रातः 11ः30 बजे जिला परिषद कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार मे एक जिला स्तरीय प्रदर्षनी का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने बताया कि पूर्व मे यह प्रदर्षनी 14 दिसंबर सोमवार को आयोजन होनी थी चूंकि राज्य सरकार के निर्देषानुसार अब यह प्रदर्षनी 17 दिसंबर को आयोजित होगी। उन्होंने नगर के जन प्रतिनिधियों मीडियाकर्मियों तथा आमजन से अपेक्षा कि है कि वे इस प्रदर्षनी के अवलोकनार्थ नियत तिथि को अवष्य ही पहुॅंचे।

---000---





बाड़मेर सरपंच संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

बाड़मेर सरपंच संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार


राजस्थान सरकार ने सरपंच संघ की मांगों को मानते हुए जयपुर राजपथ पर आयोजित अपने कार्यक्रम में राहत देने वाली घोषणाएं की है सरपंच संघ ने सरकार के टेंडर प्रणाली खत्म करने की घोषणा का स्वागत करता है। साथ ही बार बार होने वाली आॅडिट से भी राहत मिलेगी। वर्ष में एक ही बार आॅडिट होगी।

ग्रामीण कार्य योजना नीति 2015 में जब तक सुधार नहीं हो जाता तब तक ग्रामीण कार्य योजना नीति 2015 के अनुसार कार्य जारी रहेगें। राज्य सरकार के पूर्व आष्वासनों के अनुसार ग्राम विकास के लिए जरूरी कदम उठाते हुए घोषणाओं का सरपंच संघ बाड़मेर ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए मिठाई बांटकर खुषी जताई। इस मौके पर सरंपच संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष उगमसिंह राणीगाव, आसुराम बैरड़ उपाध्यक्ष, साकर खां महामंत्री, नाथूराम जांगिड़, ग्रामसेवक संघ के अध्यक्ष तनदान, हनुमान बेनिवाल बायतु, मोहमद खां दूदाबेरी, मगराज हाथीतला, नरपतसिंह अराबा, लाधूराम,करणसिंह, इस्माईल खां, मानाराम बाछड़ाउ, आईदानराम सेंवर, मनोहर सिंह, देवाराम जाणी, लाधूराम विष्नोई, सच्चू खां, सहित ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए मिठार्द बांटकर खुषी जाहिर की।

बाड़मेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ

बाड़मेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ


बाड़मेर  रविवार से नगरपालिका क्षेत्र सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में अल्प एवं कमजोर वर्ग के लोगों को भी अस्पतालों में भी बेहतर उपचार सुविधा मिलनी शुरु हो गई है। रविवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकश विश्नोई ने भामाशाह स्वास्थ्य केंद्र का  शुभारम्भ किया। इस वसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया सहित कई अधिकारी उपस्थित थे ,इस योजना में पहला मरीज रामाराम  रजिस्टर्ड किया ,आज छ मरीजों को रजिस्टर्ड किया गया ,बिष्ट ने बताया की राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई भामाशाह बीमा योजना के तहत सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में गंभीर रोगों के उपचार में सुविधा मिलेगी। योजना की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है। आनलाइन प्रक्रिया को लेकर राजकीय अस्पताल बाड़मेर बालोतरा और समदड़ी में  के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंं कंप्यूटर एक खिड़की लगाई गई है। इसके लिए एक मार्गदर्शक की नियुक्त किया गया है।

प्रभारी डॉ. बिष्ट  ने बताया कि मरीज के उपचार के 21 दिन बाद सीधे ही चिकित्सा संस्थान को उपचार का खर्चा प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकार ने 1715 बीमाररियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 1545 बीमारियों का निजी चिकित्सालयों में एवं 170 बीमारियों का उपचार केवल सरकारी अस्पतालों में उपचार मिलेगा।

राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन से की तुलना, गिनाई उपलब्धियां

राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन से की तुलना, गिनाई उपलब्धियां


जयपुर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अपने दो साल के शासनकाल की पूर्व कांग्रेस सरकार से तुलना करते हुए प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की तथा कई अन्य योजनाओं की घोषणा कर प्रदेशवासियों को सौगात प्रदान की।
राजे राज्य सरकार के शासनकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि हमने दो साल के दौरान प्रदेश के राजमार्ग एवं जिला सड़कों के विकास के लिए तीन हजार करोड़ रुपये खर्च कर चार हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार ने अपने दो साल के शासनकाल में एक हजार करोड़ रुपये खर्च कर 2200 किलोमीटर ही सड़कों का निर्माण करवाया था।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की 1500 और ढाणियों को सड़कों से जोडऩे की मंजूरी मिल चुकी है तथा अनूपगढ़ क्षेत्र की लिंक रोड़ भी 293 करोड रुपये के विकास कार्यो में शामिल है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य के सात जिलों में मेडिकल कॉलेज , नागौर में कृषि विश्वविद्यालय तथा दो जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज तथा मूकबघिरों के लिए कॉलेज खोलने का एलान किया।
इसके अलावा गैर संगठित श्रमिकों के लिए आवास , स्वास्थ्य , जीवन सुरक्षा संबंधी योजनाओं की घोषणा करते हुए प्रदेश में कुशल , अर्द्धकुशल एवं अकुशल श्रमिकों के लिए एक जनवरी 2016 से न्यूनतम मजदूरी बढाने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज से लागू की गई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 68 लाख परिवारों को साधारण बीमारी के लिए तीस हजार रुपये तथा गंभीर रोग के उपचार के लिए तीन लाख रुपये तक की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा राज्य में मानव अंग प्रत्यारोपण का कार्य भी शुरु हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2013 में पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा आर्थिक जर्जर हालत में प्रदेश की बागडोर हमें सौंपी थी और हमने इसे चुनौती मानते हुए स्वीकार कर अपना कार्य शुरु किया।
राजे ने कहा कि आर्थिक संकट का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि विद्युत कम्पनियों का कर्जभार 70 हजार करोड रुपये से भी ज्यादा था। इन कम्पनियों को घाटे से उबारने के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जबकि पूर्व सरकार ने पांच साल के दौरान चार हजार करोड़ रुपये की ही मदद दी थी।

जयपुर राजस्थान भाजपा सरकार की जागीर नहीं जो हिसाब न पूछा जाए: गहलोत



जयपुर राजस्थान भाजपा सरकार की जागीर नहीं जो हिसाब न पूछा जाए: गहलोत 

राज्य सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दो साल पूरा होने के मौके पर जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनपथ के मंच से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आढ़े हाथों लिया, वहीँ ठीक इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने भी राजे पर पलटवार करने में देर नहीं लगाई।



गहलोत ने जनपथ पर हुए समारोह के ठीक बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राजे और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा।



पूर्ववर्ती सरकार के मौजूदा सरकार से हिसाब मांगने पर सीएम राजे के बयान पर गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान कोई भाजपा सरकार की जागीर नहीं है जो उनसे कोई हिसाब न पूछ सके। सरकार का यह जश्न जनता की गाढ़ी कमाई से मनाया जा रहा है लिहाज़ा प्रदेश की जनता को सरकार से सभी कुछ जानने का अधिकार है। गहलोत ने कहा कि जनता सरकारी पैसो के दुरूपयोग के बारे में जानना चाहती है।







गहलोत ने कहा कि मोरिशियस से पैसे के लेन-देन वाले मामले में अभी तक सरकार ने किसी तरह का ब्यौरा नहीं दिया। इतने बढे घोटाले हुए लेकिन बेशर्मी के साथ अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया।



उन्होंने कहा कि राजस्थान का किसान परेशान है, उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं मिल रहा है, थानो में खाद बिक रही है। सरकार का अभी तक बाड़मेर में रिफाइनरी पर कोई जवाब नहीं आया। रिफायनरी का काम कब शुरू होगा किसी को पता नहीं। मेट्रो के सेकंड फेज़ का कोई अता-पता नहीं।



गहलोत ने सीएम राजे पर कटाक्ष के लहज़े में कहा कि अभी वसुंधरा राजे का प्लेन हवा में है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर रिसर्जेंट राजस्थान नहीं भी होता तब भी इतना इन्वेस्टमेंट आ जाता।







उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य और शिक्षा का बुरा हाल है। 20 हज़ार किलोमीटर की सड़कें महज़ जुमला साबित हो रही हैं।



राजस्थान में एनसीआरब के आंकड़ो के अनुसार अपराध की सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद प्रदेश में मासूम छोटी-छोटी बच्चियों से रेप की घटनाएं हो रही हैं।



पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी की मांग कर रहे पूर्व विधायक गुरुशरण छाबरा की मौत सरकार की संवेदनहीनता के परिचायक है।वसुंधरा सरकार को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी होगी।



उन्होंने कहा कि करप्शन को बढ़ावा देना ज़ीरो टोलरन्स नहीं है फिर भी मुख्यमंत्री इस बात को दोहराती है। खान विभाग में हुआ घोटाला मुख्यमंत्री की जानकारी में था। लेकिन इस मामले में हुई गिरफ्तारी महज़ बली का बकरा साबित होने जैसी है।







गहलोत ने कहा कि चौंकाने वाली बात तो यह है कि राजस्थान में इतने बड़े दर्ज़े के घोटाले पर प्रधानमंत्री ने चुप्पी साधी हुई है। वसुंधरा मॉडल एक नया देश में बन गया। उन्होंने कहा कि इस मॉडल का केंद्र सरकार प्रयोग करे, हो सकता है ये मॉडल उनके लिए मुफीद साबित हो। इस मॉडल से क्या पता काला धन वापस आ जाए।



गहलोत ने कहा कि गृह मंत्री के रहते कटारिया ने मंत्रालय की धज्जिया उड़ाई है। प्रदेश में अपराध बढ़ा है। कुख्यात अपराधी आनंदपाल फरार हो गया फिर भी पुलिस को शाबाशी दी जा रही है। कटारिया को इस्तीफा दे देना चाहिए।

जयपुर सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर बोले शाह, राजस्थान में सत्ता एवं संगठन के तालमेल से हुआ विकास



जयपुर सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर बोले शाह, राजस्थान में सत्ता एवं संगठन के तालमेल से हुआ विकास

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राजस्थान में संगठन एवं सरकार के बीच अच्छे तालमेल के चलते यहां विकास के कई आयाम स्थापित किए गए है और इन्हें देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस वर्षो तक दूर दूर तक दिखाई नहीं देगी।



शाह राजस्थान सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा, नगर निकाय एवं पंचायती राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली अपार सफलता को देखने से लगता है कि प्रदेश में संगठन एवं सरकार चुस्त एवं दुरुस्त चल रही है इसी कारण प्रदेश की जनता ने भाजपा को बार बार जनादेश दिया है।



उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार कई बार बनी है लेकिन इस बार केन्द्र एवं राजस्थान में भाजपा की सरकार है इसलिए प्रदेश में विकास के अधिक अवसर मिलेंगे और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाकर विकास को गति दे रही है।



उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश में विकास की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास देखने से लगता है कि गत दो सालों में हुए विकास कार्य पिछले पचास वर्षो में भी नहीं हो पाए थे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक बात से मैं भी सहमत हूं कि भाजपा शासनकाल में उन्हें घोटाले एवं भष्ट्राचार देखने को नहीं मिला।



उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार के अभियानों एवं नीतियों को लागू करने में उदाहरण प्रस्तुत किया है और गांव गांव के लोंगो तक परिश्रम कर योजनाएं एवं अभियानों को पहुंचाया है।



शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए आपदा प्रबंधन में मदद करने के लिए पचास प्रतिशत नुकसान होने की शर्त में परिवर्तन कर 33 प्रतिशत किया जिससे 70 प्रतिशत अधिक किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा मिला। इसके अलावा किसानों के लिए 75 हजार करोड रुपये की सिंचाई योजनाओं को मंजूरी दी है तथा किसानों को भूमि स्वास्थ्य कार्ड वितरण किए गए है जिससे किसानों को जमीन की आवश्यकतानुसार खाद बीज देकर अधिक उत्पादन मिलेगा।



शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार गांव के गरीब एवं किसान को केन्द्र बिन्दु मानकर योजना बनाती है जिसमें मुद्रा बैंक योजना के तहत बेरोजगारों को रोजगार लगाने के लिए दस हजार रुपये से लेकर दस लाख रुपये तक बिना गारंटी के कर्ज दिया जाएगा तथा दीनदयाल विद्युत योजना के तहत 24 घंटे घरेलू विद्युत आपूर्ति की जाएगी और अब गुजरात की तरह राजस्थान में लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।



उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के कारण अब कोई सेना के जवान का सिर काटकर नहीं ले जा सकेगा। केन्द्र सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर भी अच्छा कार्य किया है और कई प्रोत्साहन नीतियां लागू की है। देश में बनने वाले स्मार्ट शहरों में से चार राजस्थान के होंगे तथा देश में पंचायत दिवस मनाकर करीब 22 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है।



इस मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि राज्य सरकार दो साल पहले जो सपने लेकर चली थी वह साकार हो रहे है और इस अवसर पर कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इसके लिए राज्य सरकार बधाई के योग्य है ।



उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में भारत को शक्तिशाली देश के रुप में स्थापित किया है। समारोह में केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री सांवरलाल जाट , सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिह राठौड़ एवं पंचायती राज मंत्री निहालचंद , सांसद एवं पार्टी के अनेक नेता उपस्थित थे।

नई दिल्ली।बड़ी खबर: केयर्न इंडिया ने की राजस्थान ब्लॉक्स में 72 करोड़ डॉलर निवेश की घोषणा



नई दिल्ली।बड़ी खबर: केयर्न इंडिया ने की राजस्थान ब्लॉक्स में 72 करोड़ डॉलर निवेश की घोषणा

राज्य की वसुंधरा सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दो साल पूरा होने के जश्न के बीच प्रदेश को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। केयर्न इंडिया ने उन्नत तकनीक के ज़रिए राजस्थान ब्लॉक में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए 72 करोड़ डॉलर के निवेश से दुनिया के सबसे बड़े इनहैंस्ड ऑयल रिकवरी (ईओआर) कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।



निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्खनन और उत्पादक कंपनी केयर्न इस ईओआर कार्यक्रम के तहत राजस्थान के बाड़मेर स्थित मंगला तेल एवं गैस क्षेत्र के ईओआर के लिए 52 करोड़ डॉलर और भाग्यम में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। केयर्न कंपनी की ये अब तक की सबसे सबसे बड़ी योजना है।



इसके अंतर्गत वर्ष 2016 तक 100 ऐप्रेजल कुओं और 350 डेवलपमेंट कुओं का काम पूरा किया जाएगा। वर्तमान में मंगला में ईओआर की पायलट परियोजना चल रही है।







कंपनी का कहना है कि वर्ष 2004 में मंगला तेल एवं गैस क्षेत्र की खोज की गई और तब से लगातार बढ़ते हुए इस वित्त वर्ष में देश के कुल कच्चा तेल उत्पादन में उसके राजस्थान ब्लॉक की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत पर पहुंच गई है।



कंपनी अधिकारियों का कहना है कि पॉलीमर फ्लडिंग तकनीक के जरिये ईओआर के तहत पुराने या आरक्षित कुओं से तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी की जा रही है। मंगला क्षेत्र में इस तकनीक का इस्तेमाल करने से यहां के क्रूड उत्पादन में 11 प्रतिशत अतिरिक्त की बढ़ोतरी हुई है।







कंपनी ने कहा कि भाग्यम ईओआर के लिए इंजीनियरिंग एवं डिजाइन के ऑर्डर दिये जा चुके हैं और फिलहाल यह शुरुआती चरण में है। संयुक्त उपक्रम साझेदार की तरफ से क्षेत्र विकास योजना (एफडीपी) की स्वीकृति मिलने पर यहां खुदाई एवं अन्य कार्यों के लिए ठेके दिये जाएंगे।

PAKISTAN: पाराचिनार की कपड़ा मार्केट में बम ब्लास्ट, 15 की मौत, 50 जख्मी

PAKISTAN: पाराचिनार की कपड़ा मार्केट में बम ब्लास्ट, 15 की मौत, 50 जख्मी

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर पाराचिनार इलाके में रविवार को एक कपड़ा मार्केट में बम ब्लास्ट हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि करीब 50 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इनमें से 20 घायलों की हालत गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक मार्केट में ब्लास्ट उस समय हुआ जब लोग कपड़े की खरीदारी कर रहे थे। जाड़े के मौसम में इस मार्केट में लोग इस्तेमाल किए हुए कपड़ों की खरीदारी करते हैं। वैसे, अभी तक यह साफ नहीं है कि विस्फोट आत्मघाती है या रिमोट के जरिए किया गया है।

हिरासत में दो संदिग्ध लोग

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को अपने घेरे में लेकर विस्फोट के स्वरूप की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट प्लांटेड डिवाइस के जरिए हुआ है। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बेहद की संसेटिव एरिया है कुर्रम

कुर्रम जिला बेहद संवेदनशील आदिवासी इलाका है। यह इलाका तीन अफगानी प्रांतों की सीमा से लगा है। इनमें से एक पॉइंट ऐसा है जिससे आतंकी बॉर्डर पार करते हैं। इस इलाके में अपहरण, ब्लास्ट और अन्य तरह के हमले कई वर्षों से हो रहे हैं। यह इलाका उत्तरी वजरीस्तान के पास है। यहीं पर आतंकी ग्रुप तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब चल रहा है। 2011 में भी पाकिस्तानी मिलेट्री ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा हमला बोला था।

फोटो जयपुर वसुंधरा राजे ने कई योजनाएं लांच की


फोटो जयपुर वसुंधरा राजे ने कई  योजनाएं लांच की 













जयपुर दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रातः अमर-जवान-ज्योति पर देश-प्रदेश के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। राजस्थान लोक परिवहन सेवा का शुभारंभ किया। स्टेच्यू सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में जयपुर से प्रदेश के सभी 6 अन्य संभागीय मुख्यालयों के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउण्ड में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी 'सच होते सपने-पूरे होते वादे' का उद्घाटन भी किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की दो साल की उपलब्धियों पर प्रकाशित साहित्य का विमोचन किया और विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी आधिकारिक रूप से लांच किया।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए जनजागृति पोस्टर, स्टिकर, जिंगल एवं ब्रोशर का विमोचन भी किया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए तैयार प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना मोबाइल एप तथा मोबाइल एम हूटर एम्बूलैंस को भी रवाना किया।

जैसलमेर प्रधानमंत्री की पत्नी ने बाबा रामदेव के दर्शन किये

जैसलमेर प्रधानमंत्री की पत्नी  ने बाबा रामदेव के दर्शन किये 

जैसलमेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यसोदा बेन ने रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रामदेवरा पहुँच बाबा रामदेव के दर्शन कर पिज्जा अर्चना की और देश की खुशहाली की कामना की। यसोदा बेन ने रामदेवरा स्थित रामदेव की समाधी पर पूजा रचना की 

मॉस्को।वोरोनिश में ​रशियन मेंटल हैल्थ क्लीनिक में लगी आग, 21 लोगो की मौत

मॉस्को।वोरोनिश में ​रशियन मेंटल हैल्थ क्लीनिक में लगी आग, 21 लोगो की मौत

दक्षिण रूस के वोरोनिश में रशियन हैन्थ क्लीनिक में आग लग गई है। इस आगजनि में असपताल में 21 लोगो की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक अभी तक वहां से 19 लोगों के शव बरामद हुए है। वही दो लोगो ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
20 लोगो के घायल होने की सूचना के साथ अस्पताल में आग लगने के बाद दो लोगों के लापता होने की भी सूचना है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है।
एजेंसी ने एक प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि इमारत लकड़ी की बनी थी और आग लगने से वह पूरी तरह से नष्ट हो गई। 20 लोग घायल भी हुए हैं।
देर रात आग लगने के बाद इमारत पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।

पद्म विभूषण से नवाजे गए ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार, गृह मंत्री ने घर पर किया सम्मानित

मुंबई।पद्म विभूषण से नवाजे गए ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार, गृह मंत्री ने घर पर किया सम्मानित

भारतीय सिनेमा के महानतम एक्टरों में शुमार किए जाने वाले दिलीप कुमार को रविवार कोे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया। राजनाथ सिंह सम्मान देने के लिए आज दिलीप कुमार के घर पहुंचे। इस मौके पर दिलीप कुमार के साथ मौैजूद उनकी पत्नी सायरा बानो भावुक हो गई।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार की ओर से 'ट्रेजिडी किंग' दिलीप कुमार और बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन को नागरिक सम्मान पद्म विभूषण देने का एलान किया था। इसके बाद अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें दिलीप कुमार प्रेजेंट नहीं हो सके थे। अमिताभ (72) ने दिलीप की अनुपस्थिति की खबर ट्विटर पर देते हुए लिखा था, 'दिलीप कुमार की तबीयत नासाज है। अपना पुरस्कार ग्रहण करने यहां नहीं आ पाएंगे।' तबियत की वजह से सरकार ने उन्हें घर जाकर सम्मान देने का फैसला किया।
दिलीप कुमार का जन्म पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में पठान फल व्यापारी गुलाम सरवर के घर 11 दिसंबर, 1922 को हुआ था। ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है। उन्होंने 'आन', 'दाग', 'देवदास', 'मधुमती', 'पैगाम', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा जमुना', 'लीडर' तथा 'राम और श्याम' जैसी कालजयी फिल्में की हैं।

मुंबईजिया सुसाइट केस: पढ़ें सूरज के मैसेज, जिसमें लिखी थी उन्होंने भद्दी गालियां !



मुंबईजिया सुसाइट केस: पढ़ें सूरज के मैसेज, जिसमें लिखी थी उन्होंने भद्दी गालियां !
बॉलीवुड के दंबग खान हाल ही में अपने बरसो पुराने केस से बरी हुए है पर अब सलमान के बाद एक और बॉलीवुड एक्टर जिन पर कोर्ट की तलवार लटकती नजर आ रही है।





जिन्होंने हाल ही में सलमान की फिल्म हीरो से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सूरज पंचोली जिन पर जिया खान मर्डर केस चल रहा है।





जिसमें ताजा खुलासा हुआ है कि सूरज ने जिया पर जासूसी कराने का आरोप लगाया जिसके चलते उनके बीच बहस हुईं और जिया ने सुसाइट कर लिया।





क्या है पूरा मामला

3 जून 2013 की तारीख थी। सूरज पंचोली ने जिया खान के घर एक गुलदस्ता भेजा। उसने बताया कि उसे दो फिल्म के ऑफर मिले हैं। ये सुनकर जिया खान बहुत खुश हुई उसने फौरन ही सूरज को फोन किया। सूरज ने उसे बताया कि वो एक ज्वैलरी डिजाइनर के साथ मीटिंग में बिजी है। सूरज की बात की सच्चाई परखने के लिए जिया ने फौरन ही उस ज्वैलरी डिजाइनर को फोन कर दिया। ज्वैलरी डिजाइनर ने बताया कि सूरज से तो उसकी मुलाकात हुई ही नहीं।



जिया खान खुदकुशी मामले में सीबीआई को मिली फटकार



इसके बाद गुस्से से लाल जिया सूरज से मिलने उसके घर पहुंच गई। उसने घर के बाहर पहुंचकर सूरज को फोन लगाया तो सूरज का फोन बंद था। इसके बाद उसने सूरज के नौकर के मोबाइल पर फोन किया। उसके नौकर ने कहा कि सूरज अपने पिता के साथ मीटिंग में बिजी है।







नौकर ने सूरज को बताया कि जिया घर के बाहर खड़ी है। इस पर सूरज ने नौकर से कहा कि जिया को अंदर बुलाओ। लेकिन तब तक जिया वहां से जा चुकी थी। रात के 10 बजकर 48 मिनट पर जिया अपने घर लौट आई। 10 बजकर 54 मिनट पर सूरज ने जिया को फोन किया। दोनों के बीच जो बात हुई वो सिर्फ झगड़ा था। इसके बाद 10 बजकर 56 मिनट से लेकर 11 बजकर 21 मिनट के बीच सूरज ने जिया को दस मैसेज भेजे।









सूरज ने गालियों से भरे जिया को दस मैसेज किए

रात के 10 बजकर 48 मिनट पर जिया अपने घर लौट आई। 10 बजकर 54 मिनट पर सूरज ने जिया को फोन किया। दोनों के बीच जो बात हुई वो सिर्फ झगड़ा था। इसके बाद 10 बजकर 56 मिनट से लेकर 11 बजकर 21 मिनट के बीच सूरज ने जिया को दस मैसेज भेजे।



10.56 पर सूरज- फोन करो अगर तुम बात करना चाहती हो तो।



10.56 पर जिया- जाने दो



10.57 पर सूरज- तुमने मेरी जिंदगी को जेल बना दिया है (गालियां...)। तुम मेरी जासूसी करती हो। ऐसे कैसे हम एक साथ रह सकते हैं। मैंने हमेशा तुम पर आंख बंद करके भरोसा किया। प्लीज मुझे अकेला छोड़ दो।



10.58 पर जिया- मैं बहुत नाराज हूं..।



11.03 पर सूरज- तुम्हें लगता है कि मैं तुमसे जलता हूं...(गालियां) तुम मेरी जासूसी कैसे कर सकती हो।



11.08 पर सूरज- अर्जेंट है जल्दी से जल्दी फोन करो।



11.21 पर सूरज- मुझे अभी फोन करो।



11.21 पर सूरज- मैं तुमसे अभी बात करना चाहता हूं।





सूरज ने जो आखिरी मैसेज जिया को भेजा था उस वक्त घड़ी में 11 बजकर 21 मिनट हुए थे। सूरज मैसेज पर मैसेज करता रहा, लेकिन जिया ने कोई जवाब नहीं दिया। रात को करीब 11 बजकर 20 मिनट पर जिया की मां राबिया घर पहुंची तो उनकी चीख निकल गई। जिया की लाश पंखे से लटक रही थी।



जिया खान थी प्रेग्नेंट, सूरज ने खुद टॉयलेट में बहाया था भ्रूण



जिया की मां ने सीबीआई को दिए हैं सुराग

जिया की मां राबिया खान ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मामले की जांच कर रहे सीबीआई अफसर को एक नया और बेहद अहम सुराग दिया है। राबिया के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एक अनजान शख्स ने मुझे फोन किया। उस वक्त मैं ब्रिटेन में थी। इस शख्स ने मुझसे कहा कि उसके पास जिया की मौत के दिन का एक अहम वीडियो है।राबिया के मुताबिक उन्होंने सीबीआई अफसर को उस शख्स का मोबाइल नंबर और मैसेज फॉरवर्ड कर दिया है। अफसर ने इस शख्स से सम्पर्क भी किया है।



सीबीआई के मुताबिक

जिया सूरज का बहुत ध्यान रखती थी। बता दें जिया की खुदकुशी मामले में सीबीआई ने सूरज पंचोली पर खुदखुशी के लिये मजबूर करने का आरोप लगाया है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी।