रविवार, 13 दिसंबर 2015

बाड़मेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ

बाड़मेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ


बाड़मेर  रविवार से नगरपालिका क्षेत्र सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में अल्प एवं कमजोर वर्ग के लोगों को भी अस्पतालों में भी बेहतर उपचार सुविधा मिलनी शुरु हो गई है। रविवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकश विश्नोई ने भामाशाह स्वास्थ्य केंद्र का  शुभारम्भ किया। इस वसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया सहित कई अधिकारी उपस्थित थे ,इस योजना में पहला मरीज रामाराम  रजिस्टर्ड किया ,आज छ मरीजों को रजिस्टर्ड किया गया ,बिष्ट ने बताया की राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई भामाशाह बीमा योजना के तहत सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में गंभीर रोगों के उपचार में सुविधा मिलेगी। योजना की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है। आनलाइन प्रक्रिया को लेकर राजकीय अस्पताल बाड़मेर बालोतरा और समदड़ी में  के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंं कंप्यूटर एक खिड़की लगाई गई है। इसके लिए एक मार्गदर्शक की नियुक्त किया गया है।

प्रभारी डॉ. बिष्ट  ने बताया कि मरीज के उपचार के 21 दिन बाद सीधे ही चिकित्सा संस्थान को उपचार का खर्चा प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकार ने 1715 बीमाररियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 1545 बीमारियों का निजी चिकित्सालयों में एवं 170 बीमारियों का उपचार केवल सरकारी अस्पतालों में उपचार मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें