बाड़मेर सरपंच संघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
राजस्थान सरकार ने सरपंच संघ की मांगों को मानते हुए जयपुर राजपथ पर आयोजित अपने कार्यक्रम में राहत देने वाली घोषणाएं की है सरपंच संघ ने सरकार के टेंडर प्रणाली खत्म करने की घोषणा का स्वागत करता है। साथ ही बार बार होने वाली आॅडिट से भी राहत मिलेगी। वर्ष में एक ही बार आॅडिट होगी।
ग्रामीण कार्य योजना नीति 2015 में जब तक सुधार नहीं हो जाता तब तक ग्रामीण कार्य योजना नीति 2015 के अनुसार कार्य जारी रहेगें। राज्य सरकार के पूर्व आष्वासनों के अनुसार ग्राम विकास के लिए जरूरी कदम उठाते हुए घोषणाओं का सरपंच संघ बाड़मेर ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए मिठाई बांटकर खुषी जताई। इस मौके पर सरंपच संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष उगमसिंह राणीगाव, आसुराम बैरड़ उपाध्यक्ष, साकर खां महामंत्री, नाथूराम जांगिड़, ग्रामसेवक संघ के अध्यक्ष तनदान, हनुमान बेनिवाल बायतु, मोहमद खां दूदाबेरी, मगराज हाथीतला, नरपतसिंह अराबा, लाधूराम,करणसिंह, इस्माईल खां, मानाराम बाछड़ाउ, आईदानराम सेंवर, मनोहर सिंह, देवाराम जाणी, लाधूराम विष्नोई, सच्चू खां, सहित ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए मिठार्द बांटकर खुषी जाहिर की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें