जयपुर राजस्थान भाजपा सरकार की जागीर नहीं जो हिसाब न पूछा जाए: गहलोत
राज्य सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दो साल पूरा होने के मौके पर जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनपथ के मंच से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आढ़े हाथों लिया, वहीँ ठीक इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने भी राजे पर पलटवार करने में देर नहीं लगाई।
गहलोत ने जनपथ पर हुए समारोह के ठीक बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राजे और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पूर्ववर्ती सरकार के मौजूदा सरकार से हिसाब मांगने पर सीएम राजे के बयान पर गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान कोई भाजपा सरकार की जागीर नहीं है जो उनसे कोई हिसाब न पूछ सके। सरकार का यह जश्न जनता की गाढ़ी कमाई से मनाया जा रहा है लिहाज़ा प्रदेश की जनता को सरकार से सभी कुछ जानने का अधिकार है। गहलोत ने कहा कि जनता सरकारी पैसो के दुरूपयोग के बारे में जानना चाहती है।
गहलोत ने कहा कि मोरिशियस से पैसे के लेन-देन वाले मामले में अभी तक सरकार ने किसी तरह का ब्यौरा नहीं दिया। इतने बढे घोटाले हुए लेकिन बेशर्मी के साथ अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान का किसान परेशान है, उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं मिल रहा है, थानो में खाद बिक रही है। सरकार का अभी तक बाड़मेर में रिफाइनरी पर कोई जवाब नहीं आया। रिफायनरी का काम कब शुरू होगा किसी को पता नहीं। मेट्रो के सेकंड फेज़ का कोई अता-पता नहीं।
गहलोत ने सीएम राजे पर कटाक्ष के लहज़े में कहा कि अभी वसुंधरा राजे का प्लेन हवा में है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर रिसर्जेंट राजस्थान नहीं भी होता तब भी इतना इन्वेस्टमेंट आ जाता।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य और शिक्षा का बुरा हाल है। 20 हज़ार किलोमीटर की सड़कें महज़ जुमला साबित हो रही हैं।
राजस्थान में एनसीआरब के आंकड़ो के अनुसार अपराध की सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद प्रदेश में मासूम छोटी-छोटी बच्चियों से रेप की घटनाएं हो रही हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी की मांग कर रहे पूर्व विधायक गुरुशरण छाबरा की मौत सरकार की संवेदनहीनता के परिचायक है।वसुंधरा सरकार को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी होगी।
उन्होंने कहा कि करप्शन को बढ़ावा देना ज़ीरो टोलरन्स नहीं है फिर भी मुख्यमंत्री इस बात को दोहराती है। खान विभाग में हुआ घोटाला मुख्यमंत्री की जानकारी में था। लेकिन इस मामले में हुई गिरफ्तारी महज़ बली का बकरा साबित होने जैसी है।
गहलोत ने कहा कि चौंकाने वाली बात तो यह है कि राजस्थान में इतने बड़े दर्ज़े के घोटाले पर प्रधानमंत्री ने चुप्पी साधी हुई है। वसुंधरा मॉडल एक नया देश में बन गया। उन्होंने कहा कि इस मॉडल का केंद्र सरकार प्रयोग करे, हो सकता है ये मॉडल उनके लिए मुफीद साबित हो। इस मॉडल से क्या पता काला धन वापस आ जाए।
गहलोत ने कहा कि गृह मंत्री के रहते कटारिया ने मंत्रालय की धज्जिया उड़ाई है। प्रदेश में अपराध बढ़ा है। कुख्यात अपराधी आनंदपाल फरार हो गया फिर भी पुलिस को शाबाशी दी जा रही है। कटारिया को इस्तीफा दे देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें