मंगलवार, 8 दिसंबर 2015

जैसलमेर चिकित्सा मंत्री ने एएनएम से किया आॅनलाईन संवाद



जैसलमेर भामाषाह स्वास्थय बीमा योजना की आवष्यक तैयारियांे पर समीक्षा


जैसलमेर 8 दिसम्बर/भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना 13 दिसंबर से लागू होगी तथा इसकी सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है। इस संबध मे मंगलवार को मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने विडीयो क्रांफ्रेस के माध्यम से समीक्षा कर सभी जैसलमेर व सभी जिलों को आवष्यक निर्देष दिए।
मुख्य सचिव ने भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए निर्देष दिए कि जिलो मे योजना संबंधी कियोस्क स्थापित कर लिए गए है जहाॅं स्वास्थ्य एवं मार्गदर्षक बैठेगा। इसके अलावा कम्प्यूटर बायोमेट्रिक व वेब केसिट की भी सभी तकनीकी कार्यवाही सुनिष्चित रहे। जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा ने बताया कि सीज्ञी आवष्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।

चिकित्सा मंत्री ने एएनएम से किया आॅनलाईन संवाद
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने मंगलवार को प्रदेष के अटल सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सूचना एवं प्रौधोगिकी तकनीक की विडियो काॅन्फेसिंग सुविधा के माध्यम से जिलों की एएनएम से “सच्ची एएनसी, सच्ची एएनएम, सच्चा रिकार्ड” पर सीधा संवाद किया। डाॅ. नायक ने बताया की चिकित्सा मंत्री द्वारा एएनएम संवाद के अन्तर्गत जिले के दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की व आरसीएच रजिस्ट्रर का सही संधारण करने तथा अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की समय पर प्रसव पूर्व देखभाल करने एवं संस्थागत प्रसव को बढावा देने की बात कही।
डाॅ. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 9 दिसम्बर 2015, बुधवार को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली विषेष ग्राम सभाओं में सम्बन्धित क्षेत्र की एएनएम व आषा सहयोगिनी को आवष्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देष प्रदान कियेे गये है। डाॅ. नायक ने बताया कि जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली विषेष ग्राम सभाओं में सम्बन्धित क्षेत्र की एएनएम उपस्थित होकर चिकित्सा विभाग द्वारा 13 दिसम्बर 2015 से प्रारम्भ की जाने वाली भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं 15 दिसम्बर 2015 से प्रारम्भ होने वाले आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करेगी।
डाॅ. एन.आर. नायक ने बताया कि जैसलमेर जिले के श्री जवाहिर चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है।
---000---
9 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामसभाएं आजजैसलमेर 08 दिसम्बर/राज्य सरकार के निर्देषानुसार 9 दिसंबर बुधवार को जिले की संपूर्ण ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभा का आयोजन होने जा रहा है।
जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि जिले की 140 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर यह ग्राम सभाएं होगी। ग्रामसभा के दौरान जरूरतमंद बैरोजगारों का चिन्हीकरण किया जाएगा और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के अन्तर्गत ग्रामसभा मे फार्म भरवाये जाऐंगे उन्हे रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले के सभी ग्रामीण अंचलो के ग्रामीणजनो से आग्रह कर दिया गया है कि वे इन ग्रामसभाओ का पूरा-पूरा लाभ उठावें।
---000---

जैसलमेर खबरों की चौपाल। कचहरी परिसर से आज की खबरें

जैसलमेर खबरों की चौपाल। कचहरी परिसर से आज की खबरें सम में रात्रि चैपाल 15 दिसंबर को
जैसलमेर 08 दिसम्बर/जैसलमेर जिले की सम ग्राम पंचायत में 15 दिसंबर को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा।जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा के निर्देषानुसार सम ग्राम पंचायत क्षेत्र में संचालित हो रही विभिन्न राहत गतिविधियों, विकास योजनाओं एवं कार्यो के निरीक्षण के साथ - साथ अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की जन समस्याएं मौके पर ही निस्तारित हो सकेगी। सम ग्रामपंचायत के लोग अधिकाधिक संख्या में चैपाल में सम्मिलित होकर अपनी जन समस्याएं रखें।

---000---

प्रभारी मंत्री आज करेंगे जिला दर्षन पुस्तिका का लोकार्पण
जैसलमेर 08 दिसम्बर/जैसलमेर जिला प्रभारी राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी 9 दिसंबर को प्रातः 11ः30 बजे जैसलमेर जिला दर्षन पुस्तिका ‘‘सच होते सपने पूरे होते वादे’’ पुस्तिका का लोकार्पण करेंगे।

जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने बताया कि जिला प्रषासन और जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में इस पुस्तिका का प्रकाषन किया गया है। पुस्तिका में वर्तमान सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाष डाला गया है। पुस्तिका के विमोचन के तत्पष्चात जैसलमेर जिले के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडियाकर्मियों के साथ जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी प्रेंस कांफ्रेस लेंगे।

---000---

ष्षांति समिति की बैठक आयोजित
जैसलमेर 08 दिसम्बर/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित षांति समिति की बैठक में विभिन्न विकास कार्याे और षहर के सौदर्यकरण कार्यो को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक मे पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार भी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने षांति समिति में विभिन्न षांति समिति के सदस्यों द्वारा विकास कार्यो, सडको के सुदृढीकरण, पार्किग व्यवस्था और नगर के सुगम यातायात पर रखे गए विभिन्न सुझावों पर गहनता से विमर्ष किया। उन्होंने कहा कि षहर के सौंदर्यकरण और स्वच्छता को लेकर सार्थक प्रयास जारी है। पाॅलिथिन मुक्त षहर बनाने के लिए योजनाबद्ध रूप से विषेष प्रयास किए जा रहे हैं मगर इसके साथ मे सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिको का भी सहयोग आवष्यक है। विभिन्न व्यावसायिक केन्द्रो और दुकानदारों को भी यह प्रयास करने चाहिए कि अपने प्रतिष्ठानों के सामने डस्टबिन अवष्य रखें तथा उसमे ही प्लास्टिक एवं अन्य कचरा डाला जायें। उन्होंने कहा कि यह भी आवष्यक है षहर के व्यवस्थित पार्किग और यातायत को सुचारू बनाया जायें। इसके लिए भी विषेष प्रबन्धन किए जाएंगे। उन्होेने पोकरण और रामदेवरा मे भी विकास और सौंदर्यकरण की आवष्यकताओं पर दिये गये सुझावो के संदर्भ मे भी आवष्यक कार्यवाही के लिए आष्वस्त किया।

-जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न

बैंक सरकारी योजनाओं के लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करे - जिला कलक्टर षर्मा

जैसलमेर, 08 दिसम्बर/जिला स्तरीय समन्वय एवं साख समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक कलक्टर सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें लीड बैंक अधिकारी आर. के. भंवरायत एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक श्री राजेष सिंह तथा अन्य बैंकर्स व विभिन्न विभागो के अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी बैंकर्स को जिले के विकास में योगदान करने की अपील की तथा सभी बैंकर्स को सरकारी योजनाओं के लक्ष्य शीघ्र पूरा करने के निर्देष दिये। आरसेटी के बकाया ऋण आवेदनों को सकारात्मक सोच के साथ निस्तारित करनें के निर्देष दिये। उन्होने नाबार्ड द्वारा संचालित बकरी पालन योजना को जिले में सुचारू रूप से चलाने हेतु बैंकर्स को आवष्यक निर्देष दिये।

उन्होंने एमपावर परियोजना प्रबन्धक को निर्देष दिये कि आगामी 21 दिसम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अगरबत्ती निर्माण की स्टाॅल लगााकर बेरोजगार युवाओं को प्रेरित करें। उन्होने लीड बैंक अधिकारी श्री आर के भवंरायत को भी निर्देष दिये कि 21 दिसम्बर को आयेाजित होने रोजगार मेले में बैंक की स्टॅाल लगाकर योग्य उम्मीदवारों को ऋण स्वीकृत करावें।

आरबीआई के सहायक महाप्रबन्धक श्री राजेष सिंह ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिये कि जो बैंकर्स बैठक में उपस्थित नही होते है उनको नोटिस जारी कर आगामी बैठक में भाग लेना सुनिष्चित करावें। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में बीसी/बैंक मित्र की नियुक्ति करना सुनिष्चित करें। उन्होने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिये कि जिले में किसानों को वितरित किये गये फसल बीमा दावें की सूचियां सभी बैंको से प्राप्त कर जिला प्रषासन को उपलब्ध करावें।

बैठक के दौरान राजेष सिंह ने सभी बैंकर्स एवं सरकारी पदाधिकारियों से अनुरोध किया की सभी सरकारी योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करे साथ ही लोगों को वितिय समावेषन के अन्तर्गत जिले की सभी गांवों में बीसी के माध्यम अधिक से अधिक लाभ प्रदान कराने में सहयोग प्रदान करें।

अंत में लीड बैंक अधिकारी श्री भंवरायत ने सभी को धन्यवाद प्रदान किया।

---000---

महानरेगा अंतर्गत 474.70 लाख की स्वीकृति जारी
जैसलमेर, 08 दिसम्बर/मरूस्थलीय जैसलमेर जिले मे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 474.70 लाख की 79 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत पांचे का तला में 9 कार्य, ग्राम पंचायत सत्याया में 7 कार्य, ग्राम पंचायत डाबला में 10 कार्य, ग्राम पंचायत बाहला में 14 कार्य, ग्राम पंचायत रूपसी में 27 कार्य एवं ग्राम पंचायत सोढाकोर में 1 कार्य तथा ग्राम पंचायत छायण में 11 कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि इन स्वीकृत कार्यों में ग्रेवल रोड़, खरंजा निर्माण, इंटरलोकिंग, नाडी कार्य एवं अपना खेत अपना काम के कार्य स्वीकृत किये गये है। उन्हांेने बताया कि इन स्वीकृत कार्यों पर तत्काल श्रमिकों का नियोजन करने हेतु विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। विकास अधिकारी, पंचायत समिति जैसलमेर को निर्देश दिये गये है कि पंचायत समिति क्षेत्र में माॅडल तालाब के लिए तकनीकी स्वीकृतियां शीघ्र भिजवावे।

---000---

रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए स्वीकृत ट्रेक निर्माण का कार्य 544.41 लाख का स्वीकृती जारी
जैसलमेर, 08 दिसम्बर/जैसलमेर जिले मे माननीय मुख्यमंत्री महोदया की हाल ही मे ग्राम रामदेवरा में विगत 30 नवंबर को घोषणा की गई थी कि रामदेवरा आने वाले पैदल यात्रियों के लिए ट्रेक निर्माण का कार्य करवाया जावेगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया है कि जैसलमेर सीमा से रामदेवरा तक पैदल यात्रियों के लिए 544.41 लाख के कार्य स्वीकृत किये जाकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया गया है। यह पैदल ट्रेक जैसलमेर सीमा से रामदेवरा तक कुल 65 किलोमीटर तक का निर्माण किया जावेगा। यह कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत किया गया है। अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वृत पोकरण एवं विकास अधिकारी सांकड़ा को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त कार्य पर अधिक से अधिक श्रमिकों का नियोजन कर कार्य को निश्चित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

---000---





जालोर प्रभारी मंत्राी बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों मंे भाग लेंगे



जालोर प्रभारी मंत्राी बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों मंे भाग लेंगे
जालोर 8 दिसम्बर - जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 9 दिसम्बर बुधवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि राज्य के उद्योग, अप्रवासी भारतीय, डी.एम.आई.सी., राजकीय उपक्रम, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी व जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रंिसंह खींवसर 9 दिसम्बर बुधवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जालोर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे तथा प्रेस काॅफ्रेन्स करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 3.30 बजे जालोर स्टेडियम में इन्डोर स्टेडियम बैडमिंटन हाॅल का उद्घाटन करेंगे।

---0000---

नामांन्तकरण, सीमाज्ञान एवं आपसी सहमति से बंटवारे की प्रक्रिया आॅनलाईन

जालोर 8 दिसम्बर - राज्य सरकार द्वारा काश्तकारों के नामान्तकरण, सीमाज्ञान एवं आपसी सहमति से बंटवारें के आवेदन की प्रक्रिया आॅनलाईन की गई हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्व मण्डल अजमेर के निर्देशानुसार काश्तकारों के नामान्तकरण, सीमाज्ञान एवं आपसी सहमति से बंटवारे के आवेदन लेने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में उक्त तीनों सेवाओं के प्रार्थना पत्रा ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से लिये जायेंगे।

उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्बन्धित पटवारियों, गिरदावरों व ई-मित्रा कियोस्कों को उक्त सेवाएं ई-मित्रा कियोस्क के माध्यम से करवाने के लिए पाबन्द करें साथ ही प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करें।

---000---

2.60 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जालोर 8 दिसम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आहोर तहसील क्षेत्रा के 6 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु व गंभीर घायल होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख 60 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा निवासी हरजी ग्राम के कूकाराम पुत्रा रंगाराम मेहतर, रामाराम पुत्रा रावाजी भील, सोनाराम पुत्रा पूनाराम जोगी व लालाराम पुत्रा नवाराम मीणा तथा काम्बा निवासी बलवन्त सिंह पुत्रा पीरसिंह राजपूत की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकार गुडाइन्द्रपुरा निवासी मालमपुरी पुत्रा रूपापुरी गोस्वामी सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

उन्होंने बताया कि आहोर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से मृत्तकों के परिजनों 50-50 हजार रूपयों तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 10 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

--वात्सल्य कार्यक्रम के खेलकूद प्रतियोगिताओं व प्रदर्शनी का आयोजन
जालोर 8 दिसम्बर - क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-जैसलमेर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ऊण ग्राम में वात्सल्य स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु जन जागरूकता सघन प्रचार कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रचार कार्यक्रम के तहत ऊण ग्राम की काबडिया नाडी के पास रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता में खेलकुद प्रतियोगिता-रस्सा-कस्सी करवाकर गावों में वात्सल्य जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम से ग्रामीणों में यह संदेश दिया गया कि गांवों में दिन-रात कड़ी मेहनत कर खेती करने वाले लोगो को भी अपने स्वास्थय के प्रति सजग भी रहना चाहिए और खेलो के माध्यम से तन्दुरूस्त रहने के लिए प्रेरित किया गया । इस दौरान सरपंच दीपिका राजपुरोहित व मेट जसपाल का सहयोग रहा।

फ्लेक्स प्रदर्शनी के माध्यम से किया जागरूक
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की जैसलमेर-बाड़मेर इकाईयों द्वारा छिपरवाडा ग्राम के आंगनवाडी केन्द्र में फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गयी जिसमेे ग्रामीण महिलाओं व स्कूल छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया । इस दौरान प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद वैष्णव बताया कि केन्द्र एंव राज्य सरकार की इस प्रकार की फ्लेक्स प्रदर्शनी से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्वच्छता, किशोरी स्वास्थ्य, इन्द्रधनुष टीकाकरण आदि विषयों पर आधारित जानकारी मिनती हैं जिससे आमजन को लाभ प्राप्त हो रहा हैं। इस अवसर पर जैसलमेर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के.आर. सोनी, आंगनवाडी कार्यक्र्ता छगनी देवी उपस्थित थे।

---000---

वार्षिक वित्तीय सीमा बढाने के लिए बैठक सम्पन्न

जालोर 8 दिसम्बर - राजस्थान पेंशनर चिकित्सा रियायती योजनान्तर्गत सिविल एवं पारिवारिक पेंशनर्स के ईलाज की वार्षिक वित्तीय सीमा बढाने के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार व निर्णय के लिए समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

समिति के सदस्य सचिव व जिला कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि योजनान्तर्गत 75 वर्ष तक की आयु के पेंशनर के लिए 10 हजार रूपये एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों के लिए 20 हजार रूपये चिकित्सा व्यय के लिए निर्धारित हैं इससे अधिक व्यय की स्थिति में नियमानुसार आवेद प्रस्तुत किया जाता हैं। बैठक में प्राप्त कुल 60 प्रकरणों में चिकित्सकीय परामर्श एवं गुणावगुण के आधार पर 5.5 लाख रूपये चिकित्सा व्यय की वित्तीय सीमा बढाने का निर्णय लिया गया ।

इस अवसर पर अतिरिक्त कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, डाॅ. रमेश चैहान, पेंशनर समाज के अध्यक्ष धनराज दवे एवं पेंशनर मेडिकल फण्ड के लेखाकार सुरेन्द्र ंिसह उपस्थित थे।

---000---

बाड़मेर प्रभारी मंत्री 10 दिसंबर को करेंगे जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन पत्रकार वार्ता मंे देंगे राज्य सरकार की उपलब्धियांे की जानकारी

बाड़मेर प्रभारी मंत्री 10 दिसंबर को करेंगे जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
पत्रकार वार्ता मंे देंगे राज्य सरकार की उपलब्धियांे की जानकारी

बाड़मेर, 08 दिसंबर। राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे गुरूवार 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। इसके पश्चात राजस्व राज्य मंत्री चैधरी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारांे से वार्ता कर राज्य सरकार की उपलब्धियांे की जानकारी देंगे।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी गुरूवार को राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य सरकार की नीतियांे, योजनाआंे एवं उपलब्धियांे के बारे मंे जानकारी देंगे। इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियांे पर आधारित डाक्यूमेट्री का प्रदर्शन किया जाएगा। नेहरा ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियांे पर आधारित चित्र प्रदर्शनी स्थानीय सूचना केन्द्र मंे 14 से 17 दिसंबर तक लगाई जाएगी। इसका उदघाटन जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी 14 दिसंबर को करंेगे। इसी तरह 14 दिसंबर के बाद जिले मंे विकास पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री उपखंड एवं जिला स्तर पर नवीन योजनाआंे के उदघाटन के साथ विभिन्न भवनांे का लोकार्पण करेंगे।
उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे को अंतिम रूप देने के साथ प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी एवं निजी सहायक जिला कलक्टर को उतरदायी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिले मंे कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता मेला आयोजित करने के लिए जिला रोजगार अधिकारी, राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को नियुक्त किया गया है। नेहरा ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 9 दिसंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन करवाकर इसमंे कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ने के लिए युवाआंे का चयन करने के निर्देश दिए गए है।
उपलब्धियांे के होर्डिग्स लगाएः राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिला एवं उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमांे, योजनाआंे एवं नवाचारांे की जानकारी देने के लिए होर्डिग्स लगाए गए है।
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 20 कोः बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 20 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमंे स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके लिए नगर परिषद के आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


राजस्व अधिकारियांे की बैठक 28 कोबाड़मेर, 08 दिसंबर। राजस्व अधिकारियांे की बैठक 28 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को इस बैठक से पूर्व एजेंडानुसार सूचनाएं निर्धारित प्रपत्रांे मंे तैयार करवाकर 21 दिसंबर को भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह भूमि आवंटन के प्रस्ताव, प्रगति रिपोर्ट, समस्याआंे एवं सुझावांे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 28 को
बाड़मेर, 08 दिसंबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह दिसंबर 2015 तक की प्रगति की समीक्षा के लिए 21 दिसंबर को प्रातः11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, गुरू गोलवरकर योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना, विधानसभा प्रश्न के साथ अन्य विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे सीमांत क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत चार पंचायतांे के विशेष प्लान के साथ समस्त योजनाआंे की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्यवार जारी स्वीकृति, वर्तमान स्थिति संबंधित जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
खनन गतिविधियांे की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की बैठक 28 को
बाड़मेर, 08 दिसंबर। जिले मंे अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे 28 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध मंे अब तक किए गए प्रयासांे एवं आगामी योजना की रूपरेखा तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं  सतर्कता समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 08 दिसंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 10 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे प्राप्त होने वाली आमजन की परिवेदनाआंे एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र मंे रखी गई है। इस बैठक मंे सतर्कता समिति में चल रहे प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी।
विशेष ग्राम सभाआंे का आयोजन आजबाड़मेर, 08 दिसंबर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजनान्तर्गत युवाआंे के चयन के लिए बुधवार को बाड़मेर जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे विशेष ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाआंे मंे कौशल विकास योजना से अधिकाधिक युवाआंे को जोड़ने के लिए उनका चयन करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि बीपीएल परिवार के सदस्य जिनका नाम बीपीएल सूची 2002 अथवा पूरक बीपीएल सूची 2006,2008,2010 एवं 2012 मंे शामिल है अथवा प्रत्येक तीन वर्षाें मंे कम से कम 35 दिन तक महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना मंे काम करने वाले 18 से 35 वर्ष के युवाआंे का चयन किया जा सकेगा। इसके अलावा ग्रामीण निर्धन भागीदारी पूर्ण प्रक्रिया द्वारा निर्धारण किया जा सकेगा। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे के लिए प्रभारी अधिकारियांे की नियुक्ति की गई है। इस बैठक मंे ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं के चयन के साथ 14 वें वित आयोग के अन्तर्गत कार्याें को चिन्हित कर ग्राम पंचायत विकास योजना का अनुमोदन करने के निर्देश दिए गए है।

देश के शांति और समरसता हेतु विधटनकारी तत्वों का दमन आवश्यक-कर्नल सोनाराम



देश के शांति और समरसता हेतु विधटनकारी तत्वों का दमन आवश्यक-कर्नल सोनाराम
जैसलमेर 08दिसम्बर 2015। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद के निजी प्रवक्ता अरूण पुरोहित ने बताया कि लोकसभा में बाडमेर से सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने देश में व्याप्त उग्रवादी गतिविधियों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए प्रशनकाल में तारांकित प्रषन संख्या 126 के माध्यम से जानकारी चाही कि देश में विशेषकर पूर्वोतर क्षेत्र में विधटनकारी एवं उग्रवादी समुहों से क्षेत्र मंे शान्ति एवं समरसता का खतरा उत्पन्न होने के निपटने हेतु क्या कार्रवाई की जा रही है। केन्द्रीय गृहराज्य मन्त्री किरेन रिजिजू ने सांसद को बताया कि भारतीय विद्रोही समूहो (आईआईजी) द्वारा पडोसी देषों में अपने ठिकानों/अस्थाई षिविर स्थापित किये जाने की सूचना है। सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर पडोसी देषों के साथ मामलो केा उठाया जा रहा है। देषों ने आष्वस्त किया है कि भारत-विरोधी गतिविधियों की अनुमति नहीं देगे। केन्द्र सरकार विद्रोही-रोधी अभियानों के लिए अतिरिक्त केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती, आसूचना के आदान-प्रदान, स्थानीय पुलिस बलों और आसूचना एजेंसियों को सुद्ढ करने के लिए वितिय सहायता/राज्य सरकारों को सुरक्षा संबंधी व्यय की प्रतिपूर्ति, इंडिया रिर्जव बटालियनों के गठन हेतु सहायता और ऐसे अन्य उपायों के द्वारा विद्रोही समूहों की गतिविधियों केा नियन्त्रित करने के लिए राज्य सरकारों के प्रयासों को सम्पूरित कर रही है।

सांसद पटेल ने की केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मुलाकात



सांसद पटेल ने की केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मुलाकात
डीएपी खाद के कट्टों में कम वजन के बावजूद किसानों से अधिक राशि वसुलने का रखा मुद्दा
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर, 2015 मंगलवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र में डीएपी खाद के कट्टों में कम वजन के बावजूद किसानों से अधिक राशि वसुलने का मुद्दा रखा।

चर्चा के दौरान सांसद पटेल ने बताया कि क्षेत्र में इफको जैसी प्रतिष्ठित कम्पनी के डीएपी के कट्टों पर लिखे भार और वास्तव के भार में अंतर होने के बावजूद किसानों से अधिक राशि वसूल की जा रही हैं। उन्होनें बताया कि गत दिनों जालोर जिले के थूर ग्राम पंचायत मे किसानों ने डीएपी के कट्टांे का वजन करवाय तो जहाॅ कट्टों पर 50 किलो डीएपी खाद होना लिखा हुआ था, जबकि वास्तव मे सिर्फ 43 किलो ही डीएपी खाद थी। इस तरह इफको के डीएपी कट्टों मे लगातार आ रहे अंतर के कारण बड़े घपलों का भी अंदेशा बना हुआ है।

सांसद पटेल ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मांग रखते हुए कहा कि कम्पनी के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा किसानों को मिले अंडरवेट कट्टों का पैसा वापस दिया जायें। रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने सांसद पटेल को किसान हित में कार्यवाही करने हेतु पूर्ण आश्वस्त किया।

जैसलमेर जला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन को लेकर बैठक संपन्न



जैसलमेर जला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
जैसलमेर 08 दिसम्बर/कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर आयोजन समय रहते तैयारी कर सुनिष्चित किया जावें। निर्माण श्रमिको का पंजीयन और षिविर आयोजित किये जाकर लक्ष्य समय पर पूर्ण करे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन के संबंध मे आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थ। इस अवसर पर श्री चारण ने कहा कि अभी निर्माण श्रमिको के संबंध मे जिले मे विषेष अभियान चलाया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारीगण निर्धारित गाईड लाईन के निर्देषानुसार समय रहते अपने अपने लक्ष्य पूरे कर लें।

बैठक मे जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण को निर्देष दिये कि वे रोजगार षिविर मे निर्माण श्रमिको का आवष्यक पंजीयन करावे और स्थानीय नियोजको तथा बाहर के निजी प्रतिष्ठानों की स्टाॅल लगवाकर प्रात्र आषार्थियो का चयन करना सुनिष्चित करावे। उन्होने बताया कि रोजगार उद्यमिता षिविर का अयोजन आगामी 21 दिसम्बर 2015 सोमवार को ग्रामीण हाट बाजार मे किया जाएगा। षिविर के दौरान राजस्थान कौषल एवं आजिविका निगम द्वारा प्रायोजित प्रषिक्षण केन्द्रो की स्टाॅल लगाई जाएगी ताकि जरूरतमंद प्राप्तियो को विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन पत्रो की पूर्ति करवाई जाएगी ताकि वे हुनर सीखकर अपनी आजिविका चलाई जा सके।

बैठक मे जिला प्रबंधक आर.एल.डी.सी अषोक सांगवान, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, सूचना एवंज न सम्पर्क अधिकारी प्रमोद सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सी.एस.कल्ला, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक आर.के भवरांयथ, होटल एसोसियन के अध्यक्ष प्रथ्वीराज कुमावत, मित्रा एर्नेजी ई लिमिटेठ के प्रतिनिधि राधेष्याम पारीक, विड वल्र्ड के प्रबंधक अरविंद षर्मा के साथ ही अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

सोमवार, 7 दिसंबर 2015

नई दिल्ली पाकिस्तान मामले में विपक्ष को विश्वास में ले सरकार : कांग्रेस



नई दिल्ली पाकिस्तान मामले में विपक्ष को विश्वास में ले सरकार : कांग्रेस


भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस ने जानना चाहा कि वह कौन सी बात है जिसकी वजह से सरकार को पाकिस्तान के साथ वार्ता पर संसद में पूर्व में बताई गई अपनी अवस्थिति से बुनियादी रूप से प्रस्थान करना पड़ा है।

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा कि सरकार को संसद को विश्वास में लेना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि ''उनके और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच कौन सी समझदारी विकसित हुई है।

शर्मा पेरिस में दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात का जिक्र कर रहे थे।शर्मा ने शून्यकाल में कहा, ''प्रधानमंत्री और सरकार को सदन को उन कारणों के बारे में बताना चाहिए जिनकी वजह से पाकिस्तान के साथ संबंध पर सरकार द्वारा बीते सत्र में सदन में बताई गई अवस्थिति से बुनियादी तौर पर प्रस्थान करना पड़ गया है।

उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री सदन को विश्वास में लेंगे। शर्मा ने कहा, ''कल (रविवार को) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मिले। उनके साथ विदेश सचिव भी थे।

इसीलिए मैंने बुनियादी रूप से प्रस्थान शब्द का इस्तेमाल किया है...सरकार ने कहा था कि उफा (रूस) में तय हुआ था कि केवल आतंकवाद पर बात होगी। पाकिस्तान ने इससे इनकार किया था और एनएसए स्तर की वार्ता रद्द हो गई।कांग्रेस नेता ने कहा, ''यह तथ्य कि विदेश सचिव भी वहां थे, बता रहा है कि वार्ता का एजेंडा और दायरा बढ़ गया है।

उन्होंने मंंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान जाने पर कहा कि यह संसद का अपमान है क्योंकि इस मामले में संसद को विश्वास में नहीं लिया गया।सुषमा स्वराज एक सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्लामाबाद जा रही हैं।

बाड़मेर, चौधरी ने जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभाला



बाड़मेर, चौधरी ने जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभाला
बाड़मेर, 07 दिसंबर। राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी प्रदीप चौधरी ने सोमवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का पदभार संभाला। चौधरी इससे पहले पाली जिले मंे सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप मंे कार्यरत थे।

पदभार संभालने के बाद चौधरी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता विकास योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के साथ पत्रकारांे के हितार्थ विभिन्न योजनाआंे की क्रियान्विति करवाना रहेगा। स्थानीय सूचना केन्द्र मंे विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुडे़ पत्रकारांे ने चैधरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। चौधरी इससे पहले 1991 से 2008 तक बाड़मेर मंे जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के बतौर सेवाएं दे चुके है। इसके अलावा जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा जिले मंे भी लंबे समय तक कार्यरत रहे।

जोधपुर नहर में डूबने से दादा-पोते की मौत



जोधपुर नहर में डूबने से दादा-पोते की मौत


पीलवा गांव से होकर गुजर रही राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में आरडी 104 व 105 के बीच दादा-पोते की नहर में गिरने से मौत हो गई। जानकारों ने बताया कि दादा का शव निकाला जा चुका है। वहीं पोते की तलाश जारी है।

लोहावट पुलिस थाना मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र से गुजर रही राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में दादा-पोते गिरे। इससे वे दोनों ही इसमें डूब गए।

गोताखोरों की मदद ने पुलिस ने एक शव निकाल लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। नहर में गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच शुरू की है।

जोधपुर पुलिस ने ढूंढ निकाला महिला की हत्या का आरोपी



जोधपुर पुलिस ने ढूंढ निकाला महिला की हत्या का आरोपी


फलोदी के मलार रोड क्षेत्र में गत दो माह पूर्व महिला की हत्या के मामले में फरार आरोपी को आखिरकार पुलिस ने पोकरण से उसे गिरफ्तार कर लिया।

फलोदी थाना पुलिस ने बताया कि गत नौ अक्टूबर को महिला से बलात्कार कर आरोपी फलोदी निवासी गफ्फार ने उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में एक अन्य आरोपी सिकंदर को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था।

बताया जाता है कि दोनों आरोपियों के महिला से अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन भी दोनों शराब के नशे में धुत थे। किसी बात को लेकर उन दोनों का महिला से विवाद हो गया। इसपर उन्होंने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

जयपुर।बोर्ड की दसवीं की मेरिट सूची पर लगी रोक हटाई

जयपुर।बोर्ड की दसवीं की मेरिट सूची पर लगी रोक हटाई

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सओजी की क्लीनचिट के बाद सोमवार को हुई प्रबंध मंडल की बैठक में वर्ष 2015 की सेकंडरी परीक्षा की अस्थाई मेरिट सूची पर लगाई गई रोक हटा दी। बोर्ड आगामी दिनों स्थाई मेरिट सूची जारी कर देगा।
मेरिट सूची में एक ही स्कूल के 17 विद्यार्थियों के मेरिट में आने के बाद मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई थी। बैठक में बोर्ड के वर्ष 1957 के एक्ट में बदलाव और परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए सुझाव देने के लिए बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर भरतराम कुम्हार की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई।
बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि परीक्षा देने के लिए छात्रों को दस किलोमीटर से अधिक दूरी पर नहीं जाना पडेग़ा। प्रश्न-पत्र निर्माता और अनुसीमनकत्र्ताओं के मानदेय में भी बढोतरी करने, बोर्ड परिसर में एक ब्रिज बनाने के 35.38 लाख रुपए के प्रस्ताव के साथ ही अन्य का अनुमोदन किया गया। बोर्ड परिसर में 6.14 करोड़ की लागत से एक नया विस्तार भवन भी बनाएगा।

जयपुर।राष्ट्रीय पक्षी की ​हत्या रोकने की जानकारी दे प्रतिपालक-हाईकोर्ट



जयपुर।राष्ट्रीय पक्षी की ​हत्या रोकने की जानकारी दे प्रतिपालक-हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने राज्य के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को 14 दिसंबर को व्यक्तिश: कोर्ट में हाजिर होकर हलफनामे पर राज्य में मोर की हत्या रोकने व इसका शिकार करने वालों पर अभियोजन के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देने को कहा है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अजीत सिंह व न्यायाधीश ए.एस.ग्रेवाल ने यह अंतरिम निर्देश पिछले दिनों बाबूलाल जाजू की जनहित याचिका पर दिए।

याचिकाकर्ता की ओर कहा गया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा-55 के तहत केवल परिवाद पेश कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद पुलिस मोर का शिकार करने वालों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर रही है और इस तकनीकी खामी का फायदा उठाकर अधिकांश आरोपी आरोप मुक्त हो जाते हैं।

दक्षिण अफ्रीका 337 रनों से हारा, टीम इंडिया का सीरीज पर 3-0 से कब्जा

दक्षिण अफ्रीका 337 रनों से हारा, टीम इंडिया का सीरीज पर 3-0 से कब्जा


नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन की बेहतरी गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए चौथे और आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 143 रनों पर ढेर कर 337 रनों से हराया। इसी के साथ टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 481 रनों का लक्ष्य दिया था।
अजिंक्य रहाणे (127) के शानदार शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे। फिर रविचंद्रन जडेजा (5 विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहली पारी में 121 रनों पर ढेर कर 213 रनों की बढ़त हासिल की।
वहीं दूसरी पारी में भी रहाणे के शानदार शतक (नाबाद 100 रन) और विराट कोहली (88) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 481 रनों का लक्ष्य दिया।चौथे दिन ड्रिंक के बाद टीम इंडिया से मिले 418 रनों के लक्ष्य का पीछा करने दक्षिण अफ्रीकी टीम उतरी। चौथे दिन का भारतीय गेंदबाजों ने डीन एल्गर और टेम्बा बावुमा को जल्द चलता कर मेहमान टीम पर दबाव बढ़ाया। वहीं 5वें दिन दक्षिण अफ्रीका की ओर से रविवार के नाबाद रहे बल्लेबाज हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स चौथे दिन के स्कोर 72/2 को आगे बढ़ाने के लिए मैदान उतरे। दोनों टीम तीसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 76 रनों तक ले जा सके थे कि हाशिम अमला 25 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने।
हाशिम अमला ने बेहद ही धीमी गति से बल्लेबाजी की और 244 गेंदों का सामना किया और 3 चौके लगाए। अमला के बाद बैटिंग के लिए डिविलियर्स का साथ देने के लिए फॉफ डू प्लेसिस आए। दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई।
डू प्लेसिस 10 रन बनाकर आउट हुए। डू प्लेसिस के बाद बैटिंग के लिए आए जेपी डुमनी भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और बगैर खाता खोले चलते बने। इसके बाद तो डिविलियर्स के साथ मिलकर डेन विलास ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन डिविलियर्स (43) और डेन विलास (13) के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जल्द घुटने टेक दिए।


दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज काइल एबॉट (0) मोर्न मोर्कल, और डेन पिएट भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके पूरी टीम दूसरी पारी में 143 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने यह मैच 337 रनों से जीतने के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
भारतीय गेंदबाजी विश्लेषणः
रविचंद्रन अश्विन (पहली पारी में 2, दूसरी पारी में 5 विकेट), रविंद्र जडेजा ( पहली पारी में 5, दूसरी पारी में 2 विकेट), उमेश यादव ( पहली पारी में 2, दूसरी पारी में 3 विकेट), इशांत शर्मा (पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं)
दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी विश्लेषणः
काइल एबॉट (पहली पारी में 5, दूसरी पारी में 1 विकेट), डीन पिएट (पहली पारी में 4, दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं), इमरान ताहिर (पहली पारी में 1, दूसरी पारी में 1 विकेट), मोर्न मोर्कल (पहली पारी में कोई विकेट नहीं, दूसरी पारी में 3 विकेट)

गांव जांदवा से लाइव : एक साथ उठी छह अर्थियां, पहले से दुखी परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रतनगढ़ (चूरू).गांव जांदवा से लाइव : एक साथ उठी छह अर्थियां, पहले से दुखी परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हरियाणा के हांसी में दो वाहनों की भिड़ंत में एक परिवार के सात सदस्यों की मौत के बाद सोमवार सुबह गांव जांदवा में छह सदस्यों का अंतिम संस्कार किया गया। घर से छह अर्थियां एक साथ उठीं तो कोहराम मच गया। इधर, मृतका माना देवी का अंतिम संस्कार उसके ससुराल गांव गौरीसर में किया गया। शनिवार देर रात हुई घटना के बारे में जिसने भी सुना उसकी आंखे नम हो गई।
सोमवार सुबह छह सदस्यों के शव गांव में पहुंचे। गांव में सन्नाटा पसर गया। शोक की लहर छा गई। कुछ सदस्यों की हालत देख ग्रामीणों ने मेडीकल टीम बुलाकर उनका उपचार करवाया। परिजनों और लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जब एक घर से छह अर्थियां निकली तो ग्रामीणों की आंखे नम हो गई।
 
शव यात्रा में पर्यावरण, वन एवं खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा, भाजपा नेता रामसिंह कस्वा, रतनगढ़ पालिकाध्यक्ष इन्द्रकुमार, राजगढ़ नगरपालिकाध्यक्ष जगदीश बैरासरिया, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, अभिनेष महर्षि, पूसाराम गोदारा, शिवभगवान कम्मा, ओमप्रकाश सीमार, राजेन्द्र बबेरवाल, गोविंद महणसरिया आदि जनप्रतिनिधि जांदवा पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। सोमवार को जांदवा गांव की सभी दुकाने बंद रही। गांव की गलियों में सन्नाटा छाया रहा। गांव के अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जले।
इनकी हुई थी मौत
शनिवार रात हरियाणा के हांसी के पास कार एवं कैंटर के मध्य हुई दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई थी। इसमें धन्नाराम के सबसे बडे पुत्र हड़मानाराम (60), छोटे पुत्र मूलाराम, पोते विनोद उर्फ मनोज (20), पुत्रवधू मूंगीदेवी (58), पुत्रवधू रुकमणीदेवी (58), पुत्रवधू महिमा (50) व गौरीसर निवासी बेटी मानादेवी (70) की मौत हो गई थी। परिवार के सदस्य सुंदर देवी खीचड़ की अर्थियां विर्सजित करके वापस गांव जांदवा लौट रहे थे। परिवार के लोग सुंदरदेवी की मृत्यु पर पांच दिन से शोक संतप्त थे। लोग शोक में थे। लेकिन किसी को पता नहीं था कि यह घटना लोगों का दिल दहला देगी। इस घटना के बाद से गांव के लोगों में मायूसी छाई हुई है।
एक सरकारी शिक्षक, शेष करते मजदूरी
धन्नाराम जीवित है। उसके आठ पुत्र व एक बेटी हैं। इनमें ओंकार सरकारी शिक्षक हैं। टोरुराम सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं। इसके अलावा डेडाराम, मोहरुराम मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहे हैं।
Read : हरियाणा के हांसी में हादसा: चूरू जिले के सात जनों की मौत, हरिद्वार से लौट रहे थे घर
पवन के सिर से उठा साया
सुंदरदेवी का पुत्र रामलाल सेना में कार्यरत था। उसकी कुछ वर्षों पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी। दो पुत्र सुनील (20) और पवन (12) वर्ष के सिर से पिता का साया उठ गया था। मां महिमा ही दोनों पुत्रों का लालन-पालन कर रही थी। रविवार को महिमा की भी मौत हो गई। अब दोनों पुत्रों से मां-बाप का साया उठ गया है। बड़ा निजी काम कर संभाल रहा है।
तीन भाइयों की आर्थिक स्थिति कमजोर
मृतका सुदंरदेवी के आठ पुत्र हैं। इनमें शेराराम, हड़मानाराम और मूलाराम की पारिवारिक आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। इनमें शेराराम कुछ वर्षों पहले बीमारी और मूलाराम और हड़मानाराम की दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
परिवार का गांव से विशेष स्नेह
गांव के लोगों ने बताया कि धन्नाराम का परिवार बहुत ही मिलनसार था। घर के प्रत्येक सदस्य का गांव के लोगों से स्नेह था। अपने काम से काम रखते थे। सूचना के बाद परिवार के लोगों को ढांढ़स बंधाने के लिए लोगों का आना जाना लगा रहा। हर किसी के चेहरे पर उदासी छाई हुई थी। सरपंच सरिता शर्मा ने बताया कि नियमानुसार सरकारी मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में पूरा गांव शौक संतप्त परिवार के साथ है।