मंगलवार, 8 दिसंबर 2015

जैसलमेर जला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन को लेकर बैठक संपन्न



जैसलमेर जला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन को लेकर बैठक संपन्न
जैसलमेर 08 दिसम्बर/कौषल रोजगार उद्यमिता षिविर आयोजन समय रहते तैयारी कर सुनिष्चित किया जावें। निर्माण श्रमिको का पंजीयन और षिविर आयोजित किये जाकर लक्ष्य समय पर पूर्ण करे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स व रोजगार षिविर आयोजन के संबंध मे आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थ। इस अवसर पर श्री चारण ने कहा कि अभी निर्माण श्रमिको के संबंध मे जिले मे विषेष अभियान चलाया जा रहा है तथा संबंधित अधिकारीगण निर्धारित गाईड लाईन के निर्देषानुसार समय रहते अपने अपने लक्ष्य पूरे कर लें।

बैठक मे जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण को निर्देष दिये कि वे रोजगार षिविर मे निर्माण श्रमिको का आवष्यक पंजीयन करावे और स्थानीय नियोजको तथा बाहर के निजी प्रतिष्ठानों की स्टाॅल लगवाकर प्रात्र आषार्थियो का चयन करना सुनिष्चित करावे। उन्होने बताया कि रोजगार उद्यमिता षिविर का अयोजन आगामी 21 दिसम्बर 2015 सोमवार को ग्रामीण हाट बाजार मे किया जाएगा। षिविर के दौरान राजस्थान कौषल एवं आजिविका निगम द्वारा प्रायोजित प्रषिक्षण केन्द्रो की स्टाॅल लगाई जाएगी ताकि जरूरतमंद प्राप्तियो को विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन पत्रो की पूर्ति करवाई जाएगी ताकि वे हुनर सीखकर अपनी आजिविका चलाई जा सके।

बैठक मे जिला प्रबंधक आर.एल.डी.सी अषोक सांगवान, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, सूचना एवंज न सम्पर्क अधिकारी प्रमोद सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सी.एस.कल्ला, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक आर.के भवरांयथ, होटल एसोसियन के अध्यक्ष प्रथ्वीराज कुमावत, मित्रा एर्नेजी ई लिमिटेठ के प्रतिनिधि राधेष्याम पारीक, विड वल्र्ड के प्रबंधक अरविंद षर्मा के साथ ही अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें