मंगलवार, 8 दिसंबर 2015

बाड़मेर प्रभारी मंत्री 10 दिसंबर को करेंगे जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन पत्रकार वार्ता मंे देंगे राज्य सरकार की उपलब्धियांे की जानकारी

बाड़मेर प्रभारी मंत्री 10 दिसंबर को करेंगे जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
पत्रकार वार्ता मंे देंगे राज्य सरकार की उपलब्धियांे की जानकारी

बाड़मेर, 08 दिसंबर। राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे गुरूवार 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। इसके पश्चात राजस्व राज्य मंत्री चैधरी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारांे से वार्ता कर राज्य सरकार की उपलब्धियांे की जानकारी देंगे।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी गुरूवार को राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य सरकार की नीतियांे, योजनाआंे एवं उपलब्धियांे के बारे मंे जानकारी देंगे। इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियांे पर आधारित डाक्यूमेट्री का प्रदर्शन किया जाएगा। नेहरा ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियांे पर आधारित चित्र प्रदर्शनी स्थानीय सूचना केन्द्र मंे 14 से 17 दिसंबर तक लगाई जाएगी। इसका उदघाटन जिले के प्रभारी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी 14 दिसंबर को करंेगे। इसी तरह 14 दिसंबर के बाद जिले मंे विकास पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री उपखंड एवं जिला स्तर पर नवीन योजनाआंे के उदघाटन के साथ विभिन्न भवनांे का लोकार्पण करेंगे।
उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे को अंतिम रूप देने के साथ प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी एवं निजी सहायक जिला कलक्टर को उतरदायी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिले मंे कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता मेला आयोजित करने के लिए जिला रोजगार अधिकारी, राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को नियुक्त किया गया है। नेहरा ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 9 दिसंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन करवाकर इसमंे कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ने के लिए युवाआंे का चयन करने के निर्देश दिए गए है।
उपलब्धियांे के होर्डिग्स लगाएः राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिला एवं उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमांे, योजनाआंे एवं नवाचारांे की जानकारी देने के लिए होर्डिग्स लगाए गए है।
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 20 कोः बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 20 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमंे स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके लिए नगर परिषद के आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


राजस्व अधिकारियांे की बैठक 28 कोबाड़मेर, 08 दिसंबर। राजस्व अधिकारियांे की बैठक 28 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को इस बैठक से पूर्व एजेंडानुसार सूचनाएं निर्धारित प्रपत्रांे मंे तैयार करवाकर 21 दिसंबर को भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह भूमि आवंटन के प्रस्ताव, प्रगति रिपोर्ट, समस्याआंे एवं सुझावांे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 28 को
बाड़मेर, 08 दिसंबर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की माह दिसंबर 2015 तक की प्रगति की समीक्षा के लिए 21 दिसंबर को प्रातः11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, गुरू गोलवरकर योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना, विधानसभा प्रश्न के साथ अन्य विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे सीमांत क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत चार पंचायतांे के विशेष प्लान के साथ समस्त योजनाआंे की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्यवार जारी स्वीकृति, वर्तमान स्थिति संबंधित जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
खनन गतिविधियांे की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की बैठक 28 को
बाड़मेर, 08 दिसंबर। जिले मंे अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे 28 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध मंे अब तक किए गए प्रयासांे एवं आगामी योजना की रूपरेखा तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं  सतर्कता समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 08 दिसंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 10 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे होगा।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे प्राप्त होने वाली आमजन की परिवेदनाआंे एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र मंे रखी गई है। इस बैठक मंे सतर्कता समिति में चल रहे प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी।
विशेष ग्राम सभाआंे का आयोजन आजबाड़मेर, 08 दिसंबर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजनान्तर्गत युवाआंे के चयन के लिए बुधवार को बाड़मेर जिले की समस्त ग्राम पंचायतांे मंे विशेष ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाआंे मंे कौशल विकास योजना से अधिकाधिक युवाआंे को जोड़ने के लिए उनका चयन करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि बीपीएल परिवार के सदस्य जिनका नाम बीपीएल सूची 2002 अथवा पूरक बीपीएल सूची 2006,2008,2010 एवं 2012 मंे शामिल है अथवा प्रत्येक तीन वर्षाें मंे कम से कम 35 दिन तक महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना मंे काम करने वाले 18 से 35 वर्ष के युवाआंे का चयन किया जा सकेगा। इसके अलावा ग्रामीण निर्धन भागीदारी पूर्ण प्रक्रिया द्वारा निर्धारण किया जा सकेगा। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने बताया कि 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे के लिए प्रभारी अधिकारियांे की नियुक्ति की गई है। इस बैठक मंे ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं के चयन के साथ 14 वें वित आयोग के अन्तर्गत कार्याें को चिन्हित कर ग्राम पंचायत विकास योजना का अनुमोदन करने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें