मंगलवार, 8 दिसंबर 2015

सांसद पटेल ने की केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मुलाकात



सांसद पटेल ने की केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मुलाकात
डीएपी खाद के कट्टों में कम वजन के बावजूद किसानों से अधिक राशि वसुलने का रखा मुद्दा
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर, 2015 मंगलवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र में डीएपी खाद के कट्टों में कम वजन के बावजूद किसानों से अधिक राशि वसुलने का मुद्दा रखा।

चर्चा के दौरान सांसद पटेल ने बताया कि क्षेत्र में इफको जैसी प्रतिष्ठित कम्पनी के डीएपी के कट्टों पर लिखे भार और वास्तव के भार में अंतर होने के बावजूद किसानों से अधिक राशि वसूल की जा रही हैं। उन्होनें बताया कि गत दिनों जालोर जिले के थूर ग्राम पंचायत मे किसानों ने डीएपी के कट्टांे का वजन करवाय तो जहाॅ कट्टों पर 50 किलो डीएपी खाद होना लिखा हुआ था, जबकि वास्तव मे सिर्फ 43 किलो ही डीएपी खाद थी। इस तरह इफको के डीएपी कट्टों मे लगातार आ रहे अंतर के कारण बड़े घपलों का भी अंदेशा बना हुआ है।

सांसद पटेल ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मांग रखते हुए कहा कि कम्पनी के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा किसानों को मिले अंडरवेट कट्टों का पैसा वापस दिया जायें। रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने सांसद पटेल को किसान हित में कार्यवाही करने हेतु पूर्ण आश्वस्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें