गुरुवार, 29 अक्टूबर 2015

बाड़मेर की खबरे बाड़मेर जिले की आज की सरकारी खबरे


बाड़मेर की खबरे बाड़मेर जिले की आज की सरकारी खबरे 

जिला कलक्टर की गागरिया मंे रात्रि चौपाल आज
बाड़मेर, 29 अक्टूबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा शुक्रवार रात्रि मंे गागरिया पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल मंे शिरकत कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

जिला कलक्टर शर्मा इससे पहले बूठिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई मंे शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियांे को जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

सोलर एवं विड पावर मंे निवेश की संभावना तलाशेंः शर्मा
बाड़मेर, 29 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे सोलर एवं विंड पावर के जरिए विद्युत उत्पादन की असीम संभावना है। इसके लिए संबंधित कंपनियांे से संपर्क करके निवेश की संभावना तलाशी जाए। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे औद्योगिक विकास एवं अधिकाधिक निवेश को बढावा देने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि शिव एवं सिवाना क्षेत्र में ग्रेनाइट निवेश के लिए विकल्प तलाशे जाए। बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण के लिए अवाप्त की गई निजी भूमि के अवाप्त जारी करने के मामले पर विचार विमर्श हुआ। जिला कलक्टर ने इस मामले मंे संबंधित उपखंड अधिकारी के जरिए संबंधित खातेदारांे को नोटिस जारी 15 दिन मंे इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। शिव क्षेत्र मंे औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के प्रकरण मंे उद्योग विभाग के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिला कलक्टर ने यहां विकास कार्य करवाने एवं औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान बालोतरा मंे नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए 1504 बीघा भूमि का कब्जा तहसीलदार पचपदरा से तरमीम करवाने के उपरांत कब्जा प्राप्त नहीं होने के मामले मंे जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। खनिज विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि बाड़मेर मंे उपलब्ध खनिज, माइंस एवं संबंधित उद्योगांे के बारे मंे रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इस पर जिला कलक्टर ने प्रोजेक्ट तैयार करने एवं निवेश के लिए संभावनाएं तलाशने को कहा। बैठक मंे रीको क्षेत्र मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, अतिक्रमण हटाने,माइनिंग प्लान मंे भंडारण की व्यवस्था करवाने समेत कई मामलांे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान राजस्थान पूंजी निवेश प्रोत्साहन योजना 2010 एवं 2014 के विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श करते हुए कई प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। साथ ही 16 इकाइयांे के मामलांे मंे 50 फीसदी स्टाम्प डयूटी कर एवं भूमि रूपातंरण कर छूट के लिए प्रमाण पत्रांे का अनुमोदन किया गया।

कामन फेसलिटी का प्रोविजन करेंः बैठक के दौरान जिला कलक्टर को अवगत कराया गया कि रीको ने सार्वजनिक सुविधाआंे पार्क वगैरह के लिए आरक्षित जमीन पर भूखंड काटकर बेच दिए है। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि इस जमीन को क्यों बेच दिया गया। रीको के अधिकारी ने अवगत कराया कि उनके पास दूसरी जमीन है, उस पर सार्वजनिक सुविधाएं जुटाई जाएगी। जिला कलक्टर ने इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



शिक्षा समिति की बैठक आयोजित
बाड़मेर, 29 अक्टूबर। जिला परिषद मे षिक्षा समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल के कक्ष में षिक्षा समिति अध्यक्ष फतेहखां की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान बाड़मेर एवं बालोतरा के विद्यालयांे मंे लगे अध्यापकांे की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक मे सर्व षिक्षा अभियान की वार्षिक प्लान 2015-16 में नवीन प्राथमिक विद्यालय निर्माण कार्य, पेयजल सुविधा ,मेजर रिपेयर कार्य सहित 404.08 लाख के कार्यो का स्वीकृति के लिए अनुमोदन किया गया। इस दौरान ग्रामीण विद्यालय में पदस्थापित अध्यापक जो बाड़मेर एवं बालोतरा के विद्यालयो मे प्रतिनियुक्त है को पूनः पदस्थापित स्थान पर भेजने का निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाड़मेर एम.एल. नेहरा ने विद्यालयांे मे स्वच्छता तथा मिड-डे-मिल की स्थिति सुधारने के निर्देष दिए। बैठक मे षिक्षा समिति सदस्य मकोमल, जिला षिक्षा अधिकारी (प्रा.),अति.जिला परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान, सभी ब्लाॅक के षिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

अजमेर दलित महिला ने बनाया कच्ची झोंपड़ी में पक्का शौचालय



दलित महिला ने बनाया कच्ची झोंपड़ी में पक्का शौचालय
अजमेर 29 अक्टूबर। जेठाना की रहने वाली लक्ष्मी देवी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शानदार मिसाल पेश की है। लक्ष्मी देवी ने कच्ची झोंपड़ी में रहने के बावजूद अपने लिए पक्के शौचालय का निर्माण करवाया है।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि जेठाना की रहने वाली लक्ष्मी देवी एकल महिला है। वह जेठाना में कच्ची झोंपड़ी में रहती है। इसके बावजूद उसने शौचालय निर्माण का महत्व समझा और अपनी झोंपड़ी में पक्के शौचालय का निर्माण करवाया है। यह एक शानदार कार्य है और लक्ष्मी देवी अपने समुदाय और समाज के लिए एक उदाहरण बन गई है। ऐसी सोच प्रत्येक महिला और परिवार को रखनी चाहिए। जिला कलक्टर ने जानकारी दी कि अजमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग स्वयं इस महत्वपूर्ण अभियान में रूचि ले रहे है।




नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण नागपुर में
अजमेर 29 अक्टूबर। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय नागपुर द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष 2016 में किया जाएगा। इसके लिए अजमेर में नागरिक सुरक्षा कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पर 31 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते है। इसके पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। यह जानकारी नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्राक ने दी।

बाड़मेर |विवाहिता टांके में कूदी, दहेज हत्या का मामला दर्ज


बाड़मेर |विवाहिता टांके में कूदी, दहेज हत्या का मामला दर्ज



बाड़मेर | दहेजके लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला महिला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मिठड़ा निवासी विवाहिता ने बुधवार को टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल मोर्चरी में लाया गया। जहां दोनों पक्षों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
महिला थानाधिकारी रणवीरसिंह ने बताया कि बाबूलाल पुत्र आईदान मेघवाल निवासी चवा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी पुष्पा की शादी दो साल पहले देदाराम पुत्र भोजाराम मेघवाल निवासी सुथारों का तला मिठड़ा के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते रहे। विवाहिता पुष्पा ने ससुराल में ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने विवाहिता के पति देदाराम और सास राजों देवी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

बाड़मेर गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत, हत्या का मामला दर्ज

बाड़मेर गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत, हत्या का मामला दर्ज


गिड़ाथाना क्षेत्र के लूनाड़ा गांव में सात माह से गर्भवती एक विवाहिता की जहर सेवन से मौत हो गई। घटना मंगलवार की है, जब विवाहिता ससुराल में थी। पीहर पक्ष ने गिड़ा थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर जहर पिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार गिड़ा थाना क्षेत्र के लूनाड़ा गांव में मंगलवार को जहर से बेहोशी हालात में एक विवाहिता को राजकीय अस्पताल बायतु में भर्ती करवाया गया। बुधवार को विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद बुधवार को डीएसपी ओपी उज्ज्वल, गिड़ा थानाधिकारी जयराम चौधरी अस्पताल पहुंचे। पीहर ससुराल पक्ष को मौके पर बुलाया गया। दोनों पक्षाें की मौजूदगी में विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम किया गया। विवाहिता के भाई भींयाराम पुत्र ठाकराराम जाट निवासी माडपुरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहनी हेमी की शादी डेढ़ साल पहले बाबूलाल जाट निवासी लूनाड़ा के साथ हुई थी। पति, सास-ससुर, देवर दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार की शाम को विवाहिता ने जहर दे दिया। इसके बाद घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। विवाहिता सात माह की गर्भवती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बुधवार, 28 अक्टूबर 2015

सीकर/चूरू मिसाल: बचपन में काटना पड़ा हाथ, अब दोहरा पदक पाने वाले पहले भारतीय बने



सीकर/चूरू मिसाल: बचपन में काटना पड़ा हाथ, अब दोहरा पदक पाने वाले पहले भारतीय बनेदोहा में आयोजित आईपीसी वल्र्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में शेखावाटी के लाल देवेन्द्र झाझडि़या ने भाला फेंक कर रजत पदक जीता है। उन्होंने 59.06 मीटर भाला फेंककर यह उपलब्धि हासिल की है। आईपीसी वल्र्ड चैम्पियनशिप में दोहरा पदक जीतने वाले झाझडि़या पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

इसी के साथ उन्होंने रियोन में होने वाले पैराओलम्पिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। झाझडि़या के पदक के साथ ही भारत के पदक जीतने का खाता भी खुल गया है। पदक जीतने पर राजस्थान सरकार के खेल मंत्री गजेन्द्र खींवसर ने झाझडि़या को फोन कर बधाई दी। पदक की जानकारी मिलते ही शेखावाटी के खिलाडि़यों ने जमकर जश्न मनाया। इससे पहले भी झाझडि़या कई अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।

बाबा की मेहर हुई है...

देवेन्द्र झाझडि़या ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया कि बाबा की मेहर से पदक जीतने में कामयाब हुआ है। विदेशी धरती पर पदक जीतकर तिरंगा लहराना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि अच्छी तैयारी के कारण पहले ही यकीन था कि पदक जरूर जीतूंगा। झाझडि़या ने बताया कि नियमित अभ्यास के दम पर खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है।

जोधपुर कॉलेज से निलम्बित छात्र, कक्षाओं में उपस्थित

जोधपुर कॉलेज से निलम्बित छात्र, कक्षाओं में उपस्थित

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज रैगिंग और मारपीट के मामले में निलम्बित छात्र कक्षाओं में पढ़ रहे हैं और कैम्पस में घूम रहे हैं। इतना ही नहीं रैगिंग की शिकायत करने वाले छात्र को यह निलम्बित छात्र धमका रहे हैं।
डर की वजह से छात्र कॉलेज में नियमित रूप से नहीं आ पा रहा है। इतना ही नहीं कई बार इस बारे में पीडि़त छात्र कॉलेज के डीन, चीफ प्रोक्टर को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को एक बार फिर पीडि़त छात्र ने कुलपति के पास जाकर मदद की गुहार लगाई है।
यह छात्र हुए थे निलम्बित
निलम्बित होने वाले छात्रों में बीई अंतिम वर्ष के सिविल ब्रांच के राजेन्द्र चौधरी, विकास झूरिया, बीई तृतीय वर्ष की सिविल ब्रांच के पंकज नूनिया, बीई द्वितीय वर्ष के सिविल ब्रांच के राकेश पिलोदा, माइनिंग ब्रांच के प्रदीप कीलका, बालराम कीलका, बीसीटी ब्रांच के प्रवीण चौधरी, कुलदीप भाकल, ईसीसी ब्रांच के सुरेन्द्र ग्वाला, मुकेश भम्भू, मुकेश चौधरी, मैकनिकल ब्रांच के धीरज धौलिया, ट्रीपलई ब्रांच के हर्ष देशवाल, इलेक्ट्रिकल के अश्विनी केस्वट और विनोद मांजू शामिल है।
पत्रिका की खबर पर हुई थी कार्रवाई
राजस्थान पत्रिका ने 13 सितम्बर को गुट में शामिल नहीं पर जूनियर के साथ मारपीट और बचाने वाले सीनियर को भी मारा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें एक जूनियर छात्र को अपने गुट में शामिल करने के लिए सीनियर छात्रों ने दबाव बनाया था।
जब जूनियर छात्र ने गुट में शामिल होने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की और उसकी रैङ्क्षगंग ली। बीच-बचाव करने वाले एक सीनियर छात्र ने जूनियर को बचाया तो उसको भी छात्रों ने मारपीट की। इस मामले में कॉलेज की एंटी-रैगिंग एंड डिसप्लेनरी कमेटी ने 15 छात्रों पर निलम्बन की कार्रवाई की थी।
पीडि़त छात्र की शिकायत मिली है। इस बारे में कॉलेज के अधिष्ठाता को सूचित कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन इस मामले की वस्तुस्थिति की जांच करेगा।
- प्रो. हरदयाल सिंह राठौड़, चीफ प्रोक्टर, जेएनवीयू

जुए में हारने पर किया आत्मदाह का प्रयास

जुए में हारने पर किया आत्मदाह का प्रयास

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में जुए में रकम हारने पर मंगलवार रात एक जने ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसे झुलसी हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी रमेश गुर्जर (30) जुआ खेलने का आदि है। वह मंगलवार को दस हजार रुपए हार गया था। घर आने पर उसने स्वयं पर केरोसिन डाकलर आग लगा ली।

उसके चिल्लाने पर परिजन दौड़ कर आए और आग बुझाकर उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए।

यहां करीब 60 प्रतिशत झुलसी हालत में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि रमेश के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

नागौर सीएम राजे ने नागौर के लिए खोला सरकारी खजाना, करोड़ों की नई योजनाओं की घोषणा



नागौर सीएम राजे ने नागौर के लिए खोला सरकारी खजाना, करोड़ों की नई योजनाओं की घोषणा


मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे ने आपका जिला आपकी सरकार के तहत बुधवार से नागौर जिले के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत डीडवाना से की।

उन्होंने नागौर को अपना दिल बताते हुए करीब साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया तो जाते-जाते 536 करोड़ रुपए की नई योजनाओं की घोषणा भी कर गई। इनमें प्रमुख रूप से सड़कों का विकास है। राजे ने नागौर जिलेवासियों का दिल जीतने के लिए नागौर को ही अपना दिल बता दिया।

मुख्यमंत्री राजे ने 26 मिनट के भाषण में अपनी उपलब्ध्यिो का बखान किया तो विपक्ष को भी जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि विरासत के तौर पर हमें चरमराता राजस्थान मिला है। पिछली सरकार ने किसी को भी नहीं छोड़ा। हर जातियों व धर्मों में झगड़ा कराया। ताकि हम पैसों की कमी व समाजों के झगड़ों के कारण आगे नहीं बढ़ सकें।

हमने बढ़ाया राजस्थान आगे

राजे ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि आज राजस्थान स्किल डवलपमेंट में नम्बर वन रहा तो स्वच्छ भारत में भी अव्वल रहा है। रिजर्व बैंक ने निवेश में जहां राजस्थान को तीसरा स्थान दिया है तो विश्व बैंक ने छठा स्थान। इसका साफ मतलब है कि राजस्थान नीचे से उपर आ रहा है। अब राज्य आधुनिक व विकसित पथ पर अग्रसर हो गया है।

ये भी बोली सीएम

-पिछली सरकार ने लाखों-करोड़ों का घाटा किया।

-समाज व मजहब भी तोड़े, ताकि प्रदेश आगे नहीं बढ़े।

-गुर्जरों व जाटों को आरक्षण के नाम पर लड़ाया।

-जल्द ही सभी के ई-हैल्थ कार्ड बनाए जाएंगे।

-प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर तीन साल में आदर्श विद्यालय बनेंगे।

-60 हजार को नौकरी दे चुके हैं, एक लाख को नौकरी देने की प्रक्रिया जारी

-छोटी-छोटी नदियों को जोड़ा जाएगा। इससे तीन हजार गांवों को मिलेगा फायदा।

नियुक्ति का इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी, प्रशिक्षण के बाद होगी नियुक्ति

नियुक्ति का इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी, प्रशिक्षण के बाद होगी नियुक्ति

जयपुर लंबे समय से पुलिस महकमें में नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी है। इस साल दिसंबर तक करीब 6 हजार चयनित कांस्टेबल को प्रशिक्षण देने का काम शुरु कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले साल पुुलिस महकमें में 12 हजार से ज्यादा कांस्टेबलों की भर्ती हुई थी। पुलिस अकादमियों में प्रशिक्षण की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण करीब छह हजार कांस्टेबलों का ही वरियता सूची के आधार पर चयन कर प्रशिक्षण दिया गया था।
बाकी चयनित कांस्टेबल प्रशिक्षण का लंबे समय से इंतजार कर रहे थेे। इसमें खान विभाग के एक हजार कांस्टेबल भी शामिल हैं। गृहमंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के अभाव नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित कांस्टेबलों को अब बीएसएफ और सीआरपीएफ को मदद से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वहीं, पुलिस महकमें में बैठक के बाद गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने हाइवे पर आए दिन हो रही लूट की वारदातों पर चिंता जताई। उन्होेंने माना कि हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली करीब 60 गैंग संचालित है। यह पुलिस के लिए चिंता का विषय है।

नई दिल्ली।WEF survey : विश्व की सराहनीय हस्तियों में 10वें स्थान पर पीएम मोदी



नई दिल्ली।WEF survey : विश्व की सराहनीय हस्तियों में 10वें स्थान पर पीएम मोदी


विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सबसे सराहनीय हस्तियों में दसवां स्थान मिला है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इसमें चौथे और दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी दिवंगत नेता नेल्सन मंडेला पहले स्थान पर हैं। डब्ल्यूईएफ के ग्लोबल शेपर्स एन्युअल सर्वे में 125 देशों के 285 शहरों में 20 से 30 साल के 1000 से अधिक युवकों से उनकी राय ली गई।

इनमें से तीन प्रतिशत युवकों ने मोदी को अपनी पसंद बताया जबकि 12.4 प्रतिशत युवकों ने महात्मा गांधी और 20.1 प्रतिशत ने नेल्सन मंडेला को चुना।पोप फ्रांसिस दूसरे, टेस्ला मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स पांचवें, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा छठे, वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड ब्रेंसन सातवें, एप्पल के दिवंगत संस्थापक स्टीव जॉब्स आठवें, बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस नौवें और अमेरिकी निवेशक वारेन बफेट 11वें स्थान पर हैं। ओबामा को 8.1 प्रतिशत लोगों ने और पोप फ्रांसिस को 16.5 प्रतिशत ने पंसद किया है। गांधी जी के बारे में डब्ल्यूईएफ ने लिखा है कि वह अङ्क्षहसात्मक प्रदर्शनों के सिद्धांत के लिए जाने जाते हैं। उन्हें भारतीय वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता और लेखक बताया गया है और कहा गया है कि वह भारत में अंग्रेजों के शासन के खिलाफ राष्ट्रवादी आंदोलन के नेता थे।

प्रतापगढ़।पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पांच साल की कैद



प्रतापगढ़।पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को पांच साल की कैद


अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित ने बुधवार को एक प्रकरण में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के अभियुक्त पति को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही तीन हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया है।

लोक अभियोजक तरुणदास वैरागी ने बताया कि 22 मार्च 2010 को धमोतर थाना क्षेत्र के मेड़ी टापरा निवासी पूजा पत्नी गोपाल मीणा गांव के पास एक कुएं पर कपड़े धोने के लिए गई थी। जो काफी देर बाद भी नहीं आई। इस पर उसके पति और सास ढूंढने गए। जहां कुएं में उसकी लाश तैरती दिखी। सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।

मामले की संदिग्धता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। न्यायालय ने अभियुक्त गोपाल को पत्नी को प्रताडि़त कर मारपीट करने व उसे आत्महत्या के लिए विवश करने का दोशी मानते हुए पांच वर्षकी सजा सुनाई है। मृतका पूजा मरते समय गर्भवती थी। जिसके पेट मे 3 सप्ताह का गर्भ भी था। मेडिकल साक्ष्य प्रकरण में महत्वपूर्ण अंग बना।

जैसलमेर मोटरसाईकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 02 चोर गिरफतार शेष की तलाश जारी



जिला पुलिस की वाहन चोरांे के खिलाफ बडी कार्यवाही
जैसलमेर मोटरसाईकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, 02 चोर गिरफतार शेष की तलाश जारी

04 चोरी की मोटर साईकिले बरामद

पुछताछ में ओर कई चोरियों से पर्दाफाश होने के आसार

शहर जैसलमेर में आये दिन चैपहिया एवं दूपहियाॅ वाहनों की चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा एक विशेष टीम जेठाराम, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के निर्देशन में सउनि केवलदास, हैड कानि. बस्ताराम कानि. दिनेश चारण, जगदीश दान एवं मुकेश बीरा की गठित की गई।

विशेष टीम द्वारा लगातार रात-दिन कडी मेहनत करते हुए कडी से कडी जोडते हुए मोटरसाईकिल चोरो की तलाश पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य थानों क्षेत्रों में की कई इस दौरान टीम द्वारा जिले के नहरी हल्का क्षेत्र में भी कई किलोमीटर पेदलचल कर वाहनों की तलाश कर चोरो तलाश की गई। दौराने तलाश दिनंाक 07.10.2015 को एसबीबीजे बैंक के सामने से एक हिरो होन्डा सीबीजेड मोटर साईकिल की चोरी होने की रिपोर्ट जरिये परिवादी प्रतिक मेहता से प्राप्त हुई। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद स्पेशल टीम द्वारा शरगर्मी से मोटर साईकिल चोरो की तलाश की गई। इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला पर संदिग्ध व्यक्ति भगवानसिंह पुत्र बखतावरसिंह राजपुत निवासी किता को गाॅव किता से दस्तायाब किया।

मोटर साईकिल चोर ने उगले कई राज

संदिग्ध व्यक्ति भगवानसिंह पुत्र बख्तारसिंह राजपुत निवासी किता की दस्तयाबी के बाद विशेष टीम द्वारा पुछताछ की गई तो संदिग्ध व्यक्ति ही मोटर साईकिल का चोर निकला तथा उसने शहर जैसलमेर से अपने साथियों के साथ मिल कई मोटरसाईकिलों को चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर विशेष टीम द्वारा मोटर साईकिल चोर की निशान देही पर उसके कब्जा से व मोटर साईकिल खरीदार मोहनराम पुत्र रिडमलराम भील निवासी थईयात के कब्जा से मोटर साईकिल बरामद की गई।

चोर की निशानदेही पर बरामद की गई मोटर साईकिले

मोटर साईकिल चोर भगवानसिंह की निशानदेही सरहद किता में मोटर साईकिल अलग-अलग स्थानों जाल की घणी झाडियों एवं घास फंुस में छिपाई हुई बरामद की।

घने भीडभाड एवं व्यस्तम स्थानों से चोरी करता मोटर साईकिल

मोटर साईकिल चोर से पुछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मोटरसाईकिल घने भीडभाड एवं व्यस्तम स्थानों चोरी करता था तथा मोटरसाईकिल बिना चाबी के चालु करने में पारंगत था तथा पुलिस को चकमा देने हेतु मुख्य सडक उपयोग न कर कच्चे रास्तों से भाग निकलता था। लेकिन स्पेशल टीम द्वारा मेहनत करते हुए सुझबुझ से मोटरसाईकिल चोर को गिरफतार करने में कमयाबी हासिल की।

मोटर साईकिल चोर गिरोह के पर्दाफाश के बाद शहर में मोटरसाईकिल चोरी पर अंकुश लगाने में सहायक होगा।

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की खबरे 2

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की खबरे 2 

जिला कलक्टर षर्मा ने 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली

आर.ए.एस प्री. प्रतियोगीपरीक्षा 2015 को पूर्ण संवेदनषीलता एवं पारदर्षिताके साथ सुसम्पन्न कराने के दिये निर्देष

जैसलमेर 28 अक्टुबर,/राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के तत्वाधान में आगामी 31 अक्टूबर षनिवार को आयोजित होने वाली आर.ए.एस प्री. प्रतियोगी परीक्षा 2015 को जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने इस परीक्षा के लिए नियुक्त आब्जवर्स, सहायक समनव्यक, कन्ट्रोल रूम प्रभारी व केन्द्राधीक्षकों परीक्षकों को इस महत्वपूर्ण परीक्षा को पूर्ण जिम्मेदारी, संवेदनषीलता एवं पारदर्षिता के साथ बेहतरीन ढंग से सुसम्पन्न कराने के निर्देष देते हुये राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्धारित मापदंडो के अनुसार ही परीक्षा सम्पन्न करवानें को कहा तथा परीक्षा दौरान किसी भी प्रकार की पाई जाने वाली अनियमताओं जैसे अभ्यर्थी द्धारा मोबाइल,घडी,ड्रेस कोट के साथ ही सभी अभीजाग्ररों को आधुनिक संचार साधनों को परीक्षा केन्द्र में न ले जाने को गम्भीरता से लेते हुए जिला स्तर पर इसकी तत्काल सूचना प्रेषित कर आगामी निर्देषानुसार कार्यवाही अमल में लायी जावें। खास तौर पर आधुनिक नकल के संचार साधनों के प्रति पूर्ण सजग एवं सर्तक रहकर इसकी रोकथाम के लिए पूर्व में ही क्या कदम उठाए जा सकते है इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बैठक के दौरान बताया कि परीक्षा दिवस को प्रातः 6ः30 बजे से लेकर परीक्षा समाप्ति तक आयोजित समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, सहायक निदेषक जनगणना एवं जिला सांख्यकी विभाग जैसलमेर डाॅ. बृजलाल मीणा जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक-उपसमन्वयक व अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमलकिषोर व्यास व कंटोªल रूम प्रभारी बराइदीन के साथ ही अन्य इस परीक्षा से जुडे पदाधिकारी गण ने मौजूद रहकर परीक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं से सम्बन्धित निर्देषों पर विस्तार से चर्चा के साथ विचार विमर्ष किया इस बाबत परीक्षा व्यवस्था देख रहें बजरंगसिंह भाटी ने आयोग द्धारा प्राप्त समस्त सा्रमग्री उपस्थित पदाधिकारियों को परीक्षा सम्बन्धी जानकारी के लिए प्रदान की परीक्षा के दौरान जानकारी बाबत एडीएम कार्यालय में स्थापित नियन्त्रण कक्ष दुरभाष न. 02992-251621 से सम्पर्क कर जानकारी बाबत निर्देष दिये।



---000---

जनसुनवाई कार्यक्रम में हुई कार्यवाही
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा जैसलमेर द्वारा 27 को ग्राम पंचायत सोनू के अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम पंचायत से सबंधित समस्त ग्रामवासियों की समस्याओं की सुनवाई की गई । जन सुनवाई के दोंरान मुख्य रूप से सरंपच योगिता कॅवर की और से तथा ग्राम वासियों की और से आबादी भूमि की बढोतरी की कार्यवाही षीघ्र करानें,स्कूल में विज्ञान व्याख्याता लगवानें, पीएचईडी के 7 जीएलआर पर मात्र दो कर्मचारी होनें तथा एक विकलांग होनें से अतिरिक्त कर्मचारी लगानें तथा विद्युत ट्रंासफर लगानें सबंधी समस्याओं का निराकरण की प्रार्थना पेष की गई।जनसुनवाई के दौरान कुल 7 प्रार्थना पत्र प्रसतुत हुवे जिसमें से 2 प्रार्थना पत्र निजी प्रकृति के तथ 5 सार्वजनिक प्रकृति के पेष हुवे। बीपीएल चयनित प्राथी डूॅगरसिंह पुत्र खेतसिंह को विद्युत कनेक्षन संबंधी प्रार्थना पर विभाग के प्रतिनिधी द्वारा दो दिवस में कनेक्षन करानें की पालना हो जाना अवगत कराया। जन सुनवाई में तहसीलदार जैसलमेर के साथ पीएचईडी जोधपुर विद्धुत वितरण निगम लि0 पषुपालन,पंचायत विभाग आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।उक्त अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा पषुओं में करा रोग के वारे में अवगत कराया वही प्रभारी अधिकारी द्वारा वर्तमान में बछडों तथा बैलों को आवारा छोडनें से हो रही समस्या जो आगे जाकर विकराल रूप लेगी के लिए गायों में कृत्रिम गर्भधान की तकनीक जिससे गायों के बछडी ही पैदा होती है को अपनानें के सबंध में जागरूकता लानें व इस तकनीक को पषुपालकों द्वारा अपनानें के सबंध में जानकारी दी ।

तत्पष्चात ग्राम पंचायत की और से कोजराजसिंह सेवा निवृत अध्यापकजी द्वारा उपस्थित अधिकारीयों तथा जिला प्रषासन का धन्यवाद करते हुवे ग्रामवासियों की समस्याओं के लिए जनसुनवाई रात्री चैपाल सहयोगी रहेगी बताते हुवे जनसुनवाई समाप्त की गई।

---000---

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 608.95 लाख की स्वीकृतियां - शर्मा
जैसलमेर 28 अक्टुबर,/जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर जैसलमेर विश्वमोहन शर्मा ने बताया है कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत मानासर, झलारिया, पांचे का तला, माण्डवा, मोडरडी, स्वामी जी की ढाणी, खेतोलाई, जालोड़ा पोकरण, ओढाणिया, डिडाणियां, तनोट एवं पिथला में कुल 100 कार्यों हेतु 608.95 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है। श्री शर्मा ने आगे बताया कि इन कार्यों में नाडी कार्य, ग्रेवल रोड, खरंजा निर्माण एवं इण्टरलोकिंग सड़क तथा अपना खेत अपना काम योजना के कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई है। उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे बकरी शैड, भेड़ शैड एवं मुर्गी शैड आदि के प्रस्ताव बनाकर पंचायत समिति से अनुमोदन करवा कर इस कार्यालय को शीघ्र भिजवावे ताकि बाद अनुमोदन स्वीकृतियां जारी की जा सकें। विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि कम से कम प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक राजस्व ग्राम में दो कार्य एवं जाॅब कार्ड की संख्या के आधार पर कार्यों की स्वीकृति हेतु तकनीकी स्वीकृतियां जिला परिषद् जैसलमेर को शीघ्र भिजवावे।









आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा शनिवार को निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने को पुख्ता प्रबन्ध

आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा शनिवार को निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने को पुख्ता प्रबन्ध
बाडमेर, 28 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार 31 अक्टूबर, 2015 को आयोजित की जाने वाली राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.00 बजे से 1.00 बजे तक एक सत्र में आयोजित की जाएगी। जिले में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।

बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 15 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 5142 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी नाथूसिंह, उपखण्ड अधिकारी धोरीमना मणिलाल तीरगर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)गोरधनलाल सुथार को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए तीन सतर्कता दल बनाए गए है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी समेत 3 अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है तथा परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण गतिविधिधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधिक्षक के अलावा राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक तथा निजी संस्थाओं के परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक लगाए गए है जो कि सम्पूर्ण परीक्षा पर सुक्ष्म नजर रखेंगे। उन्होने केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों को परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र का जायजा लेकर फर्नीचर, पेयजल, रोशनी इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दिवार घडी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्काॅम के अधिकारियों को परीक्षा दिवस को बिजली की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 29 से 30 अक्टूबर तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 31 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।

उन्होने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आस पास स्थित फोटो स्टेट एवं फैक्स का कार्य करने वाली दुकानों आदि को 31 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक बन्द रखने के आदेश दिए गए है। इस हेतु जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं सहायक वाणिज्य कर अधिकारी




-2-

भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जाॅच दल गठित किया गया है जो परीक्षा तिथि को फोटो स्टेट, फैक्स का कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफें आदि का निरीक्षण करेंगे।

उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी मोबाईल, पेजर, ब्लू टूथ, ईयर फोन, माइक्रो फोन, हैण्ड बैग, रिस्ट वाॅच इत्यादि साथ लेकर नहीं आएगें। परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान हाफ सर्ट तथा साधारण फुटवियर पहन कर आएगें। परीशार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त आई.डी. प्रुफ लाना अनिवार्य होगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग ने पुलिस प्रबन्धों की जानकारी कराई। इसी प्रकार सहायक समन्वयक कैलाश चन्द्र तिवारी ने परीक्षा संबंधी महत्वूपर्ण बिन्दुओं की जानकारी कराई। बैठक में प्रधानाचार्य डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने पाॅवर प्रजन्टेशन के जरिये परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में परीक्षा उप समन्वयक, सतर्कता दल प्रभारी, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-




वीरातरा माता मन्दिर ढोक विधुत सब स्टेशन स्वीकृत मानवेन्द्रसिंह ने मंत्री का जताया आभार



वीरातरा माता मन्दिर ढोक विधुत सब स्टेशन स्वीकृत मानवेन्द्रसिंह ने मंत्री का जताया आभार
बाड़मेर 29 अक्टू0

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांग पर उर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह द्वारा वीरातरा मांता मन्दिर ढोक में 33 केवी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृत किया है। विधायक मानवेन्द्रसिंह ने उर्जा मंत्री का विधुत सब स्टेशन स्वीकत करने पर आपार जताया है।

विधायक के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्रसिंह द्वारा पांच अक्टूम्बर 2015 को उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह को पत्र लिख कर वीरातरा माता मन्दिर ढोक में 33 केवी के विधुत सब स्टेशन स्वीकृत करने के लिये लिखा जिस पर मंत्री द्वारा चैहदा अक्टूम्बर 2015 को मुख्य प्रबन्धक जोधपुर डिस्कांम को वीरातरा माता विधुत सब स्टेशन स्वीकृत करने हेतु आदेश दिया जिसके अनुसार मुख्य प्रबन्धक जोधपुर डिस्काॅम ने 20 अक्टूम्बर 2015 को वीरातरा माता मन्दिर विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति प्रदान की है। वीरातरा माता मन्दिर ढोक का नवीन विधुत सब स्टेशन स्वीकृत होने पर विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उर्जा मंत्री का त्वरित कार्य करने पर हार्दिक आभार जताया ।