बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

नागौर सीएम राजे ने नागौर के लिए खोला सरकारी खजाना, करोड़ों की नई योजनाओं की घोषणा



नागौर सीएम राजे ने नागौर के लिए खोला सरकारी खजाना, करोड़ों की नई योजनाओं की घोषणा


मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे ने आपका जिला आपकी सरकार के तहत बुधवार से नागौर जिले के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत डीडवाना से की।

उन्होंने नागौर को अपना दिल बताते हुए करीब साढ़े तीन हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया तो जाते-जाते 536 करोड़ रुपए की नई योजनाओं की घोषणा भी कर गई। इनमें प्रमुख रूप से सड़कों का विकास है। राजे ने नागौर जिलेवासियों का दिल जीतने के लिए नागौर को ही अपना दिल बता दिया।

मुख्यमंत्री राजे ने 26 मिनट के भाषण में अपनी उपलब्ध्यिो का बखान किया तो विपक्ष को भी जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि विरासत के तौर पर हमें चरमराता राजस्थान मिला है। पिछली सरकार ने किसी को भी नहीं छोड़ा। हर जातियों व धर्मों में झगड़ा कराया। ताकि हम पैसों की कमी व समाजों के झगड़ों के कारण आगे नहीं बढ़ सकें।

हमने बढ़ाया राजस्थान आगे

राजे ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि आज राजस्थान स्किल डवलपमेंट में नम्बर वन रहा तो स्वच्छ भारत में भी अव्वल रहा है। रिजर्व बैंक ने निवेश में जहां राजस्थान को तीसरा स्थान दिया है तो विश्व बैंक ने छठा स्थान। इसका साफ मतलब है कि राजस्थान नीचे से उपर आ रहा है। अब राज्य आधुनिक व विकसित पथ पर अग्रसर हो गया है।

ये भी बोली सीएम

-पिछली सरकार ने लाखों-करोड़ों का घाटा किया।

-समाज व मजहब भी तोड़े, ताकि प्रदेश आगे नहीं बढ़े।

-गुर्जरों व जाटों को आरक्षण के नाम पर लड़ाया।

-जल्द ही सभी के ई-हैल्थ कार्ड बनाए जाएंगे।

-प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर तीन साल में आदर्श विद्यालय बनेंगे।

-60 हजार को नौकरी दे चुके हैं, एक लाख को नौकरी देने की प्रक्रिया जारी

-छोटी-छोटी नदियों को जोड़ा जाएगा। इससे तीन हजार गांवों को मिलेगा फायदा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें