बुधवार, 28 अक्टूबर 2015

जुए में हारने पर किया आत्मदाह का प्रयास

जुए में हारने पर किया आत्मदाह का प्रयास

कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में जुए में रकम हारने पर मंगलवार रात एक जने ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसे झुलसी हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि रंगबाड़ी निवासी रमेश गुर्जर (30) जुआ खेलने का आदि है। वह मंगलवार को दस हजार रुपए हार गया था। घर आने पर उसने स्वयं पर केरोसिन डाकलर आग लगा ली।

उसके चिल्लाने पर परिजन दौड़ कर आए और आग बुझाकर उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए।

यहां करीब 60 प्रतिशत झुलसी हालत में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि रमेश के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें