नियुक्ति का इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी, प्रशिक्षण के बाद होगी नियुक्ति
गौरतलब है कि पिछले साल पुुलिस महकमें में 12 हजार से ज्यादा कांस्टेबलों की भर्ती हुई थी। पुलिस अकादमियों में प्रशिक्षण की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण करीब छह हजार कांस्टेबलों का ही वरियता सूची के आधार पर चयन कर प्रशिक्षण दिया गया था।
बाकी चयनित कांस्टेबल प्रशिक्षण का लंबे समय से इंतजार कर रहे थेे। इसमें खान विभाग के एक हजार कांस्टेबल भी शामिल हैं। गृहमंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के अभाव नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित कांस्टेबलों को अब बीएसएफ और सीआरपीएफ को मदद से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
वहीं, पुलिस महकमें में बैठक के बाद गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने हाइवे पर आए दिन हो रही लूट की वारदातों पर चिंता जताई। उन्होेंने माना कि हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली करीब 60 गैंग संचालित है। यह पुलिस के लिए चिंता का विषय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें