बुधवार, 28 अक्टूबर 2015

वीरातरा माता मन्दिर ढोक विधुत सब स्टेशन स्वीकृत मानवेन्द्रसिंह ने मंत्री का जताया आभार



वीरातरा माता मन्दिर ढोक विधुत सब स्टेशन स्वीकृत मानवेन्द्रसिंह ने मंत्री का जताया आभार
बाड़मेर 29 अक्टू0

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की मांग पर उर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह द्वारा वीरातरा मांता मन्दिर ढोक में 33 केवी विधुत सब स्टेशन की स्वीकृत किया है। विधायक मानवेन्द्रसिंह ने उर्जा मंत्री का विधुत सब स्टेशन स्वीकत करने पर आपार जताया है।

विधायक के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्रसिंह द्वारा पांच अक्टूम्बर 2015 को उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह को पत्र लिख कर वीरातरा माता मन्दिर ढोक में 33 केवी के विधुत सब स्टेशन स्वीकृत करने के लिये लिखा जिस पर मंत्री द्वारा चैहदा अक्टूम्बर 2015 को मुख्य प्रबन्धक जोधपुर डिस्कांम को वीरातरा माता विधुत सब स्टेशन स्वीकृत करने हेतु आदेश दिया जिसके अनुसार मुख्य प्रबन्धक जोधपुर डिस्काॅम ने 20 अक्टूम्बर 2015 को वीरातरा माता मन्दिर विधुत सब स्टेशन की स्वीकृति प्रदान की है। वीरातरा माता मन्दिर ढोक का नवीन विधुत सब स्टेशन स्वीकृत होने पर विधायक मानवेन्द्र सिंह ने उर्जा मंत्री का त्वरित कार्य करने पर हार्दिक आभार जताया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें