गुरुवार, 29 अक्टूबर 2015

बाड़मेर गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत, हत्या का मामला दर्ज

बाड़मेर गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत, हत्या का मामला दर्ज


गिड़ाथाना क्षेत्र के लूनाड़ा गांव में सात माह से गर्भवती एक विवाहिता की जहर सेवन से मौत हो गई। घटना मंगलवार की है, जब विवाहिता ससुराल में थी। पीहर पक्ष ने गिड़ा थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर जहर पिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार गिड़ा थाना क्षेत्र के लूनाड़ा गांव में मंगलवार को जहर से बेहोशी हालात में एक विवाहिता को राजकीय अस्पताल बायतु में भर्ती करवाया गया। बुधवार को विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद बुधवार को डीएसपी ओपी उज्ज्वल, गिड़ा थानाधिकारी जयराम चौधरी अस्पताल पहुंचे। पीहर ससुराल पक्ष को मौके पर बुलाया गया। दोनों पक्षाें की मौजूदगी में विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम किया गया। विवाहिता के भाई भींयाराम पुत्र ठाकराराम जाट निवासी माडपुरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहनी हेमी की शादी डेढ़ साल पहले बाबूलाल जाट निवासी लूनाड़ा के साथ हुई थी। पति, सास-ससुर, देवर दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। मंगलवार की शाम को विवाहिता ने जहर दे दिया। इसके बाद घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। विवाहिता सात माह की गर्भवती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें