सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

बाड़मेर,सरपंचांे की तीन दिवसीय कार्यशाला 26 से



बाड़मेर,सरपंचांे की तीन दिवसीय कार्यशाला 26 से
बाड़मेर,19 अक्टूबर। जिला परिषद बाड़मेर की ओर से नव निर्वाचित सरपंचांे की तीन दिवसीय आवासीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भगवान महावीर टाउन हाल मंे 26 अक्टूबर से किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण विकास योजनाआंे, पंचायतीराज विभाग को हस्तातंरित विभागांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर, गिड़ा, बायतू, सिणधरी, समदड़ी, सिवाना, बालोतरा, पाटोदी, कल्याणपुर क्षेत्र के सरपंचांे की तीन दिवसीय कार्यशाला 26 से 28 अक्टूबर के मध्य आयोजित होगी। इसी तरह पंचायत समिति सेड़वा, धनाउ,चैहटन, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, गडरारोड, रामसर एवं शिव क्षेत्र के सरपंचांे के लिए 04 से 06 नवंबर के मध्य कार्यशाला का आयोजन होगा। इन कार्यशालाआंे मंे सरपंचांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित विकास अधिकारियांे को ग्रामसेवकों के जरिए सूचित करवाने के निर्देश दिए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि आमुखीकरण कार्यशाला में 73 वें संविधान के मूल तत्व एवं पंचायतीराज के वर्तमान स्वरूप, विकास प्रशासन मंे ग्राम पंचायत एवं सरपंच की भूमिका, ग्राम पंचायतांे की अनिवार्य बैठकांे, जैंडर एवं विकास नियोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस दौरान सरपंच एवं वार्ड पंचांे के दायित्वांे के बारे मंे फिल्म प्रदर्शन के जरिए जानकारी दी जाएगी।

बाड़मेर,जन सहभागिता से जुटाई जाएगी राजकीय भवनांे मंे सुविधाएं



बाड़मेर,जन सहभागिता से जुटाई जाएगी राजकीय भवनांे मंे सुविधाएं

आमजन एवं जन प्रतिनिधियांे का जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने आपका भवन-आपका सहयोग योजना की शुरूआत की है।


बाड़मेर,19 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार एवं जन सहभागिता के तहत राजकीय भवनांे मंे निर्माण एवं सुविधाएं जुटाने के लिए आपका भवन-आपका सहयोग योजना प्रारंभ की गई है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 50-50 प्रतिशत के अनुपात में जनसहभागिता की अवधारणा के तहत आपका भवन-आपका सहयोग योजना नवाचार शुरू की गई है। इसके तहत जनसहभागिता के माध्यम से विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय आवासीय विद्यालय, छात्रावास एवं विभागीय भवनों में शौचालय, स्नानघर निर्माण सीवरेज लाईन निर्माण दुरूस्त करवाने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था, चारदीवारी, रसोईघर, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, बरामदा, खेल मैदान निर्माण के कार्य करवाए जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि योजना का अन्य योजनाओं से कन्वर्जेन्स एवं डोवटेल 50 प्रतिशत विभागीय एवं 50 प्रतिशत राशि विद्यायक एवं सासंद स्थानीय कोष, मेवात, डाग, मगरा टीवी एडीजी स्वविवेक योजना, ग्रामीण जन भागीदारी, महात्मा गांधी नरेगा, तेहरवां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, निर्बन्ध योजना, स्वच्छ भारत अभियान, समुचित जल गृह योजना, पंचायतीराज संस्थाओं, नगर निकायों की योजनाआंे, सीएस आर भामाशाह एवं दानदाताओं का सहयोग लिया जा सकेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय भवनों, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों केे विभागीय जिला अधिकारी आवासीय विद्यालयों भवनों, छात्रावास में करवाये जाने वाले कार्यो की सूची आयुक्त एवं निदेशक को प्रस्तुत करेेेंगे। इसी तरह विभाग के जिला अधिकारी पंचायती राज संस्थाओं अथवा स्थानीय निकायों के तकनीकी अधिकारियों से तकमीना प्राप्त कर जिस योजना से कन्वजेन्स किया गया है सम्बधित स्वीकृतकर्ता अधिकारी से 50 प्रतिशत राशि की स्वीकृति जारी करवायेंगे। 50 प्रतिशत राशि विभागीय बजट से प्रदत्त करने के लिए स्वीकृति के प्रस्ताव आयुक्त एवं निदेशक को प्रस्तुत करेंगे। कार्य करवाये जाने के लिए यथा सम्भव कार्यकारी एजेन्सी पंचायती राज संस्थाएं एवं स्थानीय निकाय होगी। इस योजना की मोनेटरिंग जिला स्तर पर जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा उनके द्वारा मनोनीत वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी करेंगे। राज्य स्तर पर निदेशक या आयुक्त एवं उनके द्वारा मनोनीत अधिकारी भी मौका निरीक्षण किया जाएगा।

अहमदाबाद।गुजरात के रास्ते भारत में हुई घुसपैठ, ऊंट पर सवार होकर घुसे पाकिस्तानी



अहमदाबाद।गुजरात के रास्ते भारत में हुई घुसपैठ, ऊंट पर सवार होकर घुसे पाकिस्तानी


गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ से दो व्यक्तियों और तीन ऊंटों पर सवार कुछ लोगों के पाकिस्तान से गुजरात की सीमा में घुसने की खबर मिली है। इस बात का सुराग मिलने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला पुलिस ने कच्छ के रन में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हाल में सीमावर्ती खावड़ा गांव के लोगों ने रन में कुछ लोगों और ऊंटों के पदचिह्न देखे जिसके बाद उन्होंने स्थानीय सीमा सुरक्षा बल और पुलिस अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। सुरक्षा एजेंसी ने स्थानीय खोजी दलों की मदद लेकर जांच शुरू कर दी है।

सीमा के दोनों तरफ के लोगों के बीच सामाजिक संबंधों की वजह से अवैध तरीके से आवागमन सामान्य बात है। लोगों की इस प्रकार की आवाजाही मानसून के खत्म होने के बाद से गर्मी शुरू होने तक बढ़ जाती है। मानसून के दौरान 7500 वर्ग किलोमीटर का रन नमकीन दलदल में बदल जाता है जिससे सरहद तक पहुंचना बहुत कठिन होता है।

हाल में सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी नागरिक को सुई गांव की सरहद से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने खोये हुए मवेशियों को खोजते हुए भारत की सीमा में भूल से आ गया था।

जोधपुर पति की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप



जोधपुर पति की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप


संदिग्ध हालात में पिछले दिनों झुलसने से हुई एक युवक की मौत पर उसकी पत्नी ने अपनी सास, ननद व देवर के खिलाफ अपने पति पर केरोसीन उड़ेल कर जिन्दा जलाकर हत्या करने और सबूत नष्ट करने का मुकदमा प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाया।

प्रतापनगर की शिव कोलोनी चांदणा भाखर की रहने वाली नैना देवी पत्नी राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र सुआलाल राव ने पुलिस को बताया कि उसके पति राजेन्द्र को उसकी मां चम्पादेवी पत्नी स्व. सुआलाल, बहन रेखा, भाई जीतू और बहन कुका देवी ने एक राय होकर गत 22 सितम्बर को केरोसीन उड़ेल कर आग लगा दी और बाद में दिखावे के तौर पर उसको उपचार के लिए एमजीएच लेकर गए।

यहां उपचार के दौरान युवक ने बर्न यूनिट में दम तोड़ दिया। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का मुकदमा दर्ज किया। मामले संदिग्ध होने के कारण जांच थानाधिकारी अमित सिहाग कर रहे हैं।

जोधपुर गरबा नाचते तबीयत बिगड़ी, दिल का दौरा पडऩे से युवक की मौत



जोधपुर गरबा नाचते तबीयत बिगड़ी, दिल का दौरा पडऩे से युवक की मौत


कुड़ी सेक्टर 7 में रहने वाले एक युवक की कल रात में गरबा नाचते अचानक तबीयत बिगड़ गई। निजी अस्पताल से मथुरादास माथुर अस्पताल लाए जाने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उसे संभवत: दिल का दौरा पड़ा। पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर बिना कार्रवाई शव सौंप दिया। सूचना पर कुड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलतरू बिलाड़ा में बस स्टैण्ड के पास रहने वाला 25 वर्षीय मनोज सोनी पुत्र कैलाशचंद्र सोनी यहां कुड़ी सेक्टर 7 में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। कल रात में वह सेक्टर में ही गरबा खेलने गया। रात दस बजे के आस पास उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।

इस पर परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल गए। मगर यहां पर डॉक्टर ने उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाने को कहा। परिजन उसे मथुरदास माथुर अस्पताल लेकर पहुंचे। रात 12 बजे के करीब मनोज सोनी की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि उसे किडनी में पथरी की शिकायत भी थी। कल संभवत: उसे दिल का दौरा पड़ा होगा। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम शव ले जाने का आग्रह किया। उसके ससुराल वालों भी अस्पताल पहुंचे और मौत पर कोई संदेह नहीं जताया।

जोधपुर पति के घर से जेवर चुराए, रचाई दूसरी शादी



जोधपुर पति के घर से जेवर चुराए, रचाई दूसरी शादी


एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ बगैर तलाक दिए दूसरी शादी रचाने और घर से जाते वक्त जेवरात चुराकर ले जाने का मुकदमा प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाया।

पांचवी रोड लाला लाजपत रॉय कोलोनी दौलतराम पुत्र बहादुरमल ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी मंजू पुत्री रूपाराम निवासी मेघवालों का बास गांव दयालपुरम पाली के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी अपने पीहर जाकर रहने लगी और इसी दौरान उसके परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह पर कर दी। ससुराल से पीहर जाते वक्त उसकी पत्नी उसके चढ़ाये हुए गहने भी चुराकर अपने साथ लेकर चली गई थी।

बीकानेर रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी

बीकानेर रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी

बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) स्पेशल यूनिट (एसयू) ने रविवार को यहां आईजीएनपी कॉलोनी स्थित सरकारी क्र्वाटर में रिश्वत लेते कार्यवाहक पटवारी व बेलदार अवधेश कुमार को 2200 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

रिश्वत खेत में पानी की बारी की पर्ची बनाने और फाइल में नाम बदलने के लिए ली गई थी। ट्रेप के बाद उसके सरकारी क्वार्टर की तलाशी भी ली गई।

उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। एसीबी बीकानेर रेंज पुलिस अधीक्षक ममता राहुल बिश्नोई ने बताया कि कार्रवाई एसयू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह के नेतृत्व में हुई।

रणजीतपुरा निवासी हेमाराम जाट और अशोक कुमार बिश्नोई ने आरोपित के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। आरोपित ने पूर्व में हेमाराम से 1500 व अशोक से 500 रुपए लेने के बाद 1500 और 700 रुपए की अतिरिक्त मांग की थी।

शनिवार को शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने रविवार को दोनों परिवादियों को विशेष रसायन वाले रुपए देकर आईजीएनवी कॉलोनी स्थित आरोपित के सरकारी क्वार्टर भेजा।

आरोपित के रिश्वत राशि शर्ट की जेब में रखते ही ब्यूरो टीम ने उसे दबोच लिया। उसके सरकारी क्वार्टर पर तलाशी में मिले सामान की सूची बनाई जा रही है।



वर्ष 2007-08 में आईजीएनपी में पद तोडऩे के बाद पटवारियों के कारण पटवारी का काम जानने वाले बेलदारों से बारी संबंधी काम करवाया जा रहा है। आरोपित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

अमरजीत सिंह मेहरड़ा, मुख्य अभियंता आईजीएनपी

कार्रवाई के दौरान क्वार्टर पर आरोपित का परिवार होने के कारण टीम ने आगे की कार्रवाई आईजीएनपी कॉलोनी गेस्ट हाउस ले जाकर पूरी की।

टीम में हैड कांस्टेबल गिरधारीसिंह, कांस्टेबल मंगतुराम, अली हुसैन, गोपालराम, बजरंग सिंह, गजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

मिला हुआ था अतिरिक्त प्रभार

उत्तर प्रदेश निवासी अवधेश कुमार आईजीएनपी में बेलदार है, लेकिन उसके पास आरडी 156 बरसलपुर के पटवारी का अतिरिक्त प्रभार था। वह रणजीतपुरा के 12 व 13 केवाईडी का भी प्रभारी है।

अजमेर।शर्मनाक करतूत...पति और सास ने दबाया विवाहिता का गला, जला दिया शरीर



अजमेर।शर्मनाक करतूत...पति और सास ने दबाया विवाहिता का गला, जला दिया शरीर


सावर थाना क्षेत्र के कालेड़ा कंवरजी गांव में विभीत्स हादसे ने सोमवार को ग्रामीणों को दहला दिया। यहां पति और सास ने पहले विवाहिता को गला दबाकर मार दिया। उसके बाद बेरहमी से उसका शरीर जलाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

कालेड़ा कंवरजी गांव की ममता देवी (28 ) का करीब 11 वर्ष पूर्व रामावतार से विवाह हुआ था। उसके दो संतान हैं। रविवार रात उसकी सास कजोड़ देवी और पति रामावतार ने ममता का गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद दोनों ने ममता के शरीर को बेरहमी से जलाने का प्रयास किया।

सुबह धुंआ उठते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सावर के राजकीय चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया।

हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतका ममता के पिता छीतर ने दामाद रामावतार और उसकी मां कजोड़ देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 302 और 498 ए में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

सीकर पांच जनों की हत्या करने वाले पर सीकर पुलिस मेहरबान!



सीकर पांच जनों की हत्या करने वाले पर सीकर पुलिस मेहरबान!


पांच लोगों की हत्या करने वाले आरोपित सूरजाराम का नाम राज्य की मोस्टवांटेड अपराधियों की सूची से गायब है। गैंगवार में उलझी सीकर पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है। 25 हजार रुपए के इस अपराधी की तलाश के लिए पुलिस ने पिछले पांच वर्ष में कोई प्रयास नहीं किए।

हालांकि इन दिनों अपराधी सूरजाराम की सक्रियता सामने नहीं आई है, लेकिन उसकी उपस्थिति की चर्चा कई बार मिली, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। उधर, एसपी अखिलेश कुमार ने कहा कि सूरजाराम का नाम हार्डकोर अपराधियों की सूची में शामिल नहीं होने के कारण की जानकारी नहीं है। सूरजाराम की कोई सूचना मिलती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

कहां गया सूरजाराम

वर्ष 2007 में सूरजाराम को धोद और पेवा गांव में देखा गया था। इसके बाद से उसका पता नहीं चला है। सूरजाराम सक्रियता सामने नहीं आने के कारण उसका नाम भी अपराधियों की सूची से हट गया। हाल ही में आईजी के निर्देश पर बनाई गई थाने वार अपराधियों की सूची में भी इस अपराधी का नाम नहीं है।

नहीं है आरोपी का फोटो

लोसल थाना क्षेत्र के टाटनवां गांव निवासी सूरजाराम ने वर्ष 2002 में पेवा में दंपती सहित एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की थी। इसके एक वर्ष बाद उसने एक युवती की हत्या कर उसका शव अपने खेत की गुमटी पर लटका दिया था। उस समय सूरजाराम पुलिस के हाथ तो आ गया था, लेकिन वह चकमा देकर पुलिस की गाड़ी से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस को दो बार उसकी जानकारी मिली, लेकिन तलाशी में वह नहीं मिला।

नई दिल्ली।नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाएगी हिन्दू महासभा

नई दिल्ली।नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाएगी हिन्दू महासभा

नई दिल्ली। पिछले साल महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की याद में मंदिर बनवाने की घोषणा करने के बाद चर्चा में आई हिन्दू महासभा अब गोडसे को फांसी दिए जाने वाले दिन को 'बलिदान दिवस' के रूप में मनाने की योजना बना रही है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक ने कहा है कि उन्होंने देशभर में फैली अपनी सभी 120 शाखाओं से कहा है कि वे इस साल 'जिला स्तरÓ पर 'बलिदान दिवसÓ मनाने की तैयारी करें।
गोडसे को अंबाला जेल में 15 नवंबर 1949 को फांसी दे दी गई थी। हिन्दू महासभा नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल गोडसे द्वारा लिखित 'गांधी वध क्यों?' पुस्तक का संक्षिप्त रूपान्तरण भी वितरित कराने की योजना बना रही है। गोपाल गोडसे भी गांधीजी की हत्या के आरोप में अभियुक्त थे।
कौशिक ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि गोडसे के जीवन पर आधारित एक नाटक भी खेला जाएगा।हिन्दू महासभा के सदस्य उस भाषण के हिस्से को भी पढ़ेंगे जो गोडसे ने ट्रायल के दौरान अदालत में कहा था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में मंदिर मार्ग पर बिरला मंदिर के निकट हिन्दू महासभा के कार्यालय पर मनाया जाएगा।

मुंबई बीसीसीआई के दफ्तर में शिवसैनिकों का हंगामा, पीसीबी से मीटिंग का कर रहे विरोध



मुंबई बीसीसीआई के दफ्तर में शिवसैनिकों का हंगामा, पीसीबी से मीटिंग का कर रहे विरोध

शिवसेना के पाकिस्तान विरोधी तेवर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख की मीटिंग से पहले शिवसेना ने बीसीसीआई के दफ्तर में घुसकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सहरयार खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



शिवसैनिक BCCI के दफ्तर में घुसकर BCCI प्रमुख शंशांक मनोहर की टेबल के सामने इकट्ठे होकर जमकर हंगामा किया। शिवसेना PCB और BCCI की मीटिंग का विरोध कर रही थी।

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 'गो बैक शहरयार खान' के पोस्टर लहराए और बीसीसीआई अध्यक्ष के कमरे में घुस गए।



शिवसेना क्यों कर रही है विरोध?



दिसंबर में भारत-पाक सीरीज होने वाली है इसके लिए बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के बुलावे पर शहरयार खान मुंबई आए हुए हैं। इस बैठक के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात करने वाले हैं। शिवसेना इस मीटिंग का विरोध कर रही है और पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत के पक्ष में नहीं है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शहरायर गो बैक के नारे लगाते हुए बीसीसीआई के दफ्तर में जकर हंगामा काटा। शिवसेना के कार्यकर्ता इस सीरीज का विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में ले जाया गया है।



सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर पोती थी कालिख



यह पहला मौका नहीं है जब शिवसेना ने पाकिस्तान का विरोध किया है इससे पहले जब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के वक्त भी शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा करते हुए सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर कालिख पोत दी थी।



गजल गायक गुलाम अली का भी किया था विरोध



इससे पहले पाकिस्तान के मशहूर गजल गायक गुलाम अली के शो का भी जमकर विरोध किया था जिस वजह से गुलाम अली मुंबई में अपना शो नहीं कर पाए थे।

    नई दिल्ली।कांग्रेस में टिकट के लिए महिलाओं को बनाने पड़ते है संबंध : चेरियन



    नई दिल्ली।कांग्रेस में टिकट के लिए महिलाओं को बनाने पड़ते है संबंध : चेरियन


    कांग्रेस के पूर्व नेता चेरियन फिलिप ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें टिकट पाने के लिए महिलाओं को समझौता करना पड़ता है। फिलिप ने कहा कि इसके लिए उन्हें शारीरिक संबंध बनाने पड़ते हैं।

    कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और सीएम ओमान चांडी के करीबी रहे फिलिप ने यह बयान अपने फेसबुक पोस्ट में दिया है। कुछ दिन पहले ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निकाय चुनाव में टिकट न दिए जाने पर केरल के त्रिसुर में शर्ट उतारकर प्रदर्शन किया था। उस प्रदर्शन का जिक्र करते हुए फिलिप ने कहा, इस विरोध प्रदर्शन के मंच के पीछे से समर्थन देने वाली महिलाओं को चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने टिकट दे दिया।

    फिलिप के इस बयान ने कांग्रेस में रोष पैदा हो गया है। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष वीएम सुधीरन ने कहा कि यह बयान महिलाओं के खिलाफ है। उन्होंने फिलिप से यह बयान तत्काल वापस लेने की मांग की है। वहीं, राज्य महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बिंदू कृष्णा ने कहा कि फिलिप ने महिला कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगते तो वह अदालत का रुख करेंगी।कांग्रेस में विरोध के बीच फिलिप अपने बयान पर कायम हैं। फिलिप ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह से महिला विरोधी बयान नहीं दिया है। फिलिप ने कहा कि उन्होंने उन नेताओं की पोल खोलने की कोशिश की है जो महिलाओं का अपमान करते हैं।
     ऐसे लोगों के खिलाफ बयान दिया है जो महिला नेताओं का उत्पीडऩ करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा की चेतावनी पर फिलिप ने कहा कि यदि मजबूर किया गया तो वह ऐसे नेताओं के नाम सबूतों के साथ उजागर करेंगे।

    रविवार, 18 अक्टूबर 2015

    डीएनपी से निकलेगा बाड़मेर का पूरा एरिया, सीएम ने दी मंजूरी



    डीएनपी से निकलेगा बाड़मेर का पूरा एरिया, सीएम ने दी मंजूरी



    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को राज्य वन्यजीव मंडल की बैठक में डेजर्ट नेशनल पार्क सेंचुरी (डीएनपी) के पुनर्सीमांकन की मंजूरी दे दी है। वन्यजीव मंडल के प्रस्ताव के मुताबिक अब बाड़मेर का पूरा 1400 वर्ग किमी का एरिया डीएनपी से बाहर हो जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने गोडावण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि गोडावण बचेगा तो डीएनपी भी रणथंभौर नेशनल पार्क की तरह विकसित हो सकेगा। वन्यजीव मंडल ने इस दिशा में भी प्रस्ताव बना रखा है जिसमें जैसलमेर के 11 गांवों को कोर एरिया घोषित किया जाएगा। इन गांवों में खातेदारी जमीनों को अवाप्त भी करना पड़ेगा।

    मशहूर गजलकार मुनव्वर राना ने लौटाया साहित्य अकादमी अवॉर्ड



    लखनऊ।मशहूर गजलकार मुनव्वर राना ने लौटाया साहित्य अकादमी अवॉर्ड


    ऊर्दू के मशहूर गजलकार मुनव्वर राना ने भी साहित्य अकादमी पुरस्कार के साथ रविवार को मिले एक लाख रूपए भी लौटा दिए।

    राना ने दिल्ली में एक खबरिया चैनल पर चल रहे विचार विमर्श में अकादमी का सम्मान और एक लाख रूपए का चेक लौटाने की घोषणा की।

    62 साल के राना ने कहा कि वह अकादमी सम्मान और चेक सरकार को वापस कर देंगे। साथ ही कहा कि सरकार से भविष्य में कोई भी सम्मान सा पुरस्कार नहीं लेंगे।

    राना ने कहा कि उनका सम्मान लौटाना राजनीति से प्रेरित नहीं है। वह इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम घसीटे जाने से आहत हैं। उन्होंने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं लिहाजा सभी को उनका सम्मान करना चाहिए, लेकिन कुछ राज नेता इस विवाद में उनकी छवि धूमिल करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि 10 अक्तूबर को उनका पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम था। कुछ लोग उन पर ऊंगली नहीं उठाएं इसलिए उन्होंनें जाना रद्द कर दिया। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले मुनव्वर राना ने कहा कि कुछ लोगों ने साहित्य अकादमी सम्मान मिलने पर आरोप लगाया था कि वह चूकि कांग्रेस से जुड़े हैं इसलिए उन्हें यह दिया गया है।उन्होंनें कहा कि यदि उनके दिए चेक को सरकार लेना स्वीकार नहीं करती है तो उस राशि का इस्तेमाल किसी अच्छे काम में किया जाएगा। उन्हें 2014 में साहित्य अकादमी सम्मान दिया गया था।

    कानोड़ रामलीला । पांचवे दिन हुआ भरत मिलाप,लोगो ने कहा भाई हो तो भरत जैसा



    कानोड़ रामलीला । पांचवे दिन हुआ भरत मिलाप,लोगो ने कहा भाई हो तो भरत जैसा



    जगदीश सैन पनावड़ा

    बायतु । क्षेत्र के कानोड़ कस्बे में मंगलवार से शुरू हुई रामलीला का नागणेचिया रामायण मण्डल नागाणा के कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा हैं । इस मण्डल में छगन दमामी नसीब दीवाना बायतु नारायण महाराज गजेन्द्र कुमार नरपत कैलाश फिरोज आदि कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन चरित्र पर जीवन्त रामलीला का मंचन किया जा रहा हैं ।

    पांचवे दिन भगवान राम के वनवास जाने के बाद लंका के क्षेत्र में प्रवेश होने पर लंकापति रावण की राक्षसी बहन द्वारा भगवान राम से विवाह करने की जिद्द और राम द्वारा आदेश मिलने पर रावण की बहन का लक्ष्मण द्वारा नाक कान काटना, रावण की बहन का अपने भाईयो को नाक कान काटने की घटना बताना जिस पर रावण के भाईयोँ द्वारा भगवान् राम से युद्ध करना, भरत का अपने ननिहाल से अयोध्या लौटना और राम लक्ष्मण सीता की खबर पूछना कैकेयी द्वारा पूरी घटना की जानकारी देना, अयोध्या के राजा दशरथ का शिकार करने जाना और शरयु नदी पर श्रवण अपने माता पिता की कावड़ लेकर विश्राम करना,नदी से पानी भरते समय दशरथ के बाण से श्रवण के प्राण निकलना,श्रवण के बूढ़े माता पिता का श्रवण के वियोग में तड़फ तड़फ कर मरते हुए दशरथ को श्राफ देना, जैसे हम पुत्र वियोग में मरे वैसे ही दशरथ तू भी मरेगा,और दशरथ का राम के प्रति प्यार से पुत्र वियोग में प्राण त्यागना,भरत को कैकेयी द्वारा अयोध्या का राज्याभिषेक करने की बात करना भरत का राम से मिलने वनवास में भटकना, भरत का वन में भटकते भटकते भगवान राम लक्ष्मण सीता का मिलाप आदि मंचन को श्रोताओं ने खूब सराहा। राम भरत मिलाप संवाद आकर्षण का केंद्र रहा। राम के वनगमन एवं भरत का तड़फ तड़फ कर भगवान राम को मिलने के लिए वन में जाना आदि दृश्यों का मंचन हुआ। भरत मिलाप में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भरत मिलान करवाया गया खूब दान पूण्य दिया गया ।इस राम लीला को देखने आसपास के गाँवो से भारी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं ।