सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

जोधपुर पति की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप



जोधपुर पति की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप


संदिग्ध हालात में पिछले दिनों झुलसने से हुई एक युवक की मौत पर उसकी पत्नी ने अपनी सास, ननद व देवर के खिलाफ अपने पति पर केरोसीन उड़ेल कर जिन्दा जलाकर हत्या करने और सबूत नष्ट करने का मुकदमा प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाया।

प्रतापनगर की शिव कोलोनी चांदणा भाखर की रहने वाली नैना देवी पत्नी राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र सुआलाल राव ने पुलिस को बताया कि उसके पति राजेन्द्र को उसकी मां चम्पादेवी पत्नी स्व. सुआलाल, बहन रेखा, भाई जीतू और बहन कुका देवी ने एक राय होकर गत 22 सितम्बर को केरोसीन उड़ेल कर आग लगा दी और बाद में दिखावे के तौर पर उसको उपचार के लिए एमजीएच लेकर गए।

यहां उपचार के दौरान युवक ने बर्न यूनिट में दम तोड़ दिया। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का मुकदमा दर्ज किया। मामले संदिग्ध होने के कारण जांच थानाधिकारी अमित सिहाग कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें