सोमवार, 19 अक्तूबर 2015

बाड़मेर,सरपंचांे की तीन दिवसीय कार्यशाला 26 से



बाड़मेर,सरपंचांे की तीन दिवसीय कार्यशाला 26 से
बाड़मेर,19 अक्टूबर। जिला परिषद बाड़मेर की ओर से नव निर्वाचित सरपंचांे की तीन दिवसीय आवासीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भगवान महावीर टाउन हाल मंे 26 अक्टूबर से किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण विकास योजनाआंे, पंचायतीराज विभाग को हस्तातंरित विभागांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर, गिड़ा, बायतू, सिणधरी, समदड़ी, सिवाना, बालोतरा, पाटोदी, कल्याणपुर क्षेत्र के सरपंचांे की तीन दिवसीय कार्यशाला 26 से 28 अक्टूबर के मध्य आयोजित होगी। इसी तरह पंचायत समिति सेड़वा, धनाउ,चैहटन, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, गडरारोड, रामसर एवं शिव क्षेत्र के सरपंचांे के लिए 04 से 06 नवंबर के मध्य कार्यशाला का आयोजन होगा। इन कार्यशालाआंे मंे सरपंचांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित विकास अधिकारियांे को ग्रामसेवकों के जरिए सूचित करवाने के निर्देश दिए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि आमुखीकरण कार्यशाला में 73 वें संविधान के मूल तत्व एवं पंचायतीराज के वर्तमान स्वरूप, विकास प्रशासन मंे ग्राम पंचायत एवं सरपंच की भूमिका, ग्राम पंचायतांे की अनिवार्य बैठकांे, जैंडर एवं विकास नियोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस दौरान सरपंच एवं वार्ड पंचांे के दायित्वांे के बारे मंे फिल्म प्रदर्शन के जरिए जानकारी दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें