सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

बीकानेर रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी

बीकानेर रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी

बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) स्पेशल यूनिट (एसयू) ने रविवार को यहां आईजीएनपी कॉलोनी स्थित सरकारी क्र्वाटर में रिश्वत लेते कार्यवाहक पटवारी व बेलदार अवधेश कुमार को 2200 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

रिश्वत खेत में पानी की बारी की पर्ची बनाने और फाइल में नाम बदलने के लिए ली गई थी। ट्रेप के बाद उसके सरकारी क्वार्टर की तलाशी भी ली गई।

उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। एसीबी बीकानेर रेंज पुलिस अधीक्षक ममता राहुल बिश्नोई ने बताया कि कार्रवाई एसयू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह के नेतृत्व में हुई।

रणजीतपुरा निवासी हेमाराम जाट और अशोक कुमार बिश्नोई ने आरोपित के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। आरोपित ने पूर्व में हेमाराम से 1500 व अशोक से 500 रुपए लेने के बाद 1500 और 700 रुपए की अतिरिक्त मांग की थी।

शनिवार को शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने रविवार को दोनों परिवादियों को विशेष रसायन वाले रुपए देकर आईजीएनवी कॉलोनी स्थित आरोपित के सरकारी क्वार्टर भेजा।

आरोपित के रिश्वत राशि शर्ट की जेब में रखते ही ब्यूरो टीम ने उसे दबोच लिया। उसके सरकारी क्वार्टर पर तलाशी में मिले सामान की सूची बनाई जा रही है।



वर्ष 2007-08 में आईजीएनपी में पद तोडऩे के बाद पटवारियों के कारण पटवारी का काम जानने वाले बेलदारों से बारी संबंधी काम करवाया जा रहा है। आरोपित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

अमरजीत सिंह मेहरड़ा, मुख्य अभियंता आईजीएनपी

कार्रवाई के दौरान क्वार्टर पर आरोपित का परिवार होने के कारण टीम ने आगे की कार्रवाई आईजीएनपी कॉलोनी गेस्ट हाउस ले जाकर पूरी की।

टीम में हैड कांस्टेबल गिरधारीसिंह, कांस्टेबल मंगतुराम, अली हुसैन, गोपालराम, बजरंग सिंह, गजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

मिला हुआ था अतिरिक्त प्रभार

उत्तर प्रदेश निवासी अवधेश कुमार आईजीएनपी में बेलदार है, लेकिन उसके पास आरडी 156 बरसलपुर के पटवारी का अतिरिक्त प्रभार था। वह रणजीतपुरा के 12 व 13 केवाईडी का भी प्रभारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें