सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

जोधपुर गरबा नाचते तबीयत बिगड़ी, दिल का दौरा पडऩे से युवक की मौत



जोधपुर गरबा नाचते तबीयत बिगड़ी, दिल का दौरा पडऩे से युवक की मौत


कुड़ी सेक्टर 7 में रहने वाले एक युवक की कल रात में गरबा नाचते अचानक तबीयत बिगड़ गई। निजी अस्पताल से मथुरादास माथुर अस्पताल लाए जाने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उसे संभवत: दिल का दौरा पड़ा। पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर बिना कार्रवाई शव सौंप दिया। सूचना पर कुड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

कुड़ी पुलिस ने बताया कि मूलतरू बिलाड़ा में बस स्टैण्ड के पास रहने वाला 25 वर्षीय मनोज सोनी पुत्र कैलाशचंद्र सोनी यहां कुड़ी सेक्टर 7 में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। कल रात में वह सेक्टर में ही गरबा खेलने गया। रात दस बजे के आस पास उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।

इस पर परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल गए। मगर यहां पर डॉक्टर ने उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाने को कहा। परिजन उसे मथुरदास माथुर अस्पताल लेकर पहुंचे। रात 12 बजे के करीब मनोज सोनी की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि उसे किडनी में पथरी की शिकायत भी थी। कल संभवत: उसे दिल का दौरा पड़ा होगा। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम शव ले जाने का आग्रह किया। उसके ससुराल वालों भी अस्पताल पहुंचे और मौत पर कोई संदेह नहीं जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें