सोमवार, 19 अक्तूबर 2015

सीकर पांच जनों की हत्या करने वाले पर सीकर पुलिस मेहरबान!



सीकर पांच जनों की हत्या करने वाले पर सीकर पुलिस मेहरबान!


पांच लोगों की हत्या करने वाले आरोपित सूरजाराम का नाम राज्य की मोस्टवांटेड अपराधियों की सूची से गायब है। गैंगवार में उलझी सीकर पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है। 25 हजार रुपए के इस अपराधी की तलाश के लिए पुलिस ने पिछले पांच वर्ष में कोई प्रयास नहीं किए।

हालांकि इन दिनों अपराधी सूरजाराम की सक्रियता सामने नहीं आई है, लेकिन उसकी उपस्थिति की चर्चा कई बार मिली, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। उधर, एसपी अखिलेश कुमार ने कहा कि सूरजाराम का नाम हार्डकोर अपराधियों की सूची में शामिल नहीं होने के कारण की जानकारी नहीं है। सूरजाराम की कोई सूचना मिलती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

कहां गया सूरजाराम

वर्ष 2007 में सूरजाराम को धोद और पेवा गांव में देखा गया था। इसके बाद से उसका पता नहीं चला है। सूरजाराम सक्रियता सामने नहीं आने के कारण उसका नाम भी अपराधियों की सूची से हट गया। हाल ही में आईजी के निर्देश पर बनाई गई थाने वार अपराधियों की सूची में भी इस अपराधी का नाम नहीं है।

नहीं है आरोपी का फोटो

लोसल थाना क्षेत्र के टाटनवां गांव निवासी सूरजाराम ने वर्ष 2002 में पेवा में दंपती सहित एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की थी। इसके एक वर्ष बाद उसने एक युवती की हत्या कर उसका शव अपने खेत की गुमटी पर लटका दिया था। उस समय सूरजाराम पुलिस के हाथ तो आ गया था, लेकिन वह चकमा देकर पुलिस की गाड़ी से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस को दो बार उसकी जानकारी मिली, लेकिन तलाशी में वह नहीं मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें