सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

नई दिल्ली।नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाएगी हिन्दू महासभा

नई दिल्ली।नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाएगी हिन्दू महासभा

नई दिल्ली। पिछले साल महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की याद में मंदिर बनवाने की घोषणा करने के बाद चर्चा में आई हिन्दू महासभा अब गोडसे को फांसी दिए जाने वाले दिन को 'बलिदान दिवस' के रूप में मनाने की योजना बना रही है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक ने कहा है कि उन्होंने देशभर में फैली अपनी सभी 120 शाखाओं से कहा है कि वे इस साल 'जिला स्तरÓ पर 'बलिदान दिवसÓ मनाने की तैयारी करें।
गोडसे को अंबाला जेल में 15 नवंबर 1949 को फांसी दे दी गई थी। हिन्दू महासभा नाथूराम गोडसे के भाई गोपाल गोडसे द्वारा लिखित 'गांधी वध क्यों?' पुस्तक का संक्षिप्त रूपान्तरण भी वितरित कराने की योजना बना रही है। गोपाल गोडसे भी गांधीजी की हत्या के आरोप में अभियुक्त थे।
कौशिक ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि गोडसे के जीवन पर आधारित एक नाटक भी खेला जाएगा।हिन्दू महासभा के सदस्य उस भाषण के हिस्से को भी पढ़ेंगे जो गोडसे ने ट्रायल के दौरान अदालत में कहा था। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में मंदिर मार्ग पर बिरला मंदिर के निकट हिन्दू महासभा के कार्यालय पर मनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें