सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

मुंबई बीसीसीआई के दफ्तर में शिवसैनिकों का हंगामा, पीसीबी से मीटिंग का कर रहे विरोध



मुंबई बीसीसीआई के दफ्तर में शिवसैनिकों का हंगामा, पीसीबी से मीटिंग का कर रहे विरोध

शिवसेना के पाकिस्तान विरोधी तेवर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख की मीटिंग से पहले शिवसेना ने बीसीसीआई के दफ्तर में घुसकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सहरयार खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



शिवसैनिक BCCI के दफ्तर में घुसकर BCCI प्रमुख शंशांक मनोहर की टेबल के सामने इकट्ठे होकर जमकर हंगामा किया। शिवसेना PCB और BCCI की मीटिंग का विरोध कर रही थी।

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 'गो बैक शहरयार खान' के पोस्टर लहराए और बीसीसीआई अध्यक्ष के कमरे में घुस गए।



शिवसेना क्यों कर रही है विरोध?



दिसंबर में भारत-पाक सीरीज होने वाली है इसके लिए बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के बुलावे पर शहरयार खान मुंबई आए हुए हैं। इस बैठक के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात करने वाले हैं। शिवसेना इस मीटिंग का विरोध कर रही है और पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत के पक्ष में नहीं है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शहरायर गो बैक के नारे लगाते हुए बीसीसीआई के दफ्तर में जकर हंगामा काटा। शिवसेना के कार्यकर्ता इस सीरीज का विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में ले जाया गया है।



सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर पोती थी कालिख



यह पहला मौका नहीं है जब शिवसेना ने पाकिस्तान का विरोध किया है इससे पहले जब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के वक्त भी शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा करते हुए सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर कालिख पोत दी थी।



गजल गायक गुलाम अली का भी किया था विरोध



इससे पहले पाकिस्तान के मशहूर गजल गायक गुलाम अली के शो का भी जमकर विरोध किया था जिस वजह से गुलाम अली मुंबई में अपना शो नहीं कर पाए थे।

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें