सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

जोधपुर पति के घर से जेवर चुराए, रचाई दूसरी शादी



जोधपुर पति के घर से जेवर चुराए, रचाई दूसरी शादी


एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ बगैर तलाक दिए दूसरी शादी रचाने और घर से जाते वक्त जेवरात चुराकर ले जाने का मुकदमा प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाया।

पांचवी रोड लाला लाजपत रॉय कोलोनी दौलतराम पुत्र बहादुरमल ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी मंजू पुत्री रूपाराम निवासी मेघवालों का बास गांव दयालपुरम पाली के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी अपने पीहर जाकर रहने लगी और इसी दौरान उसके परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह पर कर दी। ससुराल से पीहर जाते वक्त उसकी पत्नी उसके चढ़ाये हुए गहने भी चुराकर अपने साथ लेकर चली गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें