रविवार, 18 अक्तूबर 2015

डीएनपी से निकलेगा बाड़मेर का पूरा एरिया, सीएम ने दी मंजूरी



डीएनपी से निकलेगा बाड़मेर का पूरा एरिया, सीएम ने दी मंजूरी



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को राज्य वन्यजीव मंडल की बैठक में डेजर्ट नेशनल पार्क सेंचुरी (डीएनपी) के पुनर्सीमांकन की मंजूरी दे दी है। वन्यजीव मंडल के प्रस्ताव के मुताबिक अब बाड़मेर का पूरा 1400 वर्ग किमी का एरिया डीएनपी से बाहर हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने गोडावण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि गोडावण बचेगा तो डीएनपी भी रणथंभौर नेशनल पार्क की तरह विकसित हो सकेगा। वन्यजीव मंडल ने इस दिशा में भी प्रस्ताव बना रखा है जिसमें जैसलमेर के 11 गांवों को कोर एरिया घोषित किया जाएगा। इन गांवों में खातेदारी जमीनों को अवाप्त भी करना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें