नई दिल्ली।नेताजी से जुड़ी फाइलें पब्लिक करने को तैयार PM नरेंद्र मोदी, 23 जनवरी से होगी शुरुआत
मोदी सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने को लेकर बड़ा फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी से जुड़ीं फाइल्स को डि-क्लासीफाइ करने के लिए तैयार हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात का ऐलान नेताजी के परिजनों से मिलने के बाद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने की घोषणा की और कहा है कि यह प्रक्रिया अगले साल नेताजी की जयंती 23 जनवरी से शुरू की जाएगी। मोदी ने नेताजी के परिजनों से मुलाकात के बाद ट्वीट करके यह जानकारी दी।
इतिहास को दबाए रखने की जरुरत नहीं
उन्होंने कहा कि इतिहास को दबाए रखने की जरूरत नहीं है जो देश अपना इतिहास भूल जाते हैं वे इसे बनाने की ताकत खो देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों की सरकारों से भी यह अनुरोध किया जाएगा कि वे नेताजी के संबंध में उनके पास उपलब्ध फाइलों को सार्वजनिक करें। इसकी शुरूआत दिसंबर में रूस से अनुरोध कर की जाएगी।
पीएम मोदी से मिले नेताजी के परिजन
महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नेताजी से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के मद्देनजर हुई है। नेताजी की कथित तौर पर सन् 1945 में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।