जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरें
जल उपभोक्ता संगठन डिग्गीयों का विधुतीकरण शीघ्र ही करवायें - कलेक्टर
जालोर 14 अक्टूम्बर - जिले में नर्मदा नहर परियोजना से रबी फसल 2015-16 में जल प्रवाह को सुचारू रूप से किए जाने के लिए जिला कलेक्टर ने जिले के सभी जल उपभोक्ता संगठनों के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की डिग्गीयों का विधुतीकरण शीघ्र करवाये वही माईनरों से मिट्टी अपने स्तर से निकालवायें ताकि डिग्गी के सभी काश्तकारों को बिना किसी समस्या के पानी प्राप्त हो सकें।
जिला कलेक्टर ने नर्मदा नहर परियोजना की वितरिकाओं व माईनरों से जुडे सभी जल उपभोक्ता संगठनों के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि इस वर्ष बाढ एवं अतिवृष्टि के कारण नर्मदा मुख्य नहर, वितरिकाओं, माईनरों एवं सब माईनरों में भारी क्षति हुई जिनकी मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि रबी फसल 2015-16 के लिए सिंचाई कार्य के लिए नर्मदा का पानी सुचारू रूप से मिल सके जिसके लिए निर्वाचित डिग्गी अध्यक्ष, प्रादेशिक सदस्य एवं कास्तकार भी इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना सहयोग दें। उन्होनें कहा कि नर्मदा नहर परियोजना में सम्पूर्ण सिंचित क्षेत्रा को फव्वारा पद्वति से सिंचित करने का प्रावधान है व उसे करने के लिए डिग्गीयों का विधुतीकरण आवश्यक है परन्तु डिस्कांम के अनुसार परियोजना क्षेत्रा की 2 हजार 236 डिग्गीयों में से मात्रा 1 हजार 525 अध्यक्षों द्वारा विधुत कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिनमें से मात्रा 1 हजार 174 अध्यक्षों द्वारा मांग राशि जमा करवाई गई जोकि उचित नही है इसलिए शेष सभी डिग्गी अध्यक्ष विधुतीकरण के लिए आवेदन करें।
उन्होनें कहा कि राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा जारी स्पष्ट निर्देशों के तहत इस वर्ष ना तो अवैद्य तरीके से सिंचाई की जा सकेगी ओर ना ही ऐसी डिग्गीयों को नहरों में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जायेगा इसलिए यथा समय रहते विधुतीकरण के लिए डिमांड राशि जमा करवा देवें ताकि बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हों। उन्होनें डिग्गी अध्यक्षों से यह भी आग्रह किया कि नर्मदा नहर परियोजना की वितरिकाओं के अतिरिक्त सभी माईनरों व सब माईनरों से मिट्टी निकालने का कार्य सम्बन्धित डिग्गी अध्यक्षों व काश्तकारों द्वारा करवाया जाना है जिसके लिए सांचैर में गत जुलाई माह में आयोजित प्रोत्साहन व जागरूकता शिविर में उनके द्वारा सहमति दी गई थी इसलिए उसके अनुरूप कार्य किया जाना सुनिश्चित करें।
नर्मदा नहर परियोजना सांचैर के मुख्य अभियन्ता राजीव चैधरी ने भी डिग्गी अध्यक्षों से कहा कि डिग्गी समितियों द्वारा वर्ष 2008 से जल कर की उगाही नही किए जाने के कारण अध्यक्ष छोट-र्छोटी जरूरतों के लिए विभाग से मांग करते है जोकि उचित नही है इसलिए शीघ्र ही जल कर की उगाही कर विभाग में कर जमा करवायें ताकि नहर की मरम्मत, साफ-सफाई व अन्य कार्यो के लिए आवश्यक धन राशि उपलब्ध हो सकें।
----000---
गुरूवार को विद्यार्थी दिवस पर होगी विधालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएॅ
जालोर 14 अक्टूम्बर - राज्य सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में घोषित किया गया है तथा इस दिन जिले के सभी विद्यालयों में वाद विवाद एवं निबन्ध लेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जन्म दिवस 15 अक्टूम्बर को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया हैं। जिले में 15 अक्टूम्बर को विद्यार्थी दिवस पर विद्यालयों में मेरे जीवन का उद्देश्य या सपने, शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा या देशा सेवा तथा युवा पीढी का शिक्षा के क्षेत्रा में योगदन विषय पर वाद-विवाद व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा साथ ही विद्यालयों में विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विद्यालयों में सम्बन्धित संस्था प्रधान की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति जिसमें संस्था प्रधान व दो अन्य व्याख्याता या वरिष्ठ अध्यापक द्वारा प्रथम तीन चयनित विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्रा प्रदान किये जायेंगे। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें।
---000---
जिला स्तरीय महोत्सव के माध्यम से लोक संस्कृति को उजागर करें- डूडी
जालोर 14 अक्टूम्बर - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति एवं जिला युवा बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी नवम्बर माह में जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सांस्कृतिक विद्याओं से जुडी परम्परागत जातियों के लोगों को अधिकाधिक रूप से प्रौत्साहित किया जाकर जिले की लोक संस्कृति को उजागर करें जिसमें जिले के लोक नृत्यों सहित रम्मत, ख्याल, नाटक आदि को भी शामिल करें। उन्होनें कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पूर्व जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी आगामी 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक निर्धारित प्रतियोगिताओं का आयोजन कर ग्रामीण अंचलों से प्रतिभाओं को आगे लायें तत्पश्चात जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय आयोजन करें। उन्होने कहा कि महोत्सव में जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, शिक्षा अधिकारियों एवं सांस्कृतिक विद्याओं में रूचि रखने वाले लोगों को जोडा जाकर इस महोत्सव को सफल बनायें।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा मंच है जिसें सफलतता पूर्वक आयोजित कर सांस्कृतिक विद्याओं को बढावा दें । बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं बजट आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन के लिए बेहत्तर सुझाव देने के साथ ही अपना अमूल्य सहयोग दें। उन्होंने बताया कि महोत्सव में 15 से 30 वर्ष की आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेगे जिसमें जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय महोत्सव में भिजवाया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन, फाॅक गायन, कथक, फाॅक नृत्य, नाटक, चित्राकला, आशु भाषण एवं वाद्य यन्त्रा आदि की प्रतियोगिताए होगी।
बैठक में क्षैत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर के नरेन्द्र ने कहा कि जालोर महोत्सव में अपनी प्रतिभाएॅ प्रदर्शित करने वाले युवाओं को इस महोत्सव से जोडा जाना चाहिए वही समाज कल्याण विभाग के राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि ब्लांक स्तरीय राजकीय विधालयों के प्रधानाचार्यो की अधिकाधिक सहभागिता निभानी होगी। बैठक में महोत्सव के साथ ही रोजगार मेले का भी आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मार्गदर्शी बैंक के आर.एस. भाटी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कब्बूराम मेहरा एवं स्काउट सीओं निशु कंवर सहित रोजगार, आरसेठी, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
विधिक चेतना शिविर की पूर्व तैयारियों के लिए गुरूवार को बैठक
जालोर 14 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर सत्राह अक्टूम्बर शनिवार को आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की पूर्व तैयारियों की बैठक जिला एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में 15 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न होगी। उक्त बैठक में विधिक चेतना शिविर के निमित्त अब तक की तैयारियों की पुर्न समीक्षा की जायेगी।
---000---
शिशु टीकाकरण पर जिला स्तरीय कार्यशाला गुरूवार को चरली में
जालोर 14 अक्टूम्बर - यूनिसेफ के सहयोग से जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने व उसे बढावा देने के लिए आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के चरली ग्राम में स्थित अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय कार्यशाला 15 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जायेगी।
लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि राजस्थान यूनिसेफ के सहयोग से जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संस्थान लोक संवाद द्वारा आहोर पंचायत समिति के चरली के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमें यूनिसेफ द्वारा टीकाकरण के लिए विशेष तौर पर डिजाईन की गई कैनोपी का भी प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि कार्यशाला में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लंगा लोक गायक दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं व टीकाकरण का प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण व स्वास्थ्य सम्बन्धी संदेशों को भी प्रसारित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वर कंवर, चरली सरपंच, आरसीएचओ डाॅ. डी.सी.पुंसल, जिला स्तरीय टीकाकरण समन्वयक इन्द्रपाल सिंह, यूनिसेफ के कोर्डिनेटर योगेश कुमार, जिला आई.ई.सी. समन्वयक कमल गहलोत आदि उपस्थित रहेंगे।
---000---
सामाजिक अंकेक्षण रिर्पोट भिजवाने के निर्देश
जालोर 14 अक्टूम्बर - जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि गत 2 व 8 अक्टूम्बर को सम्पन्न हुई ग्राम सभाओं की सामाजिक अंकेक्षण की कार्यवाही की रिपोर्ट शीघ्र ही भिजवाना सुनिश्चित करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एमजी नरेगा के सभी कार्यक्रम अधिकारी व विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में गत 2 व 8 अक्टूम्बर को प्रथम व द्वितीय चरण में सम्पन्न हुई ग्राम सभाओं की सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट निर्धारित 1 से 15 प्रपत्रों में बनाकर जिला मुख्यालय पर भिजवायें ताकि उसे राज्य सरकार को अग्रेषित किया जा सकें।
---000---
दवे/141015
जल उपभोक्ता संगठन डिग्गीयों का विधुतीकरण शीघ्र ही करवायें - कलेक्टर
जालोर 14 अक्टूम्बर - जिले में नर्मदा नहर परियोजना से रबी फसल 2015-16 में जल प्रवाह को सुचारू रूप से किए जाने के लिए जिला कलेक्टर ने जिले के सभी जल उपभोक्ता संगठनों के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की डिग्गीयों का विधुतीकरण शीघ्र करवाये वही माईनरों से मिट्टी अपने स्तर से निकालवायें ताकि डिग्गी के सभी काश्तकारों को बिना किसी समस्या के पानी प्राप्त हो सकें।
जिला कलेक्टर ने नर्मदा नहर परियोजना की वितरिकाओं व माईनरों से जुडे सभी जल उपभोक्ता संगठनों के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि इस वर्ष बाढ एवं अतिवृष्टि के कारण नर्मदा मुख्य नहर, वितरिकाओं, माईनरों एवं सब माईनरों में भारी क्षति हुई जिनकी मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि रबी फसल 2015-16 के लिए सिंचाई कार्य के लिए नर्मदा का पानी सुचारू रूप से मिल सके जिसके लिए निर्वाचित डिग्गी अध्यक्ष, प्रादेशिक सदस्य एवं कास्तकार भी इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना सहयोग दें। उन्होनें कहा कि नर्मदा नहर परियोजना में सम्पूर्ण सिंचित क्षेत्रा को फव्वारा पद्वति से सिंचित करने का प्रावधान है व उसे करने के लिए डिग्गीयों का विधुतीकरण आवश्यक है परन्तु डिस्कांम के अनुसार परियोजना क्षेत्रा की 2 हजार 236 डिग्गीयों में से मात्रा 1 हजार 525 अध्यक्षों द्वारा विधुत कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिनमें से मात्रा 1 हजार 174 अध्यक्षों द्वारा मांग राशि जमा करवाई गई जोकि उचित नही है इसलिए शेष सभी डिग्गी अध्यक्ष विधुतीकरण के लिए आवेदन करें।
उन्होनें कहा कि राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा जारी स्पष्ट निर्देशों के तहत इस वर्ष ना तो अवैद्य तरीके से सिंचाई की जा सकेगी ओर ना ही ऐसी डिग्गीयों को नहरों में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जायेगा इसलिए यथा समय रहते विधुतीकरण के लिए डिमांड राशि जमा करवा देवें ताकि बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हों। उन्होनें डिग्गी अध्यक्षों से यह भी आग्रह किया कि नर्मदा नहर परियोजना की वितरिकाओं के अतिरिक्त सभी माईनरों व सब माईनरों से मिट्टी निकालने का कार्य सम्बन्धित डिग्गी अध्यक्षों व काश्तकारों द्वारा करवाया जाना है जिसके लिए सांचैर में गत जुलाई माह में आयोजित प्रोत्साहन व जागरूकता शिविर में उनके द्वारा सहमति दी गई थी इसलिए उसके अनुरूप कार्य किया जाना सुनिश्चित करें।
नर्मदा नहर परियोजना सांचैर के मुख्य अभियन्ता राजीव चैधरी ने भी डिग्गी अध्यक्षों से कहा कि डिग्गी समितियों द्वारा वर्ष 2008 से जल कर की उगाही नही किए जाने के कारण अध्यक्ष छोट-र्छोटी जरूरतों के लिए विभाग से मांग करते है जोकि उचित नही है इसलिए शीघ्र ही जल कर की उगाही कर विभाग में कर जमा करवायें ताकि नहर की मरम्मत, साफ-सफाई व अन्य कार्यो के लिए आवश्यक धन राशि उपलब्ध हो सकें।
----000---
गुरूवार को विद्यार्थी दिवस पर होगी विधालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएॅ
जालोर 14 अक्टूम्बर - राज्य सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में घोषित किया गया है तथा इस दिन जिले के सभी विद्यालयों में वाद विवाद एवं निबन्ध लेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जन्म दिवस 15 अक्टूम्बर को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया हैं। जिले में 15 अक्टूम्बर को विद्यार्थी दिवस पर विद्यालयों में मेरे जीवन का उद्देश्य या सपने, शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा या देशा सेवा तथा युवा पीढी का शिक्षा के क्षेत्रा में योगदन विषय पर वाद-विवाद व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा साथ ही विद्यालयों में विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विद्यालयों में सम्बन्धित संस्था प्रधान की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति जिसमें संस्था प्रधान व दो अन्य व्याख्याता या वरिष्ठ अध्यापक द्वारा प्रथम तीन चयनित विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्रा प्रदान किये जायेंगे। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें।
---000---
जिला स्तरीय महोत्सव के माध्यम से लोक संस्कृति को उजागर करें- डूडी
जालोर 14 अक्टूम्बर - अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी की अध्यक्षता में आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति एवं जिला युवा बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी नवम्बर माह में जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सांस्कृतिक विद्याओं से जुडी परम्परागत जातियों के लोगों को अधिकाधिक रूप से प्रौत्साहित किया जाकर जिले की लोक संस्कृति को उजागर करें जिसमें जिले के लोक नृत्यों सहित रम्मत, ख्याल, नाटक आदि को भी शामिल करें। उन्होनें कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पूर्व जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी आगामी 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक निर्धारित प्रतियोगिताओं का आयोजन कर ग्रामीण अंचलों से प्रतिभाओं को आगे लायें तत्पश्चात जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय आयोजन करें। उन्होने कहा कि महोत्सव में जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, शिक्षा अधिकारियों एवं सांस्कृतिक विद्याओं में रूचि रखने वाले लोगों को जोडा जाकर इस महोत्सव को सफल बनायें।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा मंच है जिसें सफलतता पूर्वक आयोजित कर सांस्कृतिक विद्याओं को बढावा दें । बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं बजट आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन के लिए बेहत्तर सुझाव देने के साथ ही अपना अमूल्य सहयोग दें। उन्होंने बताया कि महोत्सव में 15 से 30 वर्ष की आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेगे जिसमें जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय महोत्सव में भिजवाया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन, फाॅक गायन, कथक, फाॅक नृत्य, नाटक, चित्राकला, आशु भाषण एवं वाद्य यन्त्रा आदि की प्रतियोगिताए होगी।
बैठक में क्षैत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर के नरेन्द्र ने कहा कि जालोर महोत्सव में अपनी प्रतिभाएॅ प्रदर्शित करने वाले युवाओं को इस महोत्सव से जोडा जाना चाहिए वही समाज कल्याण विभाग के राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि ब्लांक स्तरीय राजकीय विधालयों के प्रधानाचार्यो की अधिकाधिक सहभागिता निभानी होगी। बैठक में महोत्सव के साथ ही रोजगार मेले का भी आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मार्गदर्शी बैंक के आर.एस. भाटी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कब्बूराम मेहरा एवं स्काउट सीओं निशु कंवर सहित रोजगार, आरसेठी, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
विधिक चेतना शिविर की पूर्व तैयारियों के लिए गुरूवार को बैठक
जालोर 14 अक्टूम्बर - जिला मुख्यालय पर सत्राह अक्टूम्बर शनिवार को आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की पूर्व तैयारियों की बैठक जिला एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में 15 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न होगी। उक्त बैठक में विधिक चेतना शिविर के निमित्त अब तक की तैयारियों की पुर्न समीक्षा की जायेगी।
---000---
शिशु टीकाकरण पर जिला स्तरीय कार्यशाला गुरूवार को चरली में
जालोर 14 अक्टूम्बर - यूनिसेफ के सहयोग से जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने व उसे बढावा देने के लिए आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के चरली ग्राम में स्थित अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय कार्यशाला 15 अक्टूम्बर गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जायेगी।
लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि राजस्थान यूनिसेफ के सहयोग से जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संस्थान लोक संवाद द्वारा आहोर पंचायत समिति के चरली के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमें यूनिसेफ द्वारा टीकाकरण के लिए विशेष तौर पर डिजाईन की गई कैनोपी का भी प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि कार्यशाला में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लंगा लोक गायक दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं व टीकाकरण का प्रचार-प्रसार कर टीकाकरण व स्वास्थ्य सम्बन्धी संदेशों को भी प्रसारित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वर कंवर, चरली सरपंच, आरसीएचओ डाॅ. डी.सी.पुंसल, जिला स्तरीय टीकाकरण समन्वयक इन्द्रपाल सिंह, यूनिसेफ के कोर्डिनेटर योगेश कुमार, जिला आई.ई.सी. समन्वयक कमल गहलोत आदि उपस्थित रहेंगे।
---000---
सामाजिक अंकेक्षण रिर्पोट भिजवाने के निर्देश
जालोर 14 अक्टूम्बर - जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि गत 2 व 8 अक्टूम्बर को सम्पन्न हुई ग्राम सभाओं की सामाजिक अंकेक्षण की कार्यवाही की रिपोर्ट शीघ्र ही भिजवाना सुनिश्चित करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एमजी नरेगा के सभी कार्यक्रम अधिकारी व विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में गत 2 व 8 अक्टूम्बर को प्रथम व द्वितीय चरण में सम्पन्न हुई ग्राम सभाओं की सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट निर्धारित 1 से 15 प्रपत्रों में बनाकर जिला मुख्यालय पर भिजवायें ताकि उसे राज्य सरकार को अग्रेषित किया जा सकें।
---000---
दवे/141015
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें