बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने डांडे वाला गैस रिसाव क्षे़त्र का किया निरिक्षण



जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने डांडे वाला गैस रिसाव क्षे़त्र का किया निरिक्षण
जैसलमेर, 14 अक्टूबर/ जैसलमेर जिले के सरहदी डांडे वाला गांव में लगातार हो रहे गैंस रिसाव के काबू में नहीं आने के कारण मंगलवार को जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा की अगुवाई में प्रषासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आॅयल इंडिया के अधिकारियांे से गैस रिसाव को रोकने के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी ली। जिला कलक्टर षर्मा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र दवे, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर व नायब तहसीलदार भैराराम भी उनके साथ थे। जानकारी के मुताबिक आॅयल इंडिया के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि गैस रिसाव को एक दो दिन में रोका जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें