बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

जिले में अपंजीकृत रूप से एवं बिना अनुमति के नलकूप खोदने वालो की खैर नहीें



जिले में अपंजीकृत रूप से एवं बिना अनुमति के नलकूप खोदने वालो की खैर नहीें
जिला प्रषासन चलाएगा अभियान, ऐसे लोगो के विरूद्व होगी कठोर कार्यवाही

जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिले में अपंजीकृत रूप से व बिना अनुमति प्राप्त नलकूप वैधन करने वाली नलकूप इकाईयों के विरूद्व कृषि, भूजल, रजस्व एवं जलदाय विभाग द्धारा अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिले में अपंजीकृत एवं बिना अनुमति के नलकूप खोदने वालो की खैर नहीें होगी एवं ऐसे लोग पाये जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

जिला कलक्टर ष्षर्मा द्धारा जारी आदेष के अनुसार इस अभियान में राजस्व विभाग के भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के पर्यवेक्षक, जलदाय , विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता, वन विभाग के क्षे़़त्रीय वन अधिकारी, वन रक्षक संयुक्त रूप से सहयोग प्रदान करेंगें। आदेष के अनुसार अवैध रूप से कार्य कर रही वैधन इकाई को कार्य करते पाये जाने पर सूचना संबंधित तहसीलदार को मोबाइल पर देगे व वैधन इकाई का नम्बर सहित फोटो मोबाइल वाटसएप पर संबंधित तहसीलदार को प्रेषित करेंगे। विकास अधिकारी एवं इन विभागो के अधिकारी इस कार्य का सतत पर्यवेक्षण रखेंगे। संबंधित तहसीलदार ऐसी वैधन इकाईयों के विरूद्ध दंडात्मक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें