जिले में सभी तरह के खुले बोरवेल/कुएॅं बन्द कराने के जिला कलक्टर ष्षर्मा ने दिये आदेष
जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले में सभी तरह के खुले बोेैरवेल एवं ओपल वेल को बन्द कराने के निर्देष जारी किए है। जिला कलक्टर ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि जिले में खुले बोरवेल, नलकूप के सर्वे पष्चात प्राप्त सूचना को संकलित कर ष्षहरी क्षेत्र के लिये नगरपालिका/नगरपरिषद तथा ग्रामीण क्षेत्रो के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद व संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराया जाएगा।
आदेष के अनुसार जलदाय विभाग अपने खुले व नकरा नलकूप की सूचना एकत्र कर उनको बन्द कराने की कार्यवाही करेंगे तथा प्रगति निर्धारित प्रपत्र में हर माह प्रेषित करेंगे। सभी तरह के खुले बोरवेल ओपन वेल को बन्द कराने की कार्यवाही संबंधित विभाग एक माह में सुनिष्चित कर सूचित करेंगें। संबंधित विभाग इन आदेषो की पालना गंभीरता के साथ करावें।
---000---
अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने रायमला ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएॅ
जैसलमेर, 14 अक्टूबर/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा ने सोमवार को ग्राम पंचायत रायमला के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल व जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की जन समस्याएॅ सुनी एवं एक-एक प्रार्थना पत्र प्राप्त किए व संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके निस्तारण करने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत एडोप्टर व संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, नायक तहसीलदार रामगढ प्रेमाराम, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता, सरपंच रायमला श्रीमती सायरो के साथ ही ग्रामीण जन उपस्थित थे। अतिरिक्त कलक्टर षर्मा ने सरपंच एवं ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत, चिकित्सा रसद, षिक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं के बारेे मे पुछताछ की। जन सुनवाई के दौरान सरपंच श्रीमती सायरो व ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान का आवंटन कराने, ढीले विद्युत तारो को सही कराने, जीएलआर को पाईप लाइन से जोडने, रास्तों पर किये गए अतिक्रमण को हटाने, बबूल की कटाई कराने के संबंध में प्रार्थना प़त्र पेष किये गए।
अतिरिक्त कलक्टर ने ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि वे ग्राम पंचायत के माध्यम से बबूल की कटाई करावे व गाॅव को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनावें। उन्होंने उपनिवेषन तहसीलदार को रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। ग्रामीणों ने बीमार पषुओं के उपचार के लिए चिकित्सा कैम्प लगाने के सम्बन्ध में आग्रह किया। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे पषु चिकित्सा टीम भेजकर पषुओं का उपचार करावें एवं केम्प की सूचना पहलें से ही ग्रामीणों को बता दें ताकि वे बीमार पषुओ का उपचार करा सके।
जनसुनवाई के दौरान कुल 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुएं। एडोप्टर द्धारा जनसूनवाई में पूर्व के राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में 14 प्रकरणों की जानकारी दी एवं इसमे से निस्तारित 9 प्रकरणों का मजमे आम में सत्यापन भी किया गया। जनसुनवाई में विद्युत, रसद, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं राजस्व पटवारी अनुपस्थित रहने पर उनको नोटिस जारी करने के निर्देष दिये गये। सरपंच श्रीमती सायरो ने रात्रि चैपाल के लिए आभार जताया।
---000---
ब्लाॅकस्तरीय युवा महोत्सव का आयोेजन 28 एवं 29 अक्टूबर को
जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिलास्तरीय युवा महोत्सव के अन्तर्गत जैसलमेर ब्लाॅक कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन अषसागो रा.उ.मा.वि. जैसलमेर में 28 से 29 अक्टूबर 2015 तक आयोजित की जावेगी। प्रधानाचार्य नवनकिषोर गोयल ने बताया कि जैसलमेर ब्लाॅक के अन्तर्गत आने वाले सभी राजकीय और निजी विद्यालयों संस्था प्रधान अपने क्षैत्रों के कलाकारो की सूची तैयार कर 20 अक्टूबर 2015 तक इस विद्यालय को सूचि में तैयार कर भिजवाये। जिसमें नाम, पिता का नाम, जाति, आयु, और विद्या सम्बन्धी जानकारी मय मोबाइल न. प्रेषित करे। गैर विद्यालय छात्रों के लिए विद्यालय का नाम नहीं लिखे।
उन्होंने बताया िकइस प्रतियोगिताओं में स्थानीय विद्यालय के छात्र एवंे आस-पास के विद्य़ालयों के छात्र एवं गैर विद्यालय छात्र 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र/छात्राएं भाग ले सकते है। प्रतियोगिता के अन्तर्गत लोकनृत्य, लोकनायन, नाटक, कथक नृत्य, एकल गायन, चित्रकला, आषूभाषण, सितार वादन, बांसूरी, अंगलोजा, सुरनाई बीन, तबला, वीणा, हारमोनियम, गिटार आदि प्रतियोगिता के मुख्य विषय रहेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें