बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

मोहरर्म का चांद आज इस्लामी नया साल हिजरी 1437 मुबारक



मोहरर्म का चांद आज

इस्लामी नया साल हिजरी 1437 मुबारक

बाड़मेर। मुस्लिम इतजामिया कमेटी के सदर मौहम्मद मंजूर कुरैशी ने बताया कि मोहरर्म का चांद दिखने पर हजरत इमाम हुसैन अलेह सलाम की यादगार में दिनांक 15.10.2015 को शाम रात्रि 8.00 बजे से 10.00 बजे तक दारुल उलूम जियाउल मुस्तफा रेल्वे कुआ नम्बर तीन, दरगाह सरीफ दादा अहमद शाह जिलानी, कुरेशीयान मोहल्ला नगर पालिका के पिछे, गांधी चैक जामा मस्जिद, कुरेशीयान मौहल्ला हमीरपुरा, जोगियों की दड़ी मदरसा, मदरसा फैजाने गरीब नवाज इन्द्रा कालोनी, मदरसा तिलक नगर एवं अन्य मुस्लिम मोहल्लों के अन्दर धार्मिक उलमाओं द्वारा धार्मिक प्रवचन होगा। उन्होेंने बताया कि इस मौके हजरत इमाम हुसैन अलेह सलाम की याद में शर्बत व मिठाईयां तकसीम की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें