बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

जैसलमेर, प्राध्यापक स्कूल षिक्षा के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर



जैसलमेर, प्राध्यापक स्कूल षिक्षा के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर

सेवानिवृतो से संविदा पर आवेदन पत्र 31 अक्टूबर तक आंमत्रित
जैसलमेर, 14 अक्टूबर/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले के लिए आवंटित 186 प्राध्यापक-स्कूल षिक्षा के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर समेकित पारिश्रमिक पर संविदा प्रतिनियूक्ति पर सेंवाए लिये जाने के लिए सेवानिवृत प्राध्यापक या उससे उच्च पद से सेवानिवृत षिक्षको के आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2015 तक आमंत्रित किए जाते है।

जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरि प्रकार डिण्डोर ने बताया कि इच्छुक सेवानिवृत षिक्षक कार्यालय समय में अपना आवेदन पत्र मय सेवानिवृत आदेष की प्रति,पेंषन विभाग द्वारा जारी पीपीओ की प्रति,सबंधित विषय- अधिस्नातक की शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र व दस्तावेजों की संवीक्षा जांच पश्चात समेकित पारिश्रमिक पर संविदा पुनर्नियुक्ति के लिए चयन कर जिले में रिक्त विषयवार प्राध्यापकों के पद पर सेंवाए ली जावेगी।

आवेदन पत्र प्रारूप, विस्तृत दिषा निर्देष एवं विधालयवार / विषयवार रिक्त पदों का विवरण विभागीय वैबसाईट- ूूूण्तंरेीपोींण्हवअण्पद से डाउनलोड किया जा सकता है । इसके अतिरिक्त जिला कार्यालय माध्यमिक षिक्षा, प्रारम्भिक षिक्षा , ब्लाॅक मुख्यालय के नोडल विधालयों के नोटिस बोर्ड पर भी विषयवार संविदा रिक्तियों की सूचना देखी जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें