बुधवार, 14 अक्तूबर 2015

अवैध रूप से कार्य कर रहे निजी आरओ प्लाण्ट की जाॅच के लिए दल का गठन



अवैध रूप से कार्य कर रहे निजी आरओ प्लाण्ट की जाॅच के लिए दल का गठन
जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा ने एक आदेष जारी कर जिला पर्यावरण समिती मे लिये गये निर्णय के अनुसार जिले में अवैध रूप से कार्य कर रहे निजी आरओ प्लाण्ट की जाॅंच व उन पर प्रभावी नियन्त्रण के लिये जिला उद्योग अधिकारी के नेतृत्व में दल का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर द्धारा जारी आदेष के अनुसार इस दल के प्रभावी जिला उद्योग अधिकारी होंगे एवं प्रभारी भू जल वैज्ञानिक, कनिष्ठ रसानज्ञ, जलदाय विभाग, सहायक अभियन्ता जैसलमेर नगरपरिषद/नगरपालिका पोकरण व भू अभिलेख निरक्षक जैसलमेर/पोकरण सदस्य होंगे। आदेष के अनुसार यह दल आरओ प्लाण्ट का औचक निरीक्षण कर जल की गुणवता, साफ सफाई की जानकारी लेंगे तथा निरीक्षण के पष्चात पाई गयी कमियों के बारे में संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही के लिए प्रस्तावित करेंगे एवं इसकी सूचना सात दिवस में उन्हें भी देंगे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें