बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

जैसलमेर, आकल में उचित मूल्य दुकान पर राषन वितरण के लिये वैकल्पिक व्यवस्था



जैसलमेर, आकल में उचित मूल्य दुकान पर राषन वितरण के लिये वैकल्पिक व्यवस्था

जैसलमेर, 14 अक्टूबर/उचित मूल्य दुकानदार आकल कान सिंह द्धारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर घरेलु परिस्थितियों के कारण उचित मूल्य की दुकान संचालन में असमर्थता जाहिर कर त्याग पत्र प्रस्तुत किया है। जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया ने एक आदेष जारी कर बताया कि कान सिंह का त्याग पत्र स्वीकार कर उसको जारी प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर प्रवर्तन निरीक्षक की अभिषषा पर जय सिंह उचित मूल्य दुकानदार रणधा से अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था की है।

--000--

स्टेट इनिषिसेटिव फाॅर क्वालिटी एज्यूकेषन के लिए संस्था प्रधानों एवं हैड टीचर्स की

तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

जैसलमेर, 14 अक्टूबर/जिले में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय जहाॅ कक्षा 1 से 5 संचालित है वहाॅ पर कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों के ष्षैक्षिक स्तर उन्नयन के उद्धेष्य से स्टेट इनिष्सिेटिव फाॅर क्वालिटी एज्यकेषन संचालित है। विद्यालय स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक/माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों एव हैड टीचर्स के लिए गैर आवासीय प्रषिक्ष़्ाण ब्लाॅकवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला षिक्षा माध्यमिक ने बताया कि जैसलमेर ब्लाॅक के लिए 16 से 18 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाॅधन में प्रषिक्षण रखा गया है। इसी प्रकार ब्लाॅक सम के लिए 2 से 4 नवम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक तथा सांकड़ा ब्लाॅक के लिए 27 से 29 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा में संस्था प्रधानांे एवं हैड टीचर्स का प्रषिक्षण रखा गया है। जो संस्था प्रधान मुख्य संदर्भ व्यक्ति के रूप में राज्य स्तर पर प्रषिक्षण प्राप्त किया है अथवा 16-20 तथा 26-30 अक्टूबर तक प्रषिक्षण प्राप्त करने कूकस जयपुर के लिए आदेषित है उन संस्था प्रधानों को इस प्रषिक्षण में सम्मिलित नहीं होना है। ष्षेष संस्था प्रधान व हैड टीचर्स को आदेषित किया जाता है कि वे अपने-अपने ब्लाॅक में आयोजित प्रषिक्षण में भाग लेकर प्रषिक्षण प्राप्त करे।

--000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें