मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की नई कार्यकारिणी बनेगी

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की नई कार्यकारिणी बनेगी


जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी एवं जिला मुख्य संगठकों तथा महिला संगठकों में शीघ्र नई नियुक्तियां की जाएगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक सुरेश चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी से अनुमति लेकर प्रदेश कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला मुख्य संगठकों, महिला संगठकों की नई नियुक्तियां शीघ्र ही की जाएगी।

congress sewa dal will new executive  in rajasthan

उन्होंने बताया कि कांग्रेस सेवादल की नई नियुक्तियों में युवाओं एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।जिससे पार्टी को और अधिक मजबूती मिलने के साथ ही आने वाले पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों में सेवादल और अधिक मजबूती के साथ कार्य कर सकेगा। सेवादल कार्यकारिणी एवं संगठनों के पदाधिकारियों को तुरंत प्रभाव से पदमुक्त किया गया है।

शव मिलने की सूचना ने पुलिस को दौड़ाया

शव मिलने की सूचना ने पुलिस को दौड़ाया

बीकानेर. एक जने का शव मिलने की सूचना ने पुलिस में सोमवार दोपहर खलबली मचा दी। बाद में पता चला कि यह शव आदमी का नहीं बल्कि कुत्ते का था। पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिलते ही फोन घनघनाने लगे। बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त पुलिस टीम लेकर बताई जगह पहुंचे लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। गांधीनगर के एक मकान से किसी ने सूचना दी कि एक जने का शव पड़ा है। 

fack info of dead body

पुलिस को वहां देख भीड़ जमा हो गई।फिर पता चला कि कुत्ता मरा हुआ है और कोई उठाने नहीं आया है।पुलिस ने इस हरकत को गंभीरता से लिया है और नियंत्रण कक्ष को झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।रोजनामचे में रपट डाल दी गई है। 

बाड़मेर। इनके आगे बेबस क्यों है यातायात पुलिस

बाड़मेर। इनके आगे बेबस क्यों है यातायात पुलिस
बाड़मेर ।बीते कुछ अर्से से बाड़मेर की सडको पर सिटी टेम्पो को यातायात व्यवस्था बिगाड़ते और आम राहगीर को तकलीफ में ड़ालते मिल जाते है । यही कारण है की शहर की यातायात व्यवस्था दिन ब दिन बद से बद्तर होती जा रही है अगर आप बाड़मेर शहर की मुख्य सड़को पर आवाजाही कर रहे है तो जाहिर है सड़को पर बेतरतीब से रुकते - चलते, एकाएक मुड़ते, एकाएक ब्रेक लगाते सिटी टेम्पो से आपका सामना होगा और अगर आपको इनसे चोट लग जाए तो आप सिवाय इन्हें कोसने के अलावा कुछ नहीं कर सकत,। 


बावजूद इन हालातो के इन सिटी टेम्पो चालको को नियंत्रित करने वाला पुलिस सिस्टम विकसित ही नहीं हुआ है या फिर हालात कुछ इस कदर सिस्टम पर हावी हो गए है की इन्हें रोक पाना पुलिस के लिये नामुमकिन हो गया है ।बाड़मेर शहर के मुख्य रास्तो पर अनियंत्रित भागते इन टेम्पो को चाहिए की ट्रेफिक पुलिस सख्ती से कार्यवाही करते हुए यातायात व्यवस्था को पुन: सुनियंत्रित करे। मगर यह कोढ़ का रोग है जो पुलिस की लापरवाही से पूरी व्यवस्था पर फेल चूका है और इसे रोकना या मिटा पाना पुलिस के लिए दिवास्वप्न बन गया है ।

बाड़मेर। आचार्य कलाप्रभ सागर का जन्मदिन मनाया

बाड़मेर। आचार्य कलाप्रभ सागर का जन्मदिन मनाया

कपिल मालू / बाड़मेर 

बाडमेर 22 दिसम्बर। अचलगच्छाधिपति प.पू. आचार्य कलाप्रभ सागर म.सा. का 62वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री अचलगच्छ जैन संघ व अचलगच्छ युवक परिषद के तत्वाधान में जीवदया का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अचलगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष रत्नेष श्रीश्रीमाल ने बताया कि आचार्य म.सा. के 62वें जन्मदिन के दौरान गोपाल गौषाला,श्मशान घाट गौषाला में गायो के लिए पशु आहार,गुड.,हरा चारा, युवक परिषद व अचलगच्छ संघ द्वारा गायों को दिया गया। 


इसके बाद मे साधना भवन मे आकर सभी ने खुशी जाहिर की। इस कार्यक्रम के दौरान अचलगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष बच्छराज वडेरा,वेदमल बोहरा,मानमल वडेरा,जेठमल वडेरा,अषोक सिंघवी (लंगर),महेष सिंघवी,वरूण वडेरा,संजय बोहरा पापड आदि कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर नकली नोट प्रकरण के तार गुजरात भुज से जुड़े



बाड़मेर  नकली नोट प्रकरण के तार गुजरात भुज से जुड़े 


बाड़मेर गत महिने बाड़मेर से लगती पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में तस्करी करके लाई गई हथियारों की खेप के गुजरात के हथियार तस्करों तक पहुंवने के सनसनीखेज जानकारी मिली हैं ए.टी.एस ने इस मामले में गुजरात के भुज क्षेत्र से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया हैं उधर ए.टी.एस ने बाड़मेर के इस नकली नोट व एम्युषन बरामदगी मामले को पुलिस से टेकओवर करने के बाद और गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ए.टी.एस के एस.पी विष्णुकांत ने एक विषेष बातचीत में बताया कि बाड़मेर से लगती पाकिस्तान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से पाक सीमा से भारतीय सीमा में गत महिनों में हथियार नकली नोट हेरोईन के कन्साईन्मेन्ट भारतीय सीमा में तस्करी करके लाये गये थे इसी संदर्भ में 4 दिसम्बर को कुख्यात तस्कर नबीया से 265000 रूपए के नकली नोट व 93 पाक निर्मित जीवित कारतूस पकड़े थे इसके साथ ही डेढ़ से दो दर्जन पिस्तल की खेप भी सीमा पारसे लाये जाने की बात तस्करों से पूछताछ के दौरान सामने आई है।
उन्होंने बताया कि ये पिस्तल की खेप गुजरात के हथियार तस्करों तक पहुंचने की जानकारी भी तस्करों से पूछताछ के दौरान मिली हैं इस पूरे मामले में पकड़े गये तस्कर अजिया खान ने ए.टी.एस व पुलिस को बताया कि उसने इसमें दो पिस्तल गुजरात के भुज के एक तस्कर अल्लानूर को बेची हैं पुलिस ने अल्लानूर को भी भुज से गिरफ्तार कर लिया हैं उसे सोमवार को न्यायालय में पेष किया गया जहां मजिस्टेªट द्वारा 7 दिन के पुलिस रिमाण्ड में भेजने का आदेष दिया गया। अल्लानूर ने बताया कि ये पिस्तल उसने आगे गुंजरात में एक अन्य हथियार तस्कर को बेच दी हैं ए.टी.एस की टीम उसे उस तस्कर को पकड़ने के लिये गुजरात रवाना हो गई है।
विष्णुकांत ने बताया कि पूछताछ के दौरान अन्य पिस्तलें भी गुजरात के हथियार तस्करों तक पहुंचने की बात सामने आ रही हैं ए.टी.एस इस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही हैं इस पूरे नकली नोट हथियार प्रकरण में अब तक 16 तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं जिनमें करीब 8 तस्कर पुलिस रिमाण्ड पर हैं ए.टी.एस ने पूरे मामले को बाड़मेर पुलिस टेक ओवर विस्तृत तफ्तीष शुरू कर दी है।
ए.टी.एस ये भी पता कर रही हैं सीमा पार पाकिस्तान से किन तस्करों ने ये हथियार यहां भिजवाये। भारत में उनके तार किस किस से जुड़े हैं ए.टी.एस ने अब तक हथियारों की खेप में कुछ भी रिकवरी नहीं हुई हैं हां इन हथियारों के 93 कारटिज जरूर बरामद हुवे है।

बाड़मेर एसीबी ने तीन प्रकरण किये दर्ज

बाड़मेर एसीबी ने तीन प्रकरण किये दर्ज


---------
बाड़मेर - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगरपरिषद की पूर्व सभापति उषा जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया
ऋषभ रिसोर्ट की जमीन प्रकरण में पद के दुरूपयोग का मामला
कई अधिकारीयों और कार्मिको के खिलाफ भी मामला दर्ज
---+++-+-
नगरपरिषद के द्वारा विद्युत उपकरण खरीद घोटाले का मामला एसीबी ने किया दर्ज
टेंडर में विद्युत उपकरण खरीद सरकारी रेट से कई गुना दी गई
जांच में धांधली की पुष्टि होने पर तत्कालीन आयुक्त समेत कार्मिको के खिलाफ मामला दर्ज
+-----+-----
चोहटन उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम कार्यालय के रीडर जुगता राम द्वारा स्थगन आदेश के एवज में रिश्वत माँगने का मामला
वकील मंगलाराम खिलेरी से रिश्वत मांगने का मामला
एसीबी की मौजूदगी का अंदेशा होने पर रीडर ने नहीं ली रिश्वत
उपखण्ड अधिकारी ने बाद में स्थगन आदेश के प्रार्थना पत्र को किया था ख़ारिज
एसीबी ने रिश्वत मांगने का सत्यापन होने के बाद मामला किया दर्ज जाँच शुरू

सोमवार, 22 दिसंबर 2014

अब खुद बना सकते हैं अपना मनपसंद मोबाइल नंबर

अब खुद बना सकते हैं अपना मनपसंद मोबाइल नंबर

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा देने वाली प्रमुख निजी कंपनी टाटा डोकोमो ने मनपसंद मोबाइल नंबर की चाह रखने वाले लोगों के लिए नई सेवा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक अपनी पसंद के 10 अंकों का नंबर खुद बना सकते हैं।

कंपनी के ब्रांडेड रिटेल प्रमुख संदीप सिंघल ने क हा कि "इट्स माई लाइफ, इट्स माई नंबर" टैगलाइन के साथ शुरू की गई इस सेवा के तहत ग्राहकों को अपना मनपसंद मोबाइल नंबर प्राप्त करने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। यह सुविधा कंपनी के सभी ब्रांड स्टोर पर उपलबध हैं।
tata docomo presents its my life its my number

उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत स्टोर के कंप्यूटर में ग्राहकों के अपना नाम लिखने से वह इसे अंकों में बदल देगा। इसके बाद उनके पास मोबाइल नंबर के कई विकल्प होंगे और वह उससे अपने पसंद का नंबर चुन सकते हैं।

ग्राहकों के एक से नौ के बीच को कोई भी अंक टाइप करने से कम्प्यूटर के स्क्रीन पर उस अंक से मिलते जुलते उपलब्ध नंबर दिखेंगे और ग्राहक उनमें से अपनी पसंद का नंबर चयन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसी खास नंबर को प्राप्त करने की अगर होड़ मची हो तो कम्प्यूटर उसके अंतिम पांच अंकों को प्रदर्शित करेगा।

सिंघल ने कहा कि यह दूरसंचार उद्योग की यह पहली और नई सेवा तथा हम इसे मौजूदा और नए ग्राहकों के बीच पेश करने को लेकर क ाफी उत्साहित हैं।

बालोतरा गायो को दौ सौ एक किलो हलवा खिलाया

बालोतरा गायो को दौ सौ एक किलो हलवा खिलाया 

बालोतरा। गौ रक्षक मित्र मंडल द्वारा अमावस्या सोमवार को भरडकोड़ स्थित गौशाला में 201 किलों हलवा खिलाया गया। गौरक्षक मित्र मंडल अध्यक्ष घेवरचंद सुंदेशा ने बताया कि अमावस्या के शुभ दिन पर समाजसेवी ओमप्रकाश परिहार एवं मंडल के कार्यकर्ताओं की ओर से गौवंश के लिए जमकर दान पुण्य किया गया और गायों के लिए 201 किलों दाल व देशी घी का हलवा बनाकर भरडकोट स्थित गौशाला में गायों को खिलाया गया। प्रवक्ता राजू गहलोत ने बताया कि इस दौरान पूरी गौशाला की कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ सफाई की और गौवंश के लिए पीने के शुद्ध पेयजल व हरे चारे की भी व्यवस्था करवाई गई। इस दौरान मंडल की ओर गौवंश के लिए नया टीनशैड लगाया गया। इस अवसर पर दिनेश कच्छवाह,तनसुखदास वैष्णव,गौतम गहलोत,भगाराम सैन,नरेंद्रसिंह कालूड़ी,धीरज,अर्जुन,सुरेश,अजय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
 

बालोतरा रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा

बालोतरा  रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा

बालोतरा। नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त राजपुरोहित ने शहर के नशा मुक्ति केंद्र परिवहन कार्यालय के पास, मदन एण्ड कंपनी के सामने पुराना चुंगी कार्यालय के पास, पुराना बस स्टैंड व छत्रियों का मोर्चा पुरानी चुंगी नाका भवन के पास संचालित हो रहे रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में आने वाले व्यक्तियों तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। राजपुरोहित ने आम नागरिकों से अपील की है कि रात्रि के समय शहर में ठंड से ठिठुरते, खुले में सोये भिखारियों, घुमंतु व्यक्तियों को नजदीक के रैन बसेरे में पहुंचाने में सहयोग करने का आह्वान किया है।

बालोतरा राधा-कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां

बालोतरा  राधा-कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां


बालोतरा। शहर के गायत्री चैक में स्थित घांची समाज भवन के सामने नव निर्मित राधा-कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। संयोजक शंकरलाल घांची ने बताया कि 7 जनवरी को राधा कृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। घांची समाज भवन में 29 दिसम्बर से 5 जनवरी तक प्रतिदिन मद् भागवत कथा का आयोजन होगा। कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा। आयोजक साध्वी कमला बाई की प्रेरणा से तथा स्वामी रामस्वरूप शास्त्री सहित संत महात्माओं के पावन सान्निध्य में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी, सभापति रतन खत्री सहित कई जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

बालोतरा ब्राह्मण समुदाय को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग

बालोतरा ब्राह्मण समुदाय को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग


बालोतरा। सर्व ब्राह्मण एकता मंच, राजस्थान ब्राह्मण महासभा व परशुराम सेना के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार को राज्य की जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी को सीएम के नाम ज्ञापन देकर ब्राह्मण समुदाय को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की गई। सर्व ब्राह्मण एकता मंच के संभागीय अध्यक्ष देरामसिंह राजपुरोहित, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनूप शर्मा व परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोविंदसिंह राजपुरोहित, संरक्षक भवानी शंकर गौड़, प्रांतीय उपाध्यक्ष सियाराम शर्मा, संभागीय प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार दवे, बजरंग पालीवाल आदि ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि ब्राह्मण समुदाय आरक्षण के अभाव में वर्तमान समय में हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है। समाज के सैकड़ों युवा बेरोजगारी का दंश भोग रहे है। सवर्ण जातियों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण देकर समाज को मुख्य धारा से जोड़ें। इस मौके पर पुरूषोतम व्यास, सत्यनारायण, नरेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, चंद्रप्रकाश व्यास सहित कई लोग उपस्थित थे।

बालोतरा सेफ्टी टेंक में गिरने सेदो की मौत

बालोतरा सेफ्टी टेंक में गिरने सेदो  की मौत 


ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण में स्थित एक टेक्सटाईल यूनिट में सोमवार की शाम को साफ-सफाई के दौरान केमिकल सेफ्टीक टैंक में गिरने से एक टेक्नीशियन व एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण में स्थित मिलन मिल्स नाम की टेक्सटाईल यूनिट में लगे हुए ईटीपी प्लांट की साफ-सफाई का काम चल रहा था। ईटीपी प्लांट की मेटेंनेश का काम करने वाली कंपनी जीरो डिस्चार्ज टेक्नोलॉजी के कार्मिक अपने श्रमिक के साथ ईटीपी प्लांट के ओवर हेड सेफ्टीक टैंक की सफाई कर रहे थे। इस दौरान गैस रिसाव होने से टैंक के ऊपर खड़े श्रमिक व टेक्नीशियन दोनों बेहोश कर होकर टैंक में गिर गये। हादसे की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य श्रमिक ईटीपी प्लांट के ऊपर पहुंचे और सेफ्टीक टैंक को तुरंत खाली करवाकर दोनों को बाहर निकाला। लेकिन इस दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे में मनोज पाल पुत्र तेजसिंहपाल उम्र करीब 20-21 वर्ष जाति रबारी निवासी उरई जिला जालोन (उत्तरप्रदेश) व कंपनी के टेक्नीशियन एलेंगोवन पुत्र मुरईमथन निवासी वनदाण्डी जिला तंजाबूर (केरल) उम्र करीब 32 वर्ष की मौत हो गई। इस दौरान मृतक मनोजपाल का भाई व रिश्तेदार फैक्ट्री पहुंच गये। हादसे को देखकर उनकी भी तबीयत बिगड़ गई। जिन्हे नाहटा अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई मय पुलिस जाब्ता नाहटा अस्पताल पहुंचा। वहीं बालोतरा उपखण्ड प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
 

बाड़मेर उर्सए बुखारी सेलाउ में 28 कोपीर अमीन मिया आयेंगे

बाड़मेर उर्सए बुखारी सेलाउ में 28 को पीर अमीन मिया आयेंगे

बाड़मेर 22 दिसम्बर। पीर सैय्द हाजी आलीशाह बुखारी का 147 वां उर्स व पीर सैय्द कबीर अहमद शाह का पहला उर्स व दारूल उल्लूम अनवारे मुस्तफा का सालाना जलसा 28 दिसम्बर को सेलाउ में बडी अकीदत एतराम के साथ मनाया जावेगा। दरगाह कमेटी के सदर पीर सैयद नूरूल्लाह शाह बुखारी ने बताया कि इस उर्स में राजस्थान भर से जायरिन आते हैं। बाद नमाज ए ईशा बच्चो के कम्पीटेशन प्रोग्राम व तकरीर होगी। जलसे में खुशुशी वक्ता अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रोफेसर पीर सैयद आमिन मिया मारहरा शरीफ यूपी से तशरीफ लायेंगे। जलसे में मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खां पीर सैयद ताहेर मिया, आनंद गुजरात, मौलाना रूहुल अमीन बरकाती जबलपुर, मौलाना सोहेब अली लूणी शरीफ कच्छ, शायर ए इस्लाम कारी ताबिश बोकारबी झारखण्ड सहित कई उल्लमा किराम के नूरानी बयानात होंगे।

राजपूती संस्कृति के महान संस्कृति हे-चूली

राजपूती संस्कृति के महान संस्कृति हे-चूली

बाड़मेर !श्री क्षत्रिय युवक संघ का स्थापना दिवस स्थानीय मल्लिनाथ छात्रावास स्टेशन रोड, बाड़मेर में मनाया ! देश प्रदेश की विभिन्न संस्कृति में राजपूती संस्कृति महान संस्कृति है! राजपूत अपने लिए नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व कल्याण के लिए जीता हे! यह बात क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना दिवस पर समाजसेवी कमलसिंह चूली ने कही ! चूली ने इतिहास व मुगलकाल का भी वर्णन किया ! संघ के मिडिया प्रभारी नागसिंह देवका ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ ! ध्वजारोहण के साथ सहगीत हुआ ! सहगीत प्रेमसिंह लबराउ द्वारा किया गया ! नववर्ष सन्देश का प्रेमसिंह भियाड़ द्वारा वाचन किया गया ! कार्यक्रम में कमलसिंह चूली, सांगसिंह लुणु,रामसिंह उण्डखा,शेरसिंह भुरटिया, रामसिंह माडपुरा,देवीसिंहमाडपुरा, प्रेमसिंह रानीगाँव, बाबूसिंह सरली सहित कई वरिष्ठ स्वंयसेवक मौजूद रहे ! कार्यक्रम का संचालन महिपालसिंह चूली द्वारा किया गया !

पारलू। दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से सोने की कंठी लूटी

पारलू। दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से सोने की कंठी लूटी

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी
समदड़ी। पारलू गाँव लुटेरे फिर बेलगाम होते जा रहे हैं। सोमवार को दिनदहाड़े दो नकाब पोस दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला के गले से कंठी छीन ली। जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर दो नकाब पोस व्यक्ति पानी पिने के बहाने घर में घुसकर महिला को अकेला देखकर महिला के गले में पहनी हुई कंठी को छीनने की कोशिश करने लगे महिला ने विरोध किया तो उसे महिला के साथ धका -मुकी कर सोने की कंठी लेकर बदमाश फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ।