सोमवार, 22 दिसंबर 2014

राजपूती संस्कृति के महान संस्कृति हे-चूली

राजपूती संस्कृति के महान संस्कृति हे-चूली

बाड़मेर !श्री क्षत्रिय युवक संघ का स्थापना दिवस स्थानीय मल्लिनाथ छात्रावास स्टेशन रोड, बाड़मेर में मनाया ! देश प्रदेश की विभिन्न संस्कृति में राजपूती संस्कृति महान संस्कृति है! राजपूत अपने लिए नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व कल्याण के लिए जीता हे! यह बात क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना दिवस पर समाजसेवी कमलसिंह चूली ने कही ! चूली ने इतिहास व मुगलकाल का भी वर्णन किया ! संघ के मिडिया प्रभारी नागसिंह देवका ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ ! ध्वजारोहण के साथ सहगीत हुआ ! सहगीत प्रेमसिंह लबराउ द्वारा किया गया ! नववर्ष सन्देश का प्रेमसिंह भियाड़ द्वारा वाचन किया गया ! कार्यक्रम में कमलसिंह चूली, सांगसिंह लुणु,रामसिंह उण्डखा,शेरसिंह भुरटिया, रामसिंह माडपुरा,देवीसिंहमाडपुरा, प्रेमसिंह रानीगाँव, बाबूसिंह सरली सहित कई वरिष्ठ स्वंयसेवक मौजूद रहे ! कार्यक्रम का संचालन महिपालसिंह चूली द्वारा किया गया !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें