बालोतरा राधा-कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां
बालोतरा। शहर के गायत्री चैक में स्थित घांची समाज भवन के सामने नव निर्मित राधा-कृष्ण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। संयोजक शंकरलाल घांची ने बताया कि 7 जनवरी को राधा कृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। घांची समाज भवन में 29 दिसम्बर से 5 जनवरी तक प्रतिदिन मद् भागवत कथा का आयोजन होगा। कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा। आयोजक साध्वी कमला बाई की प्रेरणा से तथा स्वामी रामस्वरूप शास्त्री सहित संत महात्माओं के पावन सान्निध्य में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी, सभापति रतन खत्री सहित कई जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें