अब खुद बना सकते हैं अपना मनपसंद मोबाइल नंबर
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा देने वाली प्रमुख निजी कंपनी टाटा डोकोमो ने मनपसंद मोबाइल नंबर की चाह रखने वाले लोगों के लिए नई सेवा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक अपनी पसंद के 10 अंकों का नंबर खुद बना सकते हैं।
कंपनी के ब्रांडेड रिटेल प्रमुख संदीप सिंघल ने क हा कि "इट्स माई लाइफ, इट्स माई नंबर" टैगलाइन के साथ शुरू की गई इस सेवा के तहत ग्राहकों को अपना मनपसंद मोबाइल नंबर प्राप्त करने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। यह सुविधा कंपनी के सभी ब्रांड स्टोर पर उपलबध हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत स्टोर के कंप्यूटर में ग्राहकों के अपना नाम लिखने से वह इसे अंकों में बदल देगा। इसके बाद उनके पास मोबाइल नंबर के कई विकल्प होंगे और वह उससे अपने पसंद का नंबर चुन सकते हैं।
ग्राहकों के एक से नौ के बीच को कोई भी अंक टाइप करने से कम्प्यूटर के स्क्रीन पर उस अंक से मिलते जुलते उपलब्ध नंबर दिखेंगे और ग्राहक उनमें से अपनी पसंद का नंबर चयन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी खास नंबर को प्राप्त करने की अगर होड़ मची हो तो कम्प्यूटर उसके अंतिम पांच अंकों को प्रदर्शित करेगा।
सिंघल ने कहा कि यह दूरसंचार उद्योग की यह पहली और नई सेवा तथा हम इसे मौजूदा और नए ग्राहकों के बीच पेश करने को लेकर क ाफी उत्साहित हैं।
कंपनी के ब्रांडेड रिटेल प्रमुख संदीप सिंघल ने क हा कि "इट्स माई लाइफ, इट्स माई नंबर" टैगलाइन के साथ शुरू की गई इस सेवा के तहत ग्राहकों को अपना मनपसंद मोबाइल नंबर प्राप्त करने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। यह सुविधा कंपनी के सभी ब्रांड स्टोर पर उपलबध हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत स्टोर के कंप्यूटर में ग्राहकों के अपना नाम लिखने से वह इसे अंकों में बदल देगा। इसके बाद उनके पास मोबाइल नंबर के कई विकल्प होंगे और वह उससे अपने पसंद का नंबर चुन सकते हैं।
ग्राहकों के एक से नौ के बीच को कोई भी अंक टाइप करने से कम्प्यूटर के स्क्रीन पर उस अंक से मिलते जुलते उपलब्ध नंबर दिखेंगे और ग्राहक उनमें से अपनी पसंद का नंबर चयन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी खास नंबर को प्राप्त करने की अगर होड़ मची हो तो कम्प्यूटर उसके अंतिम पांच अंकों को प्रदर्शित करेगा।
सिंघल ने कहा कि यह दूरसंचार उद्योग की यह पहली और नई सेवा तथा हम इसे मौजूदा और नए ग्राहकों के बीच पेश करने को लेकर क ाफी उत्साहित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें