सोमवार, 22 दिसंबर 2014

बाड़मेर उर्सए बुखारी सेलाउ में 28 कोपीर अमीन मिया आयेंगे

बाड़मेर उर्सए बुखारी सेलाउ में 28 को पीर अमीन मिया आयेंगे

बाड़मेर 22 दिसम्बर। पीर सैय्द हाजी आलीशाह बुखारी का 147 वां उर्स व पीर सैय्द कबीर अहमद शाह का पहला उर्स व दारूल उल्लूम अनवारे मुस्तफा का सालाना जलसा 28 दिसम्बर को सेलाउ में बडी अकीदत एतराम के साथ मनाया जावेगा। दरगाह कमेटी के सदर पीर सैयद नूरूल्लाह शाह बुखारी ने बताया कि इस उर्स में राजस्थान भर से जायरिन आते हैं। बाद नमाज ए ईशा बच्चो के कम्पीटेशन प्रोग्राम व तकरीर होगी। जलसे में खुशुशी वक्ता अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रोफेसर पीर सैयद आमिन मिया मारहरा शरीफ यूपी से तशरीफ लायेंगे। जलसे में मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खां पीर सैयद ताहेर मिया, आनंद गुजरात, मौलाना रूहुल अमीन बरकाती जबलपुर, मौलाना सोहेब अली लूणी शरीफ कच्छ, शायर ए इस्लाम कारी ताबिश बोकारबी झारखण्ड सहित कई उल्लमा किराम के नूरानी बयानात होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें