सोमवार, 22 दिसंबर 2014

बालोतरा ब्राह्मण समुदाय को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग

बालोतरा ब्राह्मण समुदाय को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग


बालोतरा। सर्व ब्राह्मण एकता मंच, राजस्थान ब्राह्मण महासभा व परशुराम सेना के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार को राज्य की जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी को सीएम के नाम ज्ञापन देकर ब्राह्मण समुदाय को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की गई। सर्व ब्राह्मण एकता मंच के संभागीय अध्यक्ष देरामसिंह राजपुरोहित, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनूप शर्मा व परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोविंदसिंह राजपुरोहित, संरक्षक भवानी शंकर गौड़, प्रांतीय उपाध्यक्ष सियाराम शर्मा, संभागीय प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार दवे, बजरंग पालीवाल आदि ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि ब्राह्मण समुदाय आरक्षण के अभाव में वर्तमान समय में हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है। समाज के सैकड़ों युवा बेरोजगारी का दंश भोग रहे है। सवर्ण जातियों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण देकर समाज को मुख्य धारा से जोड़ें। इस मौके पर पुरूषोतम व्यास, सत्यनारायण, नरेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, चंद्रप्रकाश व्यास सहित कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें