सोमवार, 22 दिसंबर 2014

पारलू। दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से सोने की कंठी लूटी

पारलू। दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से सोने की कंठी लूटी

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी
समदड़ी। पारलू गाँव लुटेरे फिर बेलगाम होते जा रहे हैं। सोमवार को दिनदहाड़े दो नकाब पोस दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला के गले से कंठी छीन ली। जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर दो नकाब पोस व्यक्ति पानी पिने के बहाने घर में घुसकर महिला को अकेला देखकर महिला के गले में पहनी हुई कंठी को छीनने की कोशिश करने लगे महिला ने विरोध किया तो उसे महिला के साथ धका -मुकी कर सोने की कंठी लेकर बदमाश फरार हो गए। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ। 








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें