मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

शव मिलने की सूचना ने पुलिस को दौड़ाया

शव मिलने की सूचना ने पुलिस को दौड़ाया

बीकानेर. एक जने का शव मिलने की सूचना ने पुलिस में सोमवार दोपहर खलबली मचा दी। बाद में पता चला कि यह शव आदमी का नहीं बल्कि कुत्ते का था। पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिलते ही फोन घनघनाने लगे। बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त पुलिस टीम लेकर बताई जगह पहुंचे लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। गांधीनगर के एक मकान से किसी ने सूचना दी कि एक जने का शव पड़ा है। 

fack info of dead body

पुलिस को वहां देख भीड़ जमा हो गई।फिर पता चला कि कुत्ता मरा हुआ है और कोई उठाने नहीं आया है।पुलिस ने इस हरकत को गंभीरता से लिया है और नियंत्रण कक्ष को झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।रोजनामचे में रपट डाल दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें