मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

बाड़मेर। आचार्य कलाप्रभ सागर का जन्मदिन मनाया

बाड़मेर। आचार्य कलाप्रभ सागर का जन्मदिन मनाया

कपिल मालू / बाड़मेर 

बाडमेर 22 दिसम्बर। अचलगच्छाधिपति प.पू. आचार्य कलाप्रभ सागर म.सा. का 62वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री अचलगच्छ जैन संघ व अचलगच्छ युवक परिषद के तत्वाधान में जीवदया का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अचलगच्छ युवक परिषद के अध्यक्ष रत्नेष श्रीश्रीमाल ने बताया कि आचार्य म.सा. के 62वें जन्मदिन के दौरान गोपाल गौषाला,श्मशान घाट गौषाला में गायो के लिए पशु आहार,गुड.,हरा चारा, युवक परिषद व अचलगच्छ संघ द्वारा गायों को दिया गया। 


इसके बाद मे साधना भवन मे आकर सभी ने खुशी जाहिर की। इस कार्यक्रम के दौरान अचलगच्छ जैन श्री संघ के अध्यक्ष बच्छराज वडेरा,वेदमल बोहरा,मानमल वडेरा,जेठमल वडेरा,अषोक सिंघवी (लंगर),महेष सिंघवी,वरूण वडेरा,संजय बोहरा पापड आदि कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें