सोमवार, 22 दिसंबर 2014

बालोतरा सेफ्टी टेंक में गिरने सेदो की मौत

बालोतरा सेफ्टी टेंक में गिरने सेदो  की मौत 


ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा। औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण में स्थित एक टेक्सटाईल यूनिट में सोमवार की शाम को साफ-सफाई के दौरान केमिकल सेफ्टीक टैंक में गिरने से एक टेक्नीशियन व एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण में स्थित मिलन मिल्स नाम की टेक्सटाईल यूनिट में लगे हुए ईटीपी प्लांट की साफ-सफाई का काम चल रहा था। ईटीपी प्लांट की मेटेंनेश का काम करने वाली कंपनी जीरो डिस्चार्ज टेक्नोलॉजी के कार्मिक अपने श्रमिक के साथ ईटीपी प्लांट के ओवर हेड सेफ्टीक टैंक की सफाई कर रहे थे। इस दौरान गैस रिसाव होने से टैंक के ऊपर खड़े श्रमिक व टेक्नीशियन दोनों बेहोश कर होकर टैंक में गिर गये। हादसे की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य श्रमिक ईटीपी प्लांट के ऊपर पहुंचे और सेफ्टीक टैंक को तुरंत खाली करवाकर दोनों को बाहर निकाला। लेकिन इस दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे में मनोज पाल पुत्र तेजसिंहपाल उम्र करीब 20-21 वर्ष जाति रबारी निवासी उरई जिला जालोन (उत्तरप्रदेश) व कंपनी के टेक्नीशियन एलेंगोवन पुत्र मुरईमथन निवासी वनदाण्डी जिला तंजाबूर (केरल) उम्र करीब 32 वर्ष की मौत हो गई। इस दौरान मृतक मनोजपाल का भाई व रिश्तेदार फैक्ट्री पहुंच गये। हादसे को देखकर उनकी भी तबीयत बिगड़ गई। जिन्हे नाहटा अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई मय पुलिस जाब्ता नाहटा अस्पताल पहुंचा। वहीं बालोतरा उपखण्ड प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें